ट्यूबवेल कनेक्शन के बारे में जानकारी, ट्यूबवेल कनेक्शन योजना पंजीयन फॉर्म, Tubewell Connection, Tubewell, Tyubel Connection Scheme connection list, Tubewell Bijli Connection latest news, ट्यूबवेल कनेक्शन के बारे में, Tubewell Connection Form, new tubewell connection fee, ट्यूबवेल कनेक्शन ऑनलाइन पंजीयन, tubewell connection online form, ट्यूबवेल कनेक्शन कैसे ले,

अगर आपको 4 स्टार मोटर के लिए कनेक्शन लेना है तो आप इसकी विस्तृत जानकारी के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें इस पोस्ट में हम जानेगे आप किस तरह इस योजना के पंजीयन कर सकते है कोण योजना का लाभ ले सकताहै क्या क्या दस्तावेज कि आवश्यकता होती है व पात्रता हेल्पलाइन नंबर आदि सम्पूर्ण जानकारी
4 स्टार मोटर ट्यूबवेल कनेक्शन योजना पंजीयन फॉर्म
ट्यूबवेल कनेक्शन योजना पंजीयन फॉर्म – आज हम आपको बताते है कि आप किस प्रकार 4 स्टार मोटर tubewell connection ले सकते है दरअसल इसमें क्या होता है किसानो को नये ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए काफी जदोजहद करनी पडती है tubewell connection के आवेदन करने के बाद भी कभी कभी इतना समय लग जाता है कि जब तक ट्यूबवेल कनेक्शन मिलता है तब तक तो Kisan कि Fasal खराब हो जाती है और कभी कभी तो क्या होता है कि tubewell connection के लिए किये गये आवेदन को विभाग द्वारा रद्द भी कर दिया जाता है
रद इसलिए कर दिया जाता है कि उस आवेदन Form में कुछ गलती पाई जाती है और Kisan आवेदन के समय बिना चेक किये हि Form को Upload करवा देता है जिसके बाद किसान को नये tubewell connection के लिए काफी परेशान होना
पड़ता है लेकिन अब हरियाणा राज्य के किसानो कि इस समस्या को देखते हुए राज्य
कि Sarkar ने फैसला लिया है
कि इस किसानो को मोनोब्लोक मोटर के मामले में फाइव स्टार रेटिंग मोटर connection देने के बदले अब इन किसानो को 4 स्टार मोटर tubewell connection दिया जाए ये मोटर Kisan अपनी इन्छा से बाजार में कही से भी खरीद सकता है और इसके बाद Sarkar कि कुछ शर्तों का पालन करके किसान ट्यूबवेल कनेक्शन ले सकता है
उर्जा मंत्री श्री रणजीत सिंह के अनुसार:-
हरियाणा राज्य के उर्जा मंत्री श्री रणजीत सिंह ने बताया है कि फाइव स्टार मोनोब्लोक
मोटर बनाने वाली कम्पनियों ने इन मोटर को बनाना बंद कर दिया इस कारण अब
किसानो को 4 स्टार मोटर या फिर इससे उपर कि क्षमता वाली मोटर कि खरीद करनी
होगी क्योंकि किसानो के पास सिर्फ ये हि एक विकल्प बचेगा
राज्य में कितने किसानो ने ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन किया है?
हिरयाणा राज्य में अब तक लगभग 82 हजार किसानो ने tubewell connection के
लिए आवेदन किया है और इनमे से अब तक 9039 लोगो ने ट्यूबवेल कनेक्शन के
आवेदन कि फ़ीस भर दी है और विभाग कि और से इनमें से 7421 किसानो को
ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए सर्वे में सामिल किया जा चूका है
इन किसानो को जो ट्यूबवेल कनेक्शन दिया जाएगा उनमे से 6194 सबमर्सिबल मोटर और 1227 मोनो ब्लोक मोटर दिए जायेगे अब यदि Kisan मोनोब्लोक मोटर कि बजाय फाइव स्टार को खरीद सकते है क्योंकि विभाग के पास अब भी 4868 फाइव मोटर है लेकिन इनमे
से 1728 मोटर कनेक्शन किये जा चुके है
अगर आपने भुगतान मोनोब्लोक मोटर का कर दिया है और अब ले रहे है फाइव स्टार मोटर तो जो आपने ज्यादा भुगतान किया है उसका बचा हुआ पैसा आपको ब्याज सहित रिटर्न कर दिया जाएगा
yojana के लिए पात्रता
- किसान के पास कृषि योग्य भूमि होनी चाहिय
- किसान इनकम टेक्स के दायरे में नहीं आना चाहिय
- जमीन आवेदक किसान के नाम होनी चाहिय
- अनु नियम आवेदन के समय मान्य होंगे
ट्यूबेल योजना पंजीयन के लिए दस्तावेज (Document)
किसान ट्यूबेल योजना आवेदन के लिए निम्न दस्तावेज कि आवश्यकता होती है
- किसान का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- जमीन कि नक़ल
- आवेदन फॉर्म
- अनु दस्तावेज आवेदन के समय मान्य होंगे
घरेलू कनेक्शन है तो उसमे भी राहत मिलेगी:-
हरियाणा के मंत्री ने बयान जारी किया है कि इस कोरोना माहामारी Covid-19 के चलते किसानो को बिजली बिल भरने में काफी समस्या हो रही है इस लोकडाउन कि वजह से किसानो कि आर्थिक स्तिथि काफी कमजोर हो गई है ऐसे में इन किसानो के पास बिजली का
बिल भेजा गया है उसमे रकम जयादा है लेकिन Sarkar ने किसानो को राहत देने के
लिए इन किसानो को अस्वासन दिया है
कि ये जो बिजली बिल ज्यादा आया है उसको आगे आने वाले बिजली बिल में एडजेस्ट कर दिया जाएगा और जिन किसानो या फिर छोटे उधोगो के मालिको के पास 10 हजार रूपये का बिजली बिल आया है उसे माफ़ कर दिया जाएगा
और जिनकी फिक्स्ड चार्ज 40 हजार रूपये है उनको उस रकम में 25% कि छूट दे दी जायेगी Sarkar ने ये भी एलान किया है कि किसान अपने बाकी के बचे हुए बिल का भुगतान अगस्त के महीने से लेकर दिसम्बर तक कर सकता है
Junaid
Sir muje hisar vill Basara m tuywell conaction chiya
Sir jalor me tuywell chaye 70 bega jamin h
Sir hum 5 Hp ka Samer kanasan lena chahta hu 1 Sall me ketna bill ayega Mainpuri Uttar Pradesh