सुकन्या समृद्धि योजना आवेदन फॉर्म, Suknya Samridhi Yojana Registration Form, suknya samridhi yojana, sukanya samriddhi yojana, sukanya samriddhi yojana in hindi, सुकन्या समृद्धि योजना, सुकन्या समृद्धि योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, Suknya Samridhi Yojana, सुकन्या समृद्धि योजना क्या है, प्रधानमंत्री सुकन्या समृधि योजना का लाभ कैसे ले,

सुकन्या समृद्धि योजना आवेदन फॉर्म 2023
Samridhi Yojana सुकन्या समृद्धि योजना आवेदन फॉर्म – देश की बेटियाँ अपने भविष्य के लिए कुछ बचत कर सक इसके लिए देश के पीएम नरेंद्र मोदी जी ने सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) की शुरुवात 22 जनवरी 2015 को की थी । इस योजना के तहत 10 साल से कम आयु की कन्याओ का खाता खोला जाता है यह खाता राष्ट्रिय बैंक ,पोस्ट ऑफिस या फिर अन्य एजेंसी मे हो सकता है ।
कन्याओ का खोले जाने वाला यह खाता बचत खाता होता है । इस आर्टिकल मे हम जानेगे की सुकन्या समृद्धि योजना क्या है । सुकन्या समृद्धि योजना online form ,पात्रता ,डॉक्युमेंट्स आदि के बारे मे विस्तार से जानेगे ।
प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना – Suknya Samridhi Yojana
यह केंद्र सरकार की योजना है इस योजना के तहत कन्याओ का उनके जन्म से लेकर 10 साल की आयु तक बचत खाता खोला जाता है । ताकि उनको भविष्य मे पेसो की कमी का सामना ना करना पड़े बेटी के इस खाते मे आपको बेटी के भविष्य के लिए धन राशि जमा करनी होती है । इस योजना के तहत आप न्यूनतम 250 रुपए मे यह बचत खाता खोल सकते है सरकार इस योजना के तहत पहले 9.1% ब्याज दर इस बचत राशि पर प्रदान करती थी
लेकिन अब यह ब्याज दर 7.6% है । सुकन्या समृद्धि योजना मे आपको बेटी के 14 साल की उम्र तक निवेश करना होता है । बेटी के 18 साल की उम्र होने पर आप कुल धन राशि मे से 50% निकाल सकते है और बेटी के 21 साल की उम्र होने पर आप यह राशि पूरी निकलवा सकते है योजना की खास बात यह है की आप इसमे अधिकतम जमा करवाकर मेच्योरिटी पर 64 लाख रुपए तक की राशि प्राप्त कर सकते है जो की बेटी के भविष्य के लिए काम मे लिया जा सकता है
सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य क्या है?
इस योजना का उद्देश्य बेटियो के भविष्य बेटियो के भविष्य को सुरक्षित करना है । हमारे समाज मे बहुत लोग अभी भी एसे है जो बेटियो को बोझ मानते है इसका एक कारण परिवार की आर्थिक स्थिति का खराब होना भी है । सरकार चाहती है की अगर इस योजना के माध्यम से बेटियाँ कुछ अपने पेसे की बचत करती है तो यह पेसा आगे चलकर उनकी पढ़ाई लिखाई और शादी के टाइम मे काम मे लिया जा सकता है । इस योजना से सरकार की बेटी बच्चाओ बेटी पढ़ाओ योजना को बढ़ावा मिलेगा ।
अपने अकाउंट का संचालन
इस योजना के तहत बच्ची जब तक 18 साल की नहीं हो जाती तब तक वह अपने अकाउंट का संचालन अपने हाथ मे नहीं ले सकती है पहले यह उम्र 10 साल थी लेकिन अब इसे 18 साल कर दिया है ।
डिफ़ोल्ट अकाउंट पर होगी अधिक ब्याज दर
इस योजना के तहत लाभार्थी को प्रति वर्ष 250 रुपए न्यूनतम राशि इस खाते मे जमा करवानी होती है लेकिन अगर कोई 1 साल के अंदर इस राशि को जमा नहीं करवा पाता है तो उस खाते को डिफ़ोल्ट अकाउंट कहा जाता है । इसके तहत इस डिफ़ोल्ट अकाउंट खाते पर वही ब्याज दर दिया जाएगा जो इस योजना मे तय है ।
सुकन्या समृद्धि योजना में क्या बैंक अकाउंट को समय से पहले बंद किया जा सकता है
योजना मे नए नियमो के अनुसार सहानुभूति के आधार पर खाते को पहले भी बंद किया जा सकता है अगर बच्ची की कोई जानलेवा बीमारी हो जाती है या फिर उसके परिवार मे किसी की मोत हो जाती है तो उस टाइम इस खाते को बंद किया जा सकता है अगर आप इस योजना मे दो बेटियो से अधिक का खाता खुलवाना चाहते है तो इसके लिए आपको अतिरिक्त डॉक्युमेंट्स देने होते है बेटी का जन्म प्रमाण पत्र देना होता है सुकन्या समृद्धि योजना मे माता पिता को 14 साल तक निवेश करना होता है
इसके बाद मे यह राशि निकालने पर 7.6% ब्याज दर सालाना के हिसाब से मिलता है इस योजना के तहत आप न्यूनतम 250 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक खाते मे जमा करवा सकते है इस योजना के लिए खाता खुलवाने के लिए अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस मे जाकर खाता खुलवासकते है
