awas Yojana Suchi, UP Awas Yojana, उत्तर प्रदेश आवास योजना लिस्ट कैसे देखे, Pm awas yojana record, up gramin Awas Yojana, यूपी आवास योजना का लाभ कैसे ले, UP Awas Yojana List 2022, उत्तर प्रदेश आवास योजना ऑनलाइन पंजीयन, उत्तर प्रदेश आवास योजना सूचि

उत्तर प्रदेश आवास योजना सूचि – उत्तरप्रदेश के गरीब नागरिको के लिए शुरू हुई प्रधानमंत्री आवास योजना (Uttar Pradesh Awas Yojana) में घर बनाने के लिए सरकार की और से 1.20 लाख रु की सहायता राशी दी जाती है जो ग्रामीण क्षेत्र के लिए लागु है अगर बात करे शहरी योजना की तो इसमें लाभार्थी को 2.67लाख का लाभ दिया जाता है प्रधामंत्री आवास योजना , ग्रामीण आवास योजना , इंद्रा गाँधी आवास योजना क्या है
इन योजनाओ का लाभ किसे मिलता है क्या पात्रता होती है क्या क्या दस्तावेज व अन्य जानकारी आज के इस आर्टिकल में जानेगे अगर आपने अभी तक किसी भी आवास योजना का लाभ नहीं लिया है और आप कोई घर खरीदना चाहते है या नया घर बनाना चाहते है तो कैसे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले सकते है पोस्ट को लास्ट तक पढ़े –
उत्तरप्रदेश आवास आवास योजना के बारे में
उत्तर प्रदेश आवास योजना सूचि – यूपी प्रधानमंत्री आवास योजना तो तरह के लाभकारी योजना है जिसमे ग्रामीण आवास योजना और प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना इन दोनों आवास योजना का लाभ अलग अलग है और आवेदन सूचि आदि का प्रोसेस भी अलग अलग है उत्तरप्रदेश राज्य में झोपड़पट्टी में निवास करने वाले लोगो को स्वय का पक्का घर उपलब्ध करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण पछले कुछ दशक से लागु है लेकिन पहले इस योजना का नाम इंद्रा गाँधी आवास योजना था 2016 में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जी ने शहरे क्षेत्र में गरीब लोगो के लिए आवास योजना शुरू कि जिसके साथ ग्रामीण आवास योजना इंद्रा गाँधी का नाम बदलकर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना कर दिया गया
अब एक (PMAY-G) प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-U) प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी |उत्तरप्रदेश के गरीब नागरिक इन आवास योजना का लाभ कैसे ले आवेदन के लिए क्या प्रोसेस है इन योजना का लाभ कैसे मिलता है कोन कोन सी पात्रता वाले परिवार प्रधानमंत्री आवास में सामिल होते है आदि जानकारी प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के बारे में जानते है एक एक करके जिसके बाद जानेगे उत्तरप्रदेश आवास योजना सूचि कैसे देख सकते है
Uttarpradesh Awas Yojana Details
योजना का नाम | उत्तरप्रदेश आवास योजना (उत्तर प्रदेश आवास योजना सूचि) |
योजना शुरू | 25 जून,2015 |
लाभ | गरीबो को पक्का घर उपलब्ध करना |
योजना कि पात्रता | गरीब परिवार जिनके पास पहले से पक्के माकन नहीं है |
PMAY-U Official Website | https://PMAY.gov.in/ |
PMAY-G ऑफिसियल वेबसाइट | https://rhreporting.nic.in/ |
ग्रामीण आवास योजना Official notification | https://rhreporting.nic.in/netiay/Document/Hindi_book_final.pdf |
उत्तरप्रदेश ग्रामीण आवास योजना के बारे में (उत्तर प्रदेश आवास योजना सूचि)
PMAY-G (प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण) राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे परिवार जो कचे घरो में रहते है एसे परिवार जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है झोपड़ पटी में रहते है इन लोगो को बहुत सी मुस्किलो का सामना करना पड़ता है जैसे बारिश के मोसम में आंधी तूफ़ान के समय इनके जीवन में बड़ी मुस्किल आ जाती है तो इसे परिवारों को एक पक्का घर मिल सके और ये लोग अपने जीवन को एक पक्के घर में अछे से जी सके और इनका आर्थिक विकास हो सके इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को शुरू किया गया पहले इस योजना का नाम इंद्रा गाँधी आवास योजना ग्रामीण था
