स्किल इंडिया मिशन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, National skill india mission certificate benefits, स्किल इंडिया मिशन, Skill India Mission Contact Number, स्किल इंडिया सर्टिफिकेट डाउनलोड, skill india mission in hindi, स्किल इंडिया रजिस्ट्रेशन, skill india mission upsc, स्किल इंडिया मिशन की शुरुआत, skill india mission registration, स्किल डेवलपमेंट कोर्स लिस्ट, skill india mission target, स्किल इंडिया के लाभ, skill india mission courses list,

National Skill india Mission – स्किल इंडिया मिशन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
भारत सरकार ने युवाओ के कौशल विकास के लिए NSDC योजना शुरू यानी राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन (national skill development mission) इसका मुख्य उद्देश्य देश के निजी क्षेत्र को बढ़ावा देना है वित्त पोषण प्रदान करना स्वदेशी रोजगार शिक्षा रोजगार उद्योग कौशल का उन्नयन और मानकों, पाठ्यक्रम और गुणवत्ता आश्वासन के लिए आवश्यक ढांचे का विकास करना। देश में उद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के साथ साथ कौशल विकास कि ट्रेनिग व वितीय सहायता प्रदान करना जिससे देश में रोजगार व नए नए मोडल्स तैयार हो और एसे उद्योगों पर आर्य करना जिसमे कम लागत में अछि गुणवता मिले |
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे कि स्किल इंडिया मिशन कि सुरुआत देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कि इस मिशन को रास्ट्रीय कोशल विकास मिशन के नाम से भी जाना जाता है इस मिशन कि सुरुआत 15 जुलाई 2020 को कि गई थी इस मिशन के तहत देश में कम पढ़े लिखे बेरोजगार लोगों को उधोगो से सम्बन्धित प्रशिक्षण देकर उन्हें सक्षम बनाना है अगर आप भी इस मिशन से जुड़ना चाहते है तो आइये जानते है इसके आवेदन और इससे होने वाले लाभ के बारे में तथा आवेदन में लगने वाले दस्तावेजों के बारे में विस्तार से
छात्रों के लिए कौशल ऋण
शिक्षा व अपने कौशल विकास के लिए लोन दिया जाता है जो छात्रो को मिलता है स्किल इंडिया प्रोग्राम के तहत अपना ड्रीम स्किल कोर्स शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता की तलाश कर रहे हैं? तब एनएसडीसी की विद्या कौशल ही वह मंच है जिसकी आपको आवश्यकता है! यह वित्तीय विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला, आसान ऑनलाइन आवेदन, कोई भौतिक कागजी कार्रवाई और एक आराम से भुगतान योजना प्रदान करता है। इसके लिए कुछ पात्रता व दस्तावेज कि आवश्यकता होती है जिसके बारे में आप यहा जान सकते है
स्किल इंडिया मिशन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Skill India Mission):-
इस मिशन को कोशल विकास मिशन भी कहा जाता है और ये योजना केंद्र सरकार कि योजना है इस योजना के जरिये देश में ऐसे बेरोजगार युवा जो कम पढ़े लिखे है या फिर अगर कोई युवा 10 वी,12 वी उतीर्ण करके अपनी पढाई को छोड़ देता है वह इस योजना से जुड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकता है स्किल इंडिया मिशन के तहत उधोगों से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिए जाते है बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए सहायता सरकार कि और से दी जाती है
ताकि वो लोग अपनी आजीविका आसानी से चला सके इस योजना में देश तक हि सिमित उधोग धंधे के बारे में प्रशिक्षण नही दिया जाता है बल्कि अंतराष्ट्रीय बजारों के बारे में भी प्रशिक्षण दिया जाता है इस मिशन में युवाओं को उधोगो के साथ कपड़ा बनाना,गाडी चलाना,खाना बनाना,साफ़ सफाई का कार्य करना,मेकेनिक का कार्य करना,बाल काटना तथा और भी कई प्रकार के कार्यों के बारे में जानकारी दी जाती है देश में ऐसे बहुत से बेरोजगार युवा है जो पढ़ लिख चुके है मगर उनके पास कोई काम धंधा नही है
स्किल इंडिया मिशन
Yojana | Skill India Mission |
Location | All India |
Benifites | Free Skill Prashikshan |
Yojana Type | All People Yojana |
Official Website | http://www.pmkvyofficial.org/ |
जिसके कारण उनकी आजीविका चल पाना मुस्किल है ऐसे बेरोजगार युवाओं को सरकार कि इस स्किल इंडिया मिशन के जरिये बड़े बड़े उधोगो और बाजारों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वो रोजगार कि राह पर चल सके तो आत्मनिर्भर बन सके और कुछ युवा 10 और 12 वीं के पास करते हि अपनी पढाई को छोड़ देते है और उनको कोई रोजगार कि भी प्राप्ति नही हो पाती है ऐसे युवाओं को भी इस मिशन में सामिल किया जाता है अगर आप भी इस कोशल विकास मिशन के रजिस्ट्रेशन के इन्छुक है तो इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़कर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है
Skill India Mission का मुख्य उदेश्य क्या है?
