राजस्थान श्रमिक कार्ड कैसे बनाए – Rajasthan Shrmik Card Registration Form

राजस्थान श्रमिक कार्ड आवेदन फॉर्म, Shrmik Card Registration Rajasthan, राजस्थान श्रमिक कार्ड कैसे बनाए, Rajasthan Shrmik Card ke Fayde, श्रमिक कार्ड पंजीयन फॉर्म, Shrmik Card Application Form Rajasthan, LDMS Rajasthan, BOCW Shrmik Apply, श्रमिक कार्ड आवेदन फॉर्म राजस्थान, | LDMS Department Rajasthan Form, राजस्थान श्रमिक कार्ड आवेदन स्टेटस कैसे देखे,

राजस्थान श्रमिक कार्ड आवेदन फॉर्म, Shrmik Card Registration Rajasthan, राजस्थान श्रमिक कार्ड कैसे बनाए, Rajasthan Shrmik Card ke Fayde, श्रमिक कार्ड पंजीयन फॉर्म, Shrmik Card Application Form Rajasthan, LDMS Rajasthan, BOCW Shrmik Apply, श्रमिक कार्ड आवेदन फॉर्म राजस्थान, | LDMS Department Rajasthan Form, राजस्थान श्रमिक कार्ड आवेदन स्टेटस कैसे देखे,

श्रमिक कार्ड राजस्थान 2022 – Rajasthan LDMS Shrmik Card

Shrmik Card (LDMS) – राजस्थान के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदुर अपना श्रमिक कार्ड बना सकते है Shrmik Card (LDMS) यानी Labour Department Management System द्वारा चलाई गई योजना जो BOCW Rajasthan के अंतरगत आती है अगर आप या आपके परिवार में कोई भी श्रमिक मजदुर असंगठित क्षेत्र में काम करता है तो श्रमिक कार्ड बना सकता है आज इस पोस्ट में हम आपको बताएगे कि असंगठित क्षेत्र में काम कराने वाले मजदुर कोनसे होते है व कैसे श्रमिक कार्ड आवेदन फॉर्म राजस्थान श्रमिक डायरी बना सकते है क्या लाभ मिलता है श्रमिक कार्ड से व पात्रता , दस्तावेज आदि सम्पूर्ण जानकारी जिसमे राजस्थान श्रमिक कार्ड कैसे बनाए से लेकर प्रिंट तक की जानकारी सामिल है

Building and Other Construction Worker (BOCW) भवन निर्माण सड़क निर्माण आदि कार्य करने वाले श्रमिक अपना श्रम कार्ड बनवा सकते है राजस्थान LDMS department द्वारा श्रमिको को रजिस्ट्रेशन करने कि सुविधा पेमेंट डॉक्यूमेंट डाउनलोड आदि कि सुविधा SSO पोर्टल राजस्थान पर दी गई है जहा से श्रमिक अपना श्रमिक कार्ड पंजीयन कर सकते है श्रमिक कार्ड डाउनलोड प्रिंट कर सकते है साथ में श्रमिक कार्ड नवीनीकरण कर सकते है

राजस्थान श्रमिक कार्ड क्या है – What is a shrmik card

Rajasthan Shrmik Card – मजदूरो को उनका हक़ दिलाने के लिए एक विभाग काम करता है जिसे कहते है श्रमिक विभाग या LDMS ये विभाग श्रमिको के लिए अनेक योजना का राज्य सरकार के अनुसार संचालन करता है जिनका लाभ श्रमिक पंजीयन को दिया जाता है जिनके पास श्रमिक पंजीयन कार्ड यानी श्रमिक कार्ड है उन्हें श्रमिक योजनाओ का लाभ मिलता है एसे मजदुर जो असंगठित क्षेत्र में काम करते है वो ऑनलाइन आवेदन कर श्रमिक पंजीयन करवा सकते है इसके लिए कुछ पात्रता को पूरा करना होता है व कुछ दस्तावेज कि आवश्यकता होती है जिनकी जानकारी यहा आपको मिल जायगी

अगर आपके पास श्रमिक कार्ड है तो आपको राजस्थान श्रमिक विभाग कि कई योजनाओ का लाभ ले सकते है जैसे – श्रमिक शुल्भ आवास योजना, प्रसूति सहायता योजना, कोशल विकास योजना, शुभ शक्ति योजना,टूलकिट योजना आदि जैसे अन्य कई योजना का लाभ ले सकते है 

