उज्ज्वला योजना 2.0 – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा उज्ज्वला योजना के दुसरे चरण कि शुरू किया गया है सरकार द्वारा दुसरे चरण में बहुत से बदलाव् किये गये है इस दुसरे चरण में बिना एड्रेस के सिर्फ सेल्फ डिक्लेरेशन के जरिए गैस सिलिंडर उपलब्ध होगा.

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 10 अगस्त 2021 को उत्तर प्रदेश के महोबा से उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरु किया गया है इस योजना में गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को फ्री में एलपीजी गेंस कनेक्शन दिया जायेगा जिसमे इस योजना का लाभ परिवार कि महिला मुखिया को दिया जायेगा. यह योजना पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से चलाई जा रही है.
उज्ज्वला योजना 2.0 क्या है:-
उज्ज्वला योजना को गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले परिवार को सभी महिलाओ को फ्री में एलपीजी गेंस कनेक्शन मुहेया करने के लिए शुरू कि गई एक योजना है जिसमे देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा दुसरे चरण कि शुरूआत कि गई है इस योजना के तहत गेंस चुल्हा फ्री में दिया जायेगा. और अगर आपके पास स्थाई निवास प्रमाण पत्र यानी एड्रेस प्रूफ नहीं है तो भी आप Ujjwala Yojana 2.0 के तहत गैस कनेक्शन ले सकते हैं.
इनको मिलेगा उज्ज्वला योजना 2.0 का लाभ:-
- इस योजना का लाभ महिला को दिया जायेगा.
- जिन महिलाओ कि आयु 18 वर्ष से अधिक है वो महिला योजना का आवेदन कर सकती है.
- किसी भी श्रेणी में गरीब परिवार के तहत सूचीबद्ध होना जरूरी है.
- एक ही घर में इस योजना के तहत कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए.
योजना के लिए जरुरी दस्तावेज:-
- उज्ज्वला कनेक्शन के लिए eKYC होना अनिवार्य है.
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- BPL राशन कार्ड
- दस्तावेज में दिखाई देने वाले लाभार्थी और परिवार के वयस्क सदस्यों का आधार.
- महिला के बैंक खाते कि सख्या और IFC कोड आदि.
उज्ज्वला योजना 2.0 ऑनलाइन आवेदन प्रिकिर्या:-
- योजना का आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले उज्ज्वला योजना 2.0 के आधिकारिक वेबसाइट pmuy.gov.in पर जाना है इसके बाद आपको होम पेज में Apply For New Ujjwala 2.0 Connection के ओपसन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने गैस कंपनियों के विकल्प यानी पेज पर नीचे 3 एजंसी के ओस्पन (इंडेन, भारत पेट्रोलियम और एचपी) के दिए गये है. आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी एक ओपसन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपसे मागी सभी जानकारी को सही से दर्ज करना है इसके बाद दस्तावेज वेरिफाई होने के बाद आपके नाम पर एलपीजी गैस कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा.
- और आप इस तरह से उज्जवला योजना 2.0 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
#UjjwalaYojana2.0, #PRADHANMANTRIUJJWALAYOJANA, #PMUjjwalaYojana2.0, #UJJWALASCHEME, #LPGGasConnection, #UjjwalaScheme2.0, #PMUjjwalaYojana2.0OnlineForm, #PMUjjwalaYojana2.0Form, #PMUjjwalaYojana2.0ApplicationForm, #PMUjjwalaYojana2.0Benefit, #PMUjjwalaYojana2.0ListCheck, #PMUjjwalaYojana2.0OfficialWebsite,