State Bank Of Mysore भारत का रास्ट्रीयकृत बैंक है इस बैंक कि शाखाएं आपको देश के हर शहर में मिल जायेगी अगर आप इस बैंक के Customer है तो आप हमारे द्वारा इस पोस्ट में बताये गये हेल्पलाइन कि मदद से अपने खाते से जुडी कोई भी जानकारी के लिए 24 घंटे में कभी भी कोल कर सकते है इसके लिए आपको कोई शुल्क भी नही देना होगा हम आपको आज इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे State Bank Of Mysore हेल्पलाइन नंबर,State Bank Of Mysore के इतिहास के बारे में बतायेगे

Table of Contents
स्टेट बैंक ऑफ़ मैशूर (State Bank Of Mysore) इतिहास:-
स्टेट बैंक ऑफ़ मैशूर कि स्थापना 1913 में बेंगलूरू में कि गई थी इस बैंक के संस्थापक महाराजा कृष्ण राजा ववाडीयार थे और स्टेट बैंक ऑफ़ मैशूर का मुख्य कार्यालय बेंगलुरु में है ये बैंक भारत का रास्ट्रीयकृत बैंक में से प्रमुख बैंक है और इस बैंक को स्टेट बैंक कि पांच अन्य बैंकों के साथ मिलाकर चलाया जा रहा है 1960 के बाद ये बैंक भारतीय स्टेट बैंक कि सहायक महत्वपूर्ण कम्पनी बन गया State Bank Of Mysore कि तरफ से ग्राहक को बहुत सि सेवाओं का लाभ दिया जाता है और इस बैंक कि शाखाएं आपको देश के हर राज्य में मिल जायेगी
राज्य सरकार कि सभी योजनाओं के आवेदन और हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानने के लिए क्लिक करे:-
और ATM कि बात करे तो इस बैंक कि और से लगभग 550 से भीं ज्यादा ATM खोले जा चुके है और बैंक कि और से एक मिस्कोल नंबर भी जारी किया गया है जिसके जरिये ग्राहक Customer अपने खाते में शेष राशि के बारे में जान सकता है और बैंक कि और से जारी किये गये हेल्पलाइन नंबर के तहत अपनी शिकायत को बैंक के उच्च अधिकारियों के सामने बिना किसी के दबाव में रख सकता है जैसा कि बहुत सि बार देखने को मिलता है कि किसी व्यक्ति को बैंक कि सेवाओं का लाभ नही मिल पाता है
Update | 2020-21 |
Location | All India Bank |
Bank | State Bank Of Mysore |
Official website | |
Type | Bank Helpline Number,Toll Free Number |
और इसके चले व्यक्ति बैंक के कर्मचारियों कि शिकायत बैंक के बड़े अधिकारियों के सामने करना चाहता है मगर उसकी शिकायत को बड़े अधिकारियों के पास नही पहुचने दिया जाता है ऐसे Customer को इस हेल्पलाइन नंबर से बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है क्योंकि उनको अब अपनी शिकायत के लिए बैंक में जाने कि जरूरत नही है अपने घर बैठे हि बैंक के बड़े अधिकारियों को बैंक कर्मचारियों या फिर सेवा नही मिलने कि शिकायत कर सकता है यदि आप इस बैंक के हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़े
State Bank Of Mysore हेल्पलाइन नंबर:-
State Bank Of Mysore हेल्पलाइन नंबर toll free number है जो ग्राहक कि सेवा के लिए 24 घंटे चालु है ग्राहक इस नंबर कि मदद से अपनी समस्या का समधान बैंक के बड़े अधिकारियों से करवा सकता है और यदि ग्राहक को बैंक कर्मचारियों से कोई शिकायत है तो Customer बिना डरे और बिना किसी के दबाव में आये अपनी शिकायत को बैंक के उच्च अधिकारियों के सामने रख सकता है
- 18004253800
- 08026599990
स्टेट बैंक ऑफ़ मैशूर हेल्पलाइन नंबर का मूल उदेश्य क्या है?
स्टेट बैंक ऑफ़ मैशूर भारत के प्रमुख बैंकों में से एक है इस बैंक कि और से ग्राहक को बहुत सि सेवाएं दी जाती है इसके अलावा बैंक कि और से मिस्कोल नंबर और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है जिसके जरिये आप अपने खाते से सम्बन्धित कोई भी समस्या के लिए संपर्क कर सकते है या फिर कोई शिकायत बैंक के बड़े अधिकारियों के सामने रख सकते है
और मिस्कोल नंबर कि मदद से व्यक्ति अपने खाते में बची हुई जमा राशि के बारे में पता लगा सकता है वैसे तो व्यक्ति को बैंक खाते में जमा राशि कि जानकारी के लिए बैंक में जाना होता है मगर अब बैंक कि और से ग्राहकों को घर बैठे हि खाते में जमा राशि जानने कि सुविधा प्रदान कर दी है जिसके बाद लोगों को बैंकों में परेशान नही होना होगा इससे व्यक्ति के समय और बसों के किराए कि बचत होने वाली है
State Bank Of Mysore ई-मेल आईडी:-
स्टेट बैंक ऑफ़ मैशूर ki or se milne vaali sevaaen:-
स्टेट बैंक ऑफ़ मैशूर कि और से ग्राहकों को (Customers) मिलने वाली सेवाओं के बारे में हम आपको बताने वाले है आइये जानते है इसके बारे में
- इ-बैंकिंग
- नेट बैंकिंग
- होम लोन
- गोल्ड लोन
- कृषि ऋण
- ऑनलाइन सेवाएं
- ऑफलाइन सेवाएं आदि
लक्ष्मी विलास बैंक हेल्पलाइन नंबर~Lakshmi Vilas Bank Toll Free Number 24X7
स्टेट बैंक ऑफ़ मैशूर खाते में जमा राशि कि इन्क्वायरी के लिए नंबर:-
स्टेट बैंक ऑफ़ मैशूर खाते में जमा राशि कि इन्क्वायरी के लिए मिस्कोल नंबर बताये गये है जिसके माध्यम से व्यक्ति अपने खाते में जमा राशि केबारे में पता कर सकता है
- मिस्कोल नंबर-09223766666
- इन नंबर पर आपको अपने खाते में रजिस्टर्ड नंबर के जरिये फ़ोन करना है
- थोड़ी देर बाद कोल अपने आप कट जायेगी
- इसके बाद आपको फ़ोन नंबर पर बैंक कि और से SMS आयेगा
- इस मेसेज में आपको अपने खाते में जमा राशि के बारे में पता लग जाएगा
State Bank Of Mysore के खाते के लिए मेन दस्तावेज:-
State Bank Of Mysore के खाते के लिए व्यक्ति को निम्न प्रकार के दस्तावेजों कि जरूरत होगी
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पेन कार्ड
- Mobile Number
- फोटो
जम्मू & कश्मीर बैंक हेल्पलाइन नंबर~Jammu And Kashmir Bank Toll Free Number
State Bank Of Mysore हेल्पलाइन नंबर | state bank of mysore customer care number | SBM Toll Free Number in hindi | State Bank Of Mysore हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी | state bank of mysore helpline number