Data Of Rajasthan Shrmik Card

Name Detail
योजना का नाम राजस्थान श्रमिक कार्ड
विभाग LDMS Labour Department
उदेश्य असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो को विभिन योजनाओ के माध्यम से लाभ प्रदान करना है व श्रमिको को विभाग में पंजीकर्त करना
योजना कब शरू 1996
किसने शुरू की केंद्र अधिनियम व राज्य सरकार द्वारा
योजना का लाभ श्रमिको को विभिन्न सरकारी योजनाओ का लाभ
पात्रता राजस्थान का कोई भी मजदुर जो असंगठित क्षेत्र में काम करता है
जिन श्रमिको को मासिक आय 15000 रु तक या कम है
राजस्थान के मूल निवासी है
दस्तावेज आधार कार्ड, बैंक खाता, पहचान पत्र, मोबाइल नंबर ,
आवेदन फीस 120/- रु
आवेदन शुरू योजना के साथ
आवेदन कि लास्ट तारीख लागु नहीं है
ऑफलाइन आवेदन उपलब्ध है eMitra के माध्यम से
ऑनलाइन आवेदन SSO के माध्यम से LDMS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है
योजना लाभार्थी सूचि जन सूचना पोर्टल पर उपलब्ध है
आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है
Notification Check Now
Official Website https://labour.rajasthan.gov.in/
Apply guideline Check Now PDF
Helpline No. 0141-2222961/0141-2222861/0141-2220334
Contact us LDMS HELP DESK No.- 0141-2450793
Ad

ई श्रम कार्ड राजस्थान – Rajasthan e Shram Card

केंद्र सरकार द्वारा अस्थाई नौकरी करने वाले वाले श्रमिको मजदूरो बेरोजगारों के लिए शुरू कि गई योजना ई श्रम कार्ड योजना e Shram Card Yojana Rajasthan का मुख्य उद्देश्य श्रमिको का डाटा एकत्रित कर उन्हें समय समय पर लाभ प्रदान करना आपदा के समय में ई श्रम पंजीयन करता को आर्थिक मदद करना आदि उद्देश्य से ई श्रम कार्ड योजना शुरू कि गई है e Shram Card केंद्र सरकार द्वारा शुरू कि गई योजना है इसमें श्रमिको के लिए रोजगार आदि कि सुविधा भी कि गई है |

  • ई श्रम कार्ड 16 से 59 वर्ष के आवेदन इ श्रम कार्ड बनवा सकते है
  • ई श्रम कार्ड ऑनलाइन eshram.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है
  • श्रमिक फ्री में ई श्रम कार्ड बनवा सकते है
  • आधार कार्ड मोबाइल नंबर और बैंक खाता पास टी दस्तावेक के जरीय ई श्रम कार्ड बना सकते है
  • ई श्रम कार्ड पोर्टल मोबाइल नंबर व आधार कार्ड से लॉग इन होता है

Highlight – राजस्थान श्रमिक कार्ड कैसे बनाए

योजना का नाम राजस्थान श्रमिक कार्ड कैसे बनाए
लोकेशन राजस्थान
योजना टाइप मुख्यमंत्री योजना
उद्देश्य श्रमिको के उथान व आर्थिक स्थिति को मजबूत करना
विभाग Building And Other Contraction Worker
आवेदन प्रोसेस ऑनलाइन / SOO (Emitra)
आवेदन फीस 120रु /-
दस्तावेज आधार कार्ड , बैंक खाता पास बुक , पासपोर्ट साइज़ फोटो, राशन कार्ड , मोबाइल नंबर , (आवेदन फॉर्म भरा हुआ )
पात्रता असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी मजदुर
योजना का लाभ श्रमिक शुल्भ आवास योजना, प्रसूति सहायता योजना, कोशल विकास योजना, शुभ क्षति योजना,टूलकिट, छात्र वर्ती आदि श्रमिको का आर्थिक और सामाजिक विकास
इस पोस्ट में आवेदन फॉर्म , पात्रता , दस्तावेज , लाभ , हेल्पलाइन नंबर आदि अन्य
ऑफिसियल वेबसाइट https://labour.rajasthan.gov.in/
Apply Portel SSO Portel