जिसमें बाद में कई तरह के बदलाव भी किए गए और नाम भी बदल गया ग्रामीण क्षेत्र के लिए कई और भी आवास योजना शुरू की गई है जैसे आवास विकास योजना ग्रामीण मुख्यमंत्री आवास योजना आदि जिनका लाभ भी गरीब परिवारों को दिया जाता है
उत्तरप्रदेश आवास योजना शहरी (उत्तर प्रदेश आवास योजना सूचि)
PMAY-U (प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी) आज राज्य के शहरी क्षेत्र में भी लोग झोपड़ पट्टी में अपना जीवन यापन करते है जिनके पास रहने को घर नहीं है कई ऐसे गरीब है जो रोजाना की मजदूरी से अपना खाना कमा पाते है एसे गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत सरकार पक्के घरो का निर्माण करके इन गरीब परिवारों को अलोट करती है
इसके अलावा भी प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजनाओ में कई तरह की स्कीम है की अगर आप कोई घर खरीदते है तो आपको सब्सिडी दी जाती है ये सब्सिडी 2.30 लाख से 2.67 लाख होती है और इन योजना का लाभ कई भी गरीब परिवार ले सकता है
ग्रामीण आवास योजना उत्तरप्रदेश का लाभ कैसे मिलता है
उत्तर प्रदेश आवास योजना सूचि – प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को आवेदन करना होता है और ये आवेदन Bpl सर्वे 2011 के अनुसार किया जाता है यानी आपका नाम BPL सर्वे सूचि में होना चाहिय या फिर आप ग्राम पंचायत के अनुसार आवेदन कर सकते है आवेदन करने के बाद आपका नाम ग्रामीण आवास योजना सूचि में सामिल किया जाता है और उसके बाद आपको तीन किस्तों में प्रधानमंत्री आवास योजना कि धन राशी आपके बैंक खाते में दी जाती है
ये धन राशी आपको आवास बनाने में ही लगानी होती है पहली क़िस्त आपको मिलते ही काम शुरू करना होता है जिसके बाद जब आपके आवास कार्य आधा हो जाता है तो आपको दूसरी क़िस्त मिलती है इसके बाद जब आपका आवास पूर्ण रूप से बन जाता है तो आपको तीसरी क़िस्त मिल जाती है सम्पूर्ण लाभ के साथ
उत्तरप्रदेश ग्रामीण आवास योजना आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
अगर आप भी उत्तरप्रदेश आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपक निम्न प्रकार के दस्तावेजों कि आवश्यकता होगी
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र(वोटर आईडी)
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक पास बुक
- पास पोर्ट साइज फोटो
- 2011कि BPL सर्वे सूचि
- अन्य आवेदन के समय मान्य दस्तावेज
ग्रामीण आवास योजना उत्तरप्रदेश कि पात्रता
- उत्तरप्रदेश ग्रामीण आवास योजना का लाभ लेने के लिए पहले से आपने किसी आवास योजना का लाभ न लिया हो
- आपका नाम BPL सर्वे सूचि 2011में नाम हो
- आपके घर में कोई वाहन नहीं होना चाहिय इसके अलावा TV फ्रीज आदि जैसे सुविधा
- इस योजना का लाभ लाभार्थी एक बार ले सकता है
- उत्तरप्रदेश का स्थाई निवासी इस योजना का लाभ ले सकता है
- आपके पास पहले से कोई पक्का घर नहीं होजना चाहिय
- उत्तरप्रदेश ग्रामीण आवास योजना का लाभ लेने के लिए अपनी ग्राम पंचायत से आवेदन करना होगा जिसके बाद पात्र पाए जाने पर इस योजना का लाभ मिलेगा
उत्तर प्रदेश आवास योजना सूचि में नाम देखे –
सबसे पहले ये जानना जरुरी है कि आवास योजना सूचि में किन का नाम सामिल होता हैतो आपको बता दे उत्तरप्रदेश आवास सूचि में सर्वे 2011 के अनुसार आवेदन लिए जाते है और इन आवेदन में से हर साल योग्य लाभार्थियों को सूचि जारी कि जाती है जिसके बाद उन लाभार्थ्यो को आवास उपलब्ध कराए जाते है आगे आपको बताएँगे कि कैसे सूचि के लिए आवेदन होता है
एसे देख उत्तर प्रदेश आवास योजना सूचि ग्रामीण :-
- अगर आप भी PM आवास योजना सूचि देखना चाहते है कि आपका नाम नई लिस्ट में है या नही तो आप इस प्रकार अपना नाम चाय कर सकते है List में