मोदी सरकार के इस स्किल इंडिया मिशन का मुख्य उदेश्य है कि देश में बेरोजगार शिक्षित युवाओं को रोजगार प्राप्त कराने के लिए उधोगों से सम्बन्धित प्रसिक्षण दिया जाए और जो श्रमिक है जिनके पास भी कोई रोजगार नही है तो उनको भी इस स्किल इंडिया मिशन के तहत रोजगार के अवसर प्रदान किये जाए ताकि बेरोजगारी जैसी समस्या को दूर किया जा सके साथ हि इस मिशन के जरिये युवाओं में कोशंल के मूल्य का प्रचार होगा युवा कोशल के मूल्य को समझ सकेगे इस स्किल इंडिया मिशन को कोशल विकास मिशन के नाम से भी पुकारा जाता है इसमें रोजगार मेले को प्रोत्साहित करके युवाओं को रोजगार के लिए ट्रेड किया जाता है आप भी इस मिशन से जुड़कर रिजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है तो आइये जानते है इसका पंजीयन किस प्रकार होगा और इससे फायदे क्या क्या है
स्किल लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?
- इच्छुक उम्मीदवारों को विद्या कौशल पोर्टल पर पंजीकरण करना होगाhttps://www.vidyakaushal.com/Vidyakaushal/registerStudent
- आवश्यक दस्तावेज- पहचान के प्रमाण, पते का प्रमाण, आय का प्रमाण (स्वयं या अभिभावक का, यदि उपलब्ध हो) सहित, लेकिन इन्हीं तक सीमित नहीं है।
- सफल पंजीकरण के बाद, उम्मीदवार अपने पसंदीदा क्षेत्र/भूमिका/केंद्र का चयन कर सकते हैं
- काउंसलिंग के लिए अपनी पसंद के केंद्र पर जाएं
- केंद्र के माध्यम से ऋण अनुरोध उठाएँ, यदि आवश्यक हो
- वरीयता के आधार पर ऋण प्रस्तावों का मूल्यांकन और स्वीकार/अस्वीकार करें
- पुष्टि के बाद सीधे भागीदार/केंद्र को ऋण का संवितरण
स्किल इंडिया मिशन से होने वाले फायदे:-
अगर आप भी इस स्किल इंडिया मिशन का लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप ये भी जान ले कि
इस स्किल इंडिया मिशन से होने वाले फायदे क्या क्या है
- इसका सबसे बड़ा फायदा तो ये है कि आपको प्रशिक्षण के लिए किसी शुल्क को नही देना होता है
- देश में बेरोजगार युवाओं को इस मिशन से नोकारी मिलने में आसानी हो जाती है
- देश में ऐसे बहुत से युवा है जिनमे कुछ कर दिखाने कि योग्यता तो है मगर वो उसे दिखा नही पाते है लेकिन
मिशन के जरिये उनकी योग्यता को बढ़ावा मिलेगा - इस कोशल विकास मिशन में 3 महीने 6 महीने और एक साल का कोर्स है जिसके लिए आप रजिस्ट्रेशन कर
सकते है जिसके बाद जब आपका प्रशिक्षण पूरा हो जाता है तो आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा - देश में फेल रही बेरोजगारी जैसी समस्या को दूर किया जा सकेगा तथा और भी कई प्रकार के फायदे इस
स्किल इंडिया मिशन से युवाओं को मिलने वाले है
आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे
आधार कार्ड से लोन कैसे ले
स्किल इंडिया मिशन के तहत मिलने वाले कोर्स को कितने भागों में बांटा गया है?
इस मिशन के तहत 5 प्रकार के कोर्स के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है आइये जानते है उन पाँचों के बारे में जो
कोनसे है
- कोशल विकास कार्यक्रम
- प्रबन्धन और विकास कार्यक्रम
- उदमियता विकास कार्यक्रम
- प्रशिक्षक का प्रशिक्षण का कार्यक्रम
- अन्य कोशल कार्यक्रम
स्किल इंडिया मिशन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन:-
अगर आप भी इस स्किल इंडिया मिशन के इन्छुक है तो आइये जानते है इसके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे में
- सबसे ओहले आपको स्किल इंडिया मिशनकि आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा
- जिसके बाद इसका मुख्य पेज ओपन हो जायेगा http://www.pmkvyofficial.org/
- अब आपको इस पेज में ठीक उपर कि लाइन में Find a Training Center का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर
- क्लिक करना है
- इसके बाद आपको इस पेज में ये चयन करना है कि आपको किस क्षेत्र में प्रशिक्षण लेना है उसका चयन करना है
- अब आपको इसके ठीक निचे Submit का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है
- अब आपका आवेदन पूरा हो जाएगा जिसके बाद आपको ट्रेनिग के लिए तैयार किया जाएगा और आपने जिस अध्यन के लिए चयन किया है आपको उसकी ट्रेनिग दी जायेगी
स्किल इंडिया मिशन हेल्पलाइन नंबर:-
अगर आपको इस स्किल इंडिया मिशन के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या फिर आपको इससे सम्बन्धित किसी अन्य जानकारी के बारे में जानना है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर कोल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है – 8800055555
ahI jamuaa mirzapur
Hi
Plz hindi talk
Hii I am puja
Dear sirs please wanted skills india certificate skilled ser
AVR CVT UPS invorter SMPS solar inverter module LED light driver service engineer ac