राजस्थान श्रमिक कार्ड कोन से मजदुर बना सकते है

राजस्थान श्रमिक कार्ड Rajasthan LDMS Shrmik Card – एसे मजदुर (श्रमिक) जो असंगठित क्षेत्र में काम करते है अपन श्रमिक पंजीयन ऑनलाइन कर सकते है अगर आपको नहीं पता कि असंगठित क्षेत्र में आने वाले श्रमिक कोन कोन से होते है तो यहा पढ़े यहा आपको निम्न श्रेणी दी गई है असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो कि

  • कारपेंटर
  • वेल्डर
  • इलेक्ट्रोनिक मिस्त्री
  • भवन निर्माण मिस्त्री
  • लोहार 
  • सीमेंट पत्थर ढोने वाले श्रमिक
  • कुआ खोदने वाले
  • सड़क निर्माण करने वाले
  • हतोड़ा चलाने वाले 
  • पुताई करने वाले
  • बिल्डिंग का काम करने वाले
  • इट भट्टो पर काम करने वाले
  • राज मिस्त्री
  • मोजोक पोलिस
  • चुना बनाने वाले
  • छप्पर छाने वाले 
  • बाँध प्रबन्धन वाले मजदूर
  • सड़क निर्माण श्रमिक आदि
  • मनरेगा मजदुर भी असंगठित क्षेत्र में आते है जो अपना श्रमिक पंजीयन करवा सकते है

राजस्थान श्रमिक कार्ड के फायदे ~ Shrmik Panjiyan Rajasthan Benefites

Rajasthan Shrmik Card के पंजीयन के कई लाभ मिलते है जिनके बारे में आप यहा एक एक करके पढ़ सकते है यहा हम निम्न मुख्य श्रमिक लाभ बता रहे है जो आप पढ़ सकते है श्रमिक कार्ड राजस्थान से इन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ मिलते है

  • श्रमिक शुल्भ आवास योजना – श्रमिक शुल्भ आवास योजना पंजीक्रत श्रमिक को इस योजना में घर बनाने के लिए 1.50 लाख रु दीए जाते है जिन श्रमिको के पास 6 महीने पुराना श्रमिक कार्ड है वे श्रमिक इस योजना का लाभ ले सकते है
  • शुभ शक्ति योजना श्रमिक – शुभ शक्ति योजना श्रमिक- राजस्थान श्रमिक योजना शुभशक्ति जिसमे श्रमिक कार्ड धारी मजदुर कि दो पुत्रियों के विवाह तक 55 -55 हजार रु दी जाते है इसमें पुत्री कि कम से कम 8वी कक्षा तक पढ़ी हो और पुत्रीयो कि शादी 18 वर्ष से पहले नहीं होनी चाहिय
  • श्रमिक कोशल विकास योजना – श्रमिक कोशल विकास योजना- इस योजना श्रमिक के दो बच्चो को कक्षा 5 से लेकर डिग्री डिप्लोमा तक हर वर्ष छात्रवर्षी दी जाती है इस छात्रवर्ती योजना के लिए हर वर्ष आवेदन करना होती है
  • प्रसूति सहायता योजना श्रमिक कार्ड – प्रसूति सहायता योजना श्रमिक कार्ड राजस्थान श्रमिक कार्ड पंजीयन कि पत्नी को या महिला श्रमिक जो भी को दो प्रसव तक इस योजना के तहत 21 -21 हजार रु सहायता दी जाती है
  • टूलकिट योजना राजस्थानटूलकिट योजना राजस्थान– इस योजना में मजदूरी में काम आने वाले उपकरण के लिए इस योजना में 2000रु कि सहायता दी जाती है
  • सिलिकोस पीड़ित – सिलिकोस पीड़ित लोगो को इस योजना के तहत फ्री इलाज कि सुविधा व पेंशन आदि कि सुविधा दी जाती है अन्य – इनके अलावा भी कई बोम योजना है जिनका लाभ इस योजना में पंजीकर्त श्रमिको को फ्री में दिया जाता है

