pm ujjwala yojana in hindi | उज्ज्वला योजना | pm ujjwala yojana app | उज्ज्वला योजना का लाभ क्यों नही मिला | pm ujjwala योजना ki list | उज्ज्वला योजना ऑनलाइन पंजीयन | pm ujjwala yojana apply online | उज्ज्वला योजना के बारे में | pm ujjwala yojana application status |
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे कि प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सरकार कि और से जो इस कोरोना वायरस के संकट के समय 1.7 लाख करोड़ रूपये के पैकेज का एलान किया गया था उसमे हर महिला के खाते में उज्ज्वला योजना के जिन्होंने मुफ्त सिलेंडर ले रखा है उनको तीन महीने तक मुफ्त गैस देने का जो एलान हुआ था उसका अभी तक लगभग 70 लाख महिलाओं को लाभ नही मिला है यानी उनके Account में इस योजना कि राशि नही पहुंची है तो आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से
उज्ज्वला योजना:-
प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना कि सुरुआत देश के तत्कालीन प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कि उनकी इस योजना का मुख्य उदेश्य है कि देश में ऐसे गरीब परिवार जो पैसे देकर रसोई गैस सिलेंडर खरीदने में समर्थ है उनको महिलाओं के नाम से यानी जो परिवार कि महिला मुखिया है
उनके नाम से मुफ्त गैस सिलेंडर दिए गये थे ताकि किसी भी महिला को खाना बनाने के लिए परेशान न होना पड़े जैसे कि आप सभी को पता है इस समय देश में फैले इस कोरोना वायरस के संकट के समय केंद्र सरकार कि और से मार्च के महीने में एलान किया गया था कि तीन महीने तक उन महिलाओं को गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जायेगे
Yojana | Ujjwala Yojana |
Location | All India |
Yojana Type | Greeb Pariwar Yojana |
Official Website | https://pmuy.gov.in/ |
जिन्होंने PM उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन लिया है और सरकार के वादे के मुताबिक़ तीन महीने तक हर महिला के Account में गैस के लिए सहायता राशि भेज दी गई आमाग आप हमे जानकारी मिली है कि अब भी देश में एशि महिलाए रह गई जिनके Account में इस Yojana कि क़िस्त राही नही पहुंची
लगभग 70 लाख महिलाओं को नही मिला इस योजना का लाभ:-
जैसे कि देश कि वित् मंत्री निर्मला सीता रमण ने मार्च के महीने में घोषणा कि थी कि अप्रेल,मई,जून महीने तक महिलाओं के खातो में गैस सिलेंडर भरवाने के लिए पैसे भेजे जायेगे और आपको बता दे कि इस उज्ज्वला योजना के तहत लगभग 7.5 करोड़ महिलाओं
के खातों पैसे भेजे भी गई मगर अब भी लगभग 70 लाख महिलाएं एसी है जिनके खाते में इस Yojana कि रकम नही पहुची है
उज्ज्वला योजना के तहत कितने रूपये खातों में भेजे गये?
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि केंद्र सरकार कि और से PM उज्ज्वला योजना के तहत इस कोरोना काल में लगभग 9670 करोड़ रूपये महिलाओं के Account में भेजे गये मगर अब भी 70 लाख महिलाओं के खातो में इस योजना का पैसे नही पहुच पाया है
किस कार से नही मिली योजना कि रकम?
हमे जानकारी मिली है कि जो तीन महीने तक मुफ्त सिलेंडर के लिए महिलाओं के
Account में पैसे ट्रांसफर किये गये थे और जिनको इसका लाभ नही मिला उसका मुख्य
कारण है कि इनमे से लगभग 32 लाख महिलाओं के उनके आधार कार्ड से Link नही है
जिनके कारण Yojana कि रकम उनको नही मिली है और इसके बाद जो महिलाये बच गई
है उनके Account KYC Update नही होने के कारण उनके अकाउंट हि सरकार कि और से
बंद कर दिए गये है
ऑयल कम्पनियों कि भेजी गई रकम वापिस लोट आई:-
आज हम आपको इस पोस्ट के जरिये बतायेगे कि कोन कोन सि कम्पनियों को इस योजना
का जिमा दिया गया था कि आपको महिलाओं के खातों में रकम भेजनी है और किस किस
कम्पनी के भेजे हुए कितने कितने रूपये पास आ गये यानी ट्रांजेक्शन असफल हो गया
- इंडियन ऑयल कम्पनी का 2,58,746 ट्रांजेक्शन असफल हो गये
- भारत पेंट्रोलियम का 92,331 ट्रांजेक्शन असफल हि गये
तीन महीने तक इस योजना कि अवधि को और बढाया गया:-
देश में फैले इस कोरोना वायरस Covid-19 कि वजह से मार्च महीने में वित् मंत्री द्वारा एलान किया गया था कि अप्रेल,मई,जून महीने तक मुफ्त गैस सिलेंडर महिलाओं को दिए जायेगे और सरकार कि और से अपना वादा पूरा भी किया गया है
मगर अब भी ये वायरस रुकने का नाम नही ले रहा है ऐसे में लोगो कि आर्थिक स्तिथि और ज्यादा कमजोर होती देख कर sarkar कि और से एलान किया गया है कि तीन महीने तक और मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जायेगे यानी अब सितम्बर महीने तक सिलेंडर मुफ्त दिए जा रहे है ताकि लोगों कि आर्थिक स्तिथि पर कम प्रभाव पड़े
जिनको इस उज्ज्वला योजना कि रकम नही मिली है वो क्या करे?
आपकी जानकरी के लिए बता दे कि देश कि जिन महिलाओं को इस योजना कि अगर रकम नही मिली है तो उनको उस गैस एजेंसी जाना होगा और वहा पता करना होगा कि उनको Ujjwala Yojana कि रकम क्यों नही मिली है
यदि उनका Account आधार कार्ड से Link नही है तो Bank में जाकर अपना Bank खाता आधार कार्ड से लिंक करवाना होगा और उसके बाद उनको भी इस योजना कि रकम मिल जायेगी और यदि किसी का गैस कनेक्शन KYC कि वजह से बंद कर दिए हैतो उस महिला को अपना गैस कनेक्शन फिर से चालु करवाना होगा तभी उस महिला को इस Ujjwala Yojana का लाभ मिल सकेगा