प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना
Financial Year | Interest rate |
From April 1, 2014 | 9.1% |
From April 1, 2015 | 9.2% |
From April 1, 2016 -June 30, 2016 | 8.6% |
From July 1, 2016-September 30, 2016 | 8.6% |
From October 1, 2016-December 31, 2016 | 8.5% |
From January 1, 2018 – March 31, 2018 | 8.3% |
From April 1, 2018 -June 30, 2018 | 8.1% |
From July 1, 2018 -September 30, 2018 | 8.1% |
From October 1, 2018 – December 31, 2018 | 8.5% |
From July 1, 2016 | 8.4% |
Sukanya Samriddhi Yojana
खाता खुलवाने के लिए आप अपने नजदीकी किसी भी पोस्ट ऑफिस मे जा सकते है खाते मे आप किसी भी तरह जेसे डिमांड ड्राफ्ट या केश से पेसे जमा करवासकते है । बेटी के खाते मे कोई भी पेसा जमा करवा सकते है । इस खाते से लाभार्थी तभी पेसे निकलवा सकता है जब वह 18 साल का हो जाता है । 21 साल तक होने पर यह खाता परिपक्व हो जाता है अगर किसी कारण वश खाताधारक की मोत हो जाती है तो यह खाता पहले भी बंद किया जा सकता है और खाते मे जमा पेसे उसके परिवार वालों को दे दिये जाते है ।
सुकन्या समृद्धि योजना में क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए?
- आधार कार्ड
- बच्ची की और माता पिता की फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र
- जमा करता का पेन कार्ड या राशन कार्ड
- खाता खुलवाने वाली बच्ची की आयु 10 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए
सुकन्या समृद्धि योजना के बैंक
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM)
- बैंक ऑफ इंडिया (BOI)
- कॉर्पोरेशन बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI)
- केनरा बैंक
- देना बैंक
- इलाहाबाद बैंक
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
- ऐक्सिस बैंक
- आंध्रा बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)
- स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (SBP)
- स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (SBM)
- इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB)
- भारतीय बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
- स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (SBH)
- पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB)
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- यूको बैंक
- यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
- विजय बैंक
- आईडीबीआई बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- सिंडीकेट बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ)
- स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (SBT)
- ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC)
सुकन्या समृद्धि योजना आवेदन फॉर्म
अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको इसके लिए सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट ओपनिंग फॉर्म भर्ना होता है इसके लिए आप पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वैबसाइट से इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है इस फॉर्म को भरने के बाद इसके साथ मागे गए डॉक्युमेंट्स अटेच करके इसे पोस्ट ऑफिस मे जमा करना होता है ।
Sukanya Samriddhi Account SBI Bank
अगर आप SBi Bank के माध्यम से सुकन्या समृधि योजना का अकाउंट खुलवाना चाहते है तो आप निम्न स्टेप को देखे –
- सबसे पहले आपको SBI ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद आपके सामने इस तरह पेज ओपन होगा जो यहा देख सकते है

- यहा आपको Revised Sukanya Samriddhi Account Opening Form पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा
- इस फॉर्म को डाउनलोड करना है और इसे भरना है
- सभी आवश्यक दस्तावेज इस फॉर्म के साथ सबमिट करे
- और इस फॉर्म को आपको SBI Bank में जमा करवाना है
- इसी तरह से आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है