राजस्थान श्रमिक कार्ड पात्रता –

राजस्थान श्रमिक कार्ड कैसे बनाए के लिए आवश्यक पात्रता यानी कैसे व कोन से मजदुर इस योजना के लिए पंजीयन कर सकते है या निम्न पात्रता पढ़े

  • श्रमिक कि आयु 18 से 55 वर्ष होनी चाहिय
  • श्रमिक राजस्थान का मूलनिवासी होना चाहिय
  • परिवार कि वार्षिक आय 1.20 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिय
  • श्रमिक असंगठित क्षेत्र में काम करता होना चाहिय और कम से कम 100 दिन पुरे कर लिए हो
  • श्रमिक योजनाओ के लाभ के लिए अलग अलग पात्रता पूरी होनी चाहिय
  • राजस्थान श्रमिक के पास जन आधार कार्ड होना चाहिय
  • इन पत्रताओ को पूरा करने वाला श्रमिक अपना श्रमिक पंजीयन कर सकता है

श्रमिक पंजीयन आवश्यक दस्तावेज –

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • श्रमिक परिवार का जन आधार कार्ड बना होना चाहिय जिसमे श्रमिक का आधार कार्ड जुड़ा होना चाहिय
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता पास बुक
  • श्रमिक का फोटो
  • आय प्रमाणपत्र भरा हुआ आवेदन फॉर्म
  • इन सभी दस्तावेज के साथ श्रमिक अपना श्रमिक पंजीयन कर सकता है ऑनलाइन

राजस्थान श्रमिक कार्ड आवेदन कैसे करे – Shrmik card Registration form

अगर आप अपना श्रमिक पंजीयन करवाना चाहते है तो सबसे पहले आपको SSO ID कि आवश्यकता होगी जिससे आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो इससे पहले आपको एक आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा जो आप SSO पोर्टल से कर सकते है आप निम्न स्टेप को फोलो करे

  • सबसे पहले SSO पोर्टल पर जाए और Login करे अगर आपकी SSO ID नहीं बनी है तो आप स्वय किस तरह बना सकते है
  • अगर SSO ID बनी है तो आपको SSO पोर्टल पर जाना है जो इस तरह का होगा
  • यहा आपको सबसे पहले SSO ID Password डालकर इसे लॉग इन कर लेना है
  • इसके बाद आप आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ऑपन होगा जिसमे राजस्थान कि कई योजना कि वेबसाइट के लिंक होंगे
  • यहा आपको Seach करना है LDMS यहा फिर आप देख सकते है
  • इस इमेज में इस आइकॉन पर आपको क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ऑपन होगा जो यहा देख सकते है

New Shrmik Card Rajasthan

  • यहा आपके सामने कई आप्शन होंगे जो Left Side में देख सकते है
  • श्रमिक कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको BOCW Welfare Board पर क्लीक करना है
  • इसके बाद आपके सामने चार आप्शन होंगे
  • Beneficiary Registration, Beneficiary Renewal, Apply for Scheme, Print Identity Card
  • नया आवेदन करने के लिए आपको Beneficiary Registration पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ऑपन होगा जो इस तरह का होगा
  • ये श्रमिक कार्ड का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म होगा
  • जिसमे आपको सबसे पहले अपने जन आधार संख्या (भामाशाह) संख्या डालनी है
  • इसके बाद आपके सामने सभी मेम्बर के नाम आ जायंगे आपको जिस मेम्बर का आवेदन करना है उसका नाम सेलेक्ट करना होगा
  • जिसके बाद आप आवेदन में मांगी गई अन्य जानकारी सही सही सबमिट करे लास्ट में आपको कुछ दस्तावेज अपलोड करने होते है
  • पहला भरा गया आवेदन फॉर्म , जन आधार कार्ड , बैंक खाता पास बुक , आय प्रमाण पत्र अनके अलावा नए नियमो के अनुसार जो भी लागु हो अन्य दस्ताज अपलोड करे
  • इसके बाद आपको लास्ट में फॉर्म को सबमिट कर देना है जैसे ही आप फॉर्म सबमिट करते है
  • आपको एक रसीद मिलेगी जिसमे श्रमिक कार्ड नंबर या एप्लीकेशन नंबर होंगे
  • आवेदन सबमिट होने के बाद आपकी क्षेत्र के श्रमिक विभाग अधिकारी के पास जायगा
  • और सही पाए जाने पर आवेदन 90 दिनों में अप्प्रूव कर दिया जायगा
  • इसके बाद जब आपका आवेदन अप्प्रूव हो जाता है तो आपको 90 रु का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा
  • जिसके बाद आप अपना आवेदन प्रिंट कर पायंगे प्रिंट व आवेदन स्थिति कैसे चेक की जाती है लास्ट तक पढ़े –

