solar panel subsidy,solar panel subsidy in india,solar panel subsidy by government,solar panel subsidy for farmers,apply for solar panel subsidy,solar panel govt subsidy,solar panel subsidy haryana 2020,solar panel subsidy haryana online form,solar panel per subsidy,सोलर पैनल
आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये बताने जा रहे है कि आप अपने घर में किस
तरह सिर्फ 5000 रूपये में सोलर पैनल लगाव सकते है क्या है इसकी पूरी प्रोसेश तो
आइये जानते है इसके बारे में
Table of Contents
Solar Panel Subsidy Yojana क्या है:-
वैसे तो आप सभी को पता हि होगा कि आज हमारे जीवन में सोलर सिस्टम का कितना
महत्व बढ़ गया है और सरकार कि तरफ से भी लोगो को सोर ऊर्जा को बढ़ावा देने के
लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है सरकार का उदेश्य है कि इसके जरिये देश में हर घर
आत्म निर्भर बने और तो और जब हर व्यक्ति Sore energy कि अहमियत को
समझने लग जाएगा तो उसको ये भी मालुम पड़ जाएगा कि आज के युग में सोर ऊर्जा
का कितना महत्व है एक तो सोलर पैनल सिस्टम से बिजली कि बचत होती है और
ऊपर से हम जो घरो में बिजली का उपयोग करते है उससे जो आने वाला बिजली बिल है
उससे छुटकारा मिल जाएगा लेकिन सोर ऊर्जा को लोग इसलिए कम अहमियत दे रहे है
क्योंकि जब कोई अपने घर में सोलर पैनल लगवाता है तो उसका खर्चा बहुत अधिक
पड़ता है जिसके कारण आज भी सोलर पैनल सिस्टम लोगो के बीच में इतनी जगह नही
बना पाया है लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इसके लाभ
और यह किस राज्य में इतने सस्ते में लगाया जा रहा है इसकी सम्पूर्ण जानकारी देंगे
किस राज्य के लोगो को solar panel लाभ होगा:-
अधिक लागत लगने के कारण लोगो कि कम रूचि को देखते हुए सोर ऊर्जा को बढ़ावा
देने के लिए हरियाणा राज्य कि सरकार ने 2017 को मनोहर ज्योति योजना कि सुरुआत
कि इस yojana का नाम हरियाणा राज्य में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल
खट्टर के नाम पर रखा गया इस yojana का लाभ हरियाणा राज्य के सभी वर्गों के
लोगो को दीया जा रहा है राज्य सरकार का मुख्य उदेश्य है कि राज्य में अधिक से
अधिक सोर उर्जा को बढ़ावा मिले ताकि बिजली का उपयोग कम हो और लोगो पर आने
वाले अत्यधिक बिजली का बोझ भी कम हो सके
Solar Panel पर लगने वाली लागत:-
हरियाणा सरकार ने सोलर पैनल सिस्टम को बढ़ावा देने और राज्य के लोगों को इसके
प्रति जागरूक करने के लिए इसे सिर्फ 5000 रूपये में मुहयिया करवा रही है वैसे तो इस Solar Panel कि कीमत 20000 रूपये है लेकिन हरियाणा सरकार कि और से 15000
रूपये कि सब्सिडी दी जाती है जिससे इस पर कुल खर्चा सिर्फ 5 हजार रूपये का आता
है ताकि हर घर में इसका उपयोग हो और बिजली कि कम खपत हो
Solar Panel से होने वाले लाभ:-
- राज्य में एक परिवार को एक Solar Panel दिया जाएगा
- राज्य को बिजली के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाया जा रहा है
- इसका फायदा ये भी है कि इससे आप एक पंखा,5 LED बल्ब और mobile phone चार्ज कर सकते हो
- इसके साथ lithiym बैटरी आती है जिसकी चार्जिंग क्षमता काफी अधिक है
- अभी इसकी पावर क्षमता 1 किलोवाट है लेकिन राज्य सरकार इसकी क्षमता को बढाने का विचार कर रही है अगर इसपर जल्द हि फैसला ले लिया गया तो इसकी पवार क्षमता 5 किलोवाट तक कि जा सकती है
- बिजली बिल से लोगो को मुक्ति मिलेगी
- वर्षा,आंधी,तूफ़ान में भी बिजली कि दिक्कत नही होगी
- [Dairy Loan] Dairy Loan Subsidy Application Form 2021
- [Dairy Loan] डेयरी लोन सब्सिडी आवेदन फॉर्म ~ Dairy Loan Application Form
- Ayushman Bharat Hospital List 2021 Ayushman Bharat Hospital List
सोलर पैनल लगवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
यदि आप हरियाणा राज्य से है और सरकार कि और से दी जाने वाली solar panel के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको निम्न प्रकार के दस्तावेज लगाने होंगे
- आवेदक का आधार कार्ड
- वोटर आईडी
- पास पोर्ट साइज फोटो 2
- मोबाइल नम्बर
- बैंक पास बुक (आधार कार्ड से लिंक होनी चाहिए)
- राशन कार्ड या फिर कोई हरियाणा राज्य का मूल निवाशी होने का प्रमाण पत्र
आवेदन किस प्रकार होगा:-
सोलर पैनल सिस्टम का आवेदन आप online के जरिये कर सकते है इसके लिए आप
https://www.hareda.gov.in पर आवेदन कर सकते है
टोल फ्री नम्बर पर भी फ़ोन कर सकते है:-
अगर आपको solar panel subsidy के आवेदन करने में कोई दिक्कत आ रही हो या
फिर इससे सम्न्धित कोई सवाल पूछना हो तो आप सरकार कि और से जारी किये गये
नम्बर पर भी कोल करके जानकारी ले सकते हो
- 18002000023
- 0172-2587233
- [Dairy Loan] Dairy Loan Subsidy Application Form 2021
- [Dairy Loan] डेयरी लोन सब्सिडी आवेदन फॉर्म ~ Dairy Loan Application Form
- Ayushman Bharat Hospital List 2021 Ayushman Bharat Hospital List
- IGRS AP: Search Encumbrance Certificate (EC) at registration.ap.gov.in
- LDMS श्रमिक (मजदुर कार्ड) लिस्ट नाम से पता करे श्रमिक कार्ड नंबर Labour Card List in Name