- लाभार्थी सबसे पहले आवास योजना कि सूचि Official Website पर जाए – जहा आपके सामने एक नया पेज ऑपन होगा जो इस तरह का होगा

- official web site पर आने के बाद निचे आपके सामने कई तरह के आप्शन होंगे यहा आपको SECC रिपोर्ट देखने के लिए कई आप्शन मिलेंगे अगर आपBeneficiary details for verification लिस्ट देखना चाहते तो Beneficiary details for verificationपर क्लिक करे
- अन्य तरह की लिस्ट के लिए अपना विकल्प चुन सकते है
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा
- जिसके माध्यम से आप आवास योजना सूचि देख पायंगे जो इस तरह का होगा

UP Awas Yojana List
- इस पेज अपर आने के बाद आपके सामने All State लिखा होगा
- आपको इस पर क्लिक कर सबसे पहले अपना राज्य सेलेक्ट करना है
- जिसके बाद आपके राज्य के सभी जिले आयंगे आपको अपना जिला सेलेक्ट करना है
- जिस जिले की आप सूचि देखना चाहते है
- उसके बाद आपको ब्लाक सेलेक्ट करना होता है और फिर आपको अपनी ग्राम पंचायत सेलेक्ट करनी होती है
- जिसके बाद आपको योजना का नाम सेलेक्ट करना होता है
- योजना का नाम में PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA सेलेक्ट करना होता है और लास्ट में आपको वर्ष सेलेक्ट करनी होती है
- इसके बाद इमेज लिखे कैप्चा कोड भरने होते है और Subsmit करना होता है
- जिसके बाद आपके सामने इस तरह की सूचि ऑपन होती है

- इस सूचि में लाभार्थी अपना नाम देख सकते है इसके अलावा आपको बता दे की प्रधानमंत्री आवास योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट में बदलवा होते रहते है इसी लिए आवास योजना सूचि देखने के लिए आपको इन सभी ओपतिओं को चेक करना चाहिय
- इन आप्शन के माध्यम से आप यही तरके से सूचि देख सकते है आप कब ये सूचि देख रहे है और कोंसी सूचि देख रहे है इन सभी आप्शन पर क्लिक कर कर चेक करे कि सभी में आपकी ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करवाया जाता है या नहीं
- Category-wise SECC data summary
- Status of priority list verification by gram sabha
- Status of Mapped SECC Villages to GPs of AwaasSoft
- Category-wise SECC data Verification Summary
- Beneficiary details for verification
आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करे?
हर ग्राम पंचायत से हर साल Awas Yojana के लिए आवेदन मांगे जाते है आपको ये पता करना होता है कि आपकी ग्राम पंचायत में कब आवास योजना के लिए आवेदन मांगे जाते है अगर आपकी ग्राम पंचायत में आवेदन नहीं मांगे जाते तो आप किसी भी ई मित्र से आवेदन प्राप्त कर अपने ग्राम सेवक को आवेदन प्रस्तुत कर सकते है इसके लिए आपको Aadhaar Card बैंक खाता जॉब कार्ड राशन कार्ड कि आवश्यकता होती है इसके अलावा आपको BPL सर्वे सूचि कि आवश्यकता होती है जो आप ई मित्र या ग्राम पंचायत या पंचायत समिति से प्राप्त कर सकते है
DOWNLOAD Awas Yojana Guideline
कुछ महत्वपूर्ण जानकारी:-
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि आप उत्तरप्रदेश आवास योजना में किस प्रकार अपना नाम देख सकते है और यदि आपका नाम लिस्ट में नही है तो आप इसका लाभ लेने के लिए आवेदन किस प्रकार कर सकते है और इसके लिए कोन कोनसे दस्तावेजों कि जरूरत होगी इस सबकी जानकारी हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से देने का प्रयास किया है
- उत्तर प्रदेश पंचामृत योजना : UP Panchamrut Yojana,आवेदन प्रक्रिया ,लाभ एवं उदेश्य
- उत्तरप्रदेश राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे – Ration Card List Uttarpradesh 2023
- उत्तरप्रदेश आवास विकास योजना पंजीयन फॉर्म – Awas Vikas Yojana Ragistration Form
- मुफ्त राशन योजना फॉर्म – Uttar Pradesh Free Ration Yojana online Apply
- यूपी कन्या सुमंगला योजना आवेदन फॉर्म UP Kanya Sumangala Yojana
Intrested