Rajasthan श्रमिक कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस कैसे देखे

आवेदन करने के बाद आप कभी भी अपने आवेदन का स्टेटस चेक करना चाहे तो कैसे कर सकते है इसके लिए आपको क्या करना होगा बहुत सरल है आप यहा दिए गए स्टेप को देखे

  • सबसे पहले SSO Login करे जिसके बाद LDMS Search पर Labour Deparment पर जाए
  • यहा आपको आपके द्वारा किए गए आवेदन कि लिस्ट दिखायगा आप एक SSO ID से दो आवेदन कर सकते है
  • आपने जो भी आवेदन किए है उनके आगे Pending लिखा होगा
  • अगर Approv लिखा होगा है तो आपको पेमेंट कर प्रिंट निकल लेना है
  • अगर Reject लिखा है तो आपका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया है आप क्लिक कर जन सकते है कारण क्या है
  • पेंडिंग लिखा है तो आपको इंतजार करना होगा और अगर Back रीजन या पेंडिंग रजन लिखा है तो आपको क्लिक कर देखना होगा |
  • और जो दस्तावेज या समस्या बताई गई है उसे फिर से सुधारना होगा
  • इस तरह आप अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते है ऑनलाइन

श्रमिक कार्ड प्रिंट कैसे करे – Download Shrmik Card Rajasthan

अगर आपके आवेदन के आगे लिखा आ रहा है Approved या पहले से आपका श्रमिक कार्ड बना है और आप फिर से प्रिंट करना चाहते है तो यहा दिए गए स्टेप के जरीय आवेदन प्रिंट कर सकते है

  • सबसे पहले SSO पर जाए और लॉग इन करे जो तरीका ऊपर बताया गया है
  • इसके बाद आपको LDMS वाली वेबसाइट पर जाना है SSO के जरीय
  • जिसके बाद आपके सामने नया पेज ऑपन होगा इस तरह का
  • यहा आपको BOCW Welfare Board पर क्लिक करना है
  • जिसके बाद आपके सामने चार आप्शन होंगे आपको प्रिंट पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद नया पेज ऑपन होगा जो इस तरह का होगा
  • यहा आपको आपने श्रमिक कार्ड/ एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना है जिसके बाद आपको Search पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने आपका श्रमिक कार्ड आ जायगा अगर नया श्रमिक आपने बनाया था और पेमेंट नहीं किया है तो आपको पहले पेमेंट करना होगा
  • अगर पहले से आपने पेमेंट कर दिया था तो आप श्रमिक कार्ड परिणत कर पायंगे इस तरीके से

Shrmik Card Rajasthan

अगर आप अपने नाम से श्रमिक कार्ड सूचि में अपना नाम खोजना चाहते है तो कैसे खोज सकते है इसके लिए आप ये विडियो देखकर बहुत ही आसानी से ऑनलाइन श्रमिक कार्ड सूचि देख सकते है इसके लिए इस विडियो को देखे इसके अलावा आपको बता दे अगर आप राजस्थान सरकारी योजना के विडियो अपने मोबाइल पर पाना चाहते है तो YouTube Channel Subcribe करे

Rajasthan Shrmik Card tollfree Number – श्रमिक कार्ड हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको श्रमिक कार्ड कि एनी जानकारी या सिकायत दर्ज करवानी है तो आप निम्न हेल्पलाइन नंबर पर सम्प्त्क कर सकते है या ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है – Nodal Officer(OIC Website): Sh. Patanjali Bhu
Addl. Labour Commissioner(Headquarter)
Phone: 0141-2450793  
Email: labour[dot]support[at]rajasthan[dot]gov[dot]in
To get more information about Construction Workers Services/Schemes
please contact:- 0141-2222961/0141-2222861/0141-2220334
Toll free number – 1800-1800-999

Leave a Comment