BC सखी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, up bc sakhi yojana helpline number, up bc sakhi yojana ki last date kya hai, BC सखी योजना के लिए आवेदन कैसे करे, up bc sakhi yojana 2021 apply online,
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे कि BC सखी योजना कि कि सुरुआत उत्तरप्रदेश राज्य कि महिलाओं के लिए कि गई इस योजना के तहत राज्य कि कोई भी महिला रोजगार के लिए इस उत्तरप्रदेश सखी योजना के लिए आवेदन कर सकती है सरकार चाहती है कि राज्य में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को रोजगार मिले BC सखी योजना के तहत जिन महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा उन्हें राज्य के हर ग्रामीण इलाकों में जाना होगा और वहा के लोगों को पैसा निकालते वक्त हो रही समस्या से छुटकारा दिलाना होगा तो आइये जानते है इस योजना के बारे में विस्तार से

BC सखी योजना (BC सखी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन):-
UP BC Sakhi Yojana कि सुरुआत उत्तरप्रदेश राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने 22 मई 2020 को कि थी इस योजना के जरिये राज्य में जो पढ़ी लिखी महिलाये बेरोजगार है उनको इस योजना से जोड़ जा रहा है उन्हें रोजगार का अवसर प्रदान किया जा रहा है
राज्य सरकार कि इस सखी योजना के जरिये पुरे उत्तरप्रदेश के ग्रामीण इलाकों को कोरेस्पोडेंट BC सखी तैनात कि जायेगी अब राज्य में किसी भी व्यक्ति या महिला को बैंक से पैसे नकालने नही जाना पड़ेगा राज्य में जो BC सखी तैनात कि जायेगी वही आपका पैसा आपके घर तक पहुँचाने का कार्य करेगी लोगों को बेंक कि मदद से सखी लेन देन का कार्य करेगी
सरकारी योजना – Sarkari Yojana List 2021
Yojana | UP BC Sakhi Yojana BC सखी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन |
Location | Uttrprdesh |
Yojana Type | All People Yojana |
Official Website | https://bcsakhi.gov.com.in/ |
अब किसी को भी बैंक कि लम्बी लम्बी लाइनों में लगने कि जरूरत नही पड़ेगी सखी आपका पैसा आपके घर तक बेकिंग सुविधा के जरिये डिलीवरी करेगी अगर आप भी इस योजना केतहत मिलने वाले रोजगार के इन्छुक है तो सरकार कि और से इसकी ऑफिसियल वेबसाइट जारी कि गई है जिस पर आप ऑनलाइन आवेदन करके अपना पंजीकरण करवा सकते है आवेदन कि पूरी जानकरी के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े
योजना का मुख्य उदेश्य क्या है?
उत्तरप्रदेश सरकार कि BC सखी योजना का मुख्य उदेश्य है कि राज्य में किसी भी व्यक्ति को बैंक से पैसा निकलवाने के लिए बैंक में नही जाना पड़ेगा सरकार कि इस योजना के जरिये जो BC सखी हर ग्रमीण इलाके में तैनात कि जायेगी वो हर ग्रामीण इलाके में घर घर जाकर बेंकिंग सुविधा के जरिये पैसा का लेन देन करेगी लोगो को पैसा निकलवाने के लिए बैंक के आगे लाइन में नही लगना पड़ेगा
और साथ हि साथ में इस योजना से राज्य में जो बेरोजगार महिला है उनको रोजगार भी मिल जाएगा इस योजना का उद्घाटन कपड़ा और महिला बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने राज्य में वीडियो कोंफ्रेंसिंग के माध्यम से किया था इस योजना के जरिये स्मृति इरानी ने ये भी बताया कि अमेठी में 1 साल में लगभग 500 आंगनबाड़ी केन्द्रों को उत्क्रिस्ठ आंगनबाड़ी केन्द्रों में बदला जाएगा कोई भी पढ़ी लिखी महिला अब बेरोजगार नही रहेगी
उत्तरप्रदेश BC सखी योजना के तहत महिलाओं को कितनी तनख्वाह मिलेगी?
अगर आप भी इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन तो करना चाहती है मगर ये भी सोच रही है कि इस योजना के जरिये कितनी सेलरी मिलती है तो आप ये जान लीजिये जो सरकार कि और से BC सखी को सेलरी मिलती है उसके बारे में
- इस योजना के तहत महिलाओं को 6 महीने तक सिर्फ 4000 रूपये कि सेलरी राज्य सरकार कि से वहन कि जायेगी
- जब 6 महीने पुरे हो जायेगे उसके बाद आपको कमिशन पर लाभ दिया जाएगा न कि सेलरी दी जायेगी
- जो BC सखी बेंकिंग डिवाइस खरीदती है उसको सेलरी के अलावा 5000 रूपये अलग से दिए जाते है
- इसके साथ बेंकिंग कार्य करने पर एक और कमिशन अलग से दिए जाएगा
उत्तरप्रदेश विवाह अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन
BC सखी योजना से होने वाले लाभ:-
उत्तरप्रदेश BC सखी योजना से होने वाले लाभ निम्न प्रकार है
- इस योजना के तहत राज्य कि हर बेरोजगार महिला अपना आवेदन करके हर महीने 4000 रूपये कि सेलरी कि हकदार बन जाती है
- इस योजना का लाभ राज्य में लगभग 60 हजार महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा
- उत्तरप्रदेश के हर ग्रामीण इलाकों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेगे ताकि महिलाओं को अपना जीवन यापन करने में आसानी हो सके
- सरकार कि इस योजना के जरिये जब कोई महिला को इस योजना में जुड़े हुए 6 महीने हो जायेगे तो उसको प्रोत्साहन राशि अलग से दी जायेगी ताकि कोई भी महिला इस योजना को छोड़े नही
- इस योजना के तहत राज्य में जो बेंकिग कोरेस्पोडेंट BC सखी तैयार कि जायेगी उन पर लगभग 75 हजार करोड़ रूपये का खर्च आयेगा
- राज्य के लोगों को पैसे कि निकासी के लिए बैंक में नही जाना पड़ेगा BC सखी योजना घर बैठे हि आपका पैसा आपके घर तक पहुचाने का कार्य करेगी
कोन कोन इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता:-
BC सखी योजना का लाभ लेने के लिए निम्न प्रकार कि पात्रताओ का होना आवश्यक है
- इस योजना का लाभ सिर्फ उत्तरप्रदेश राज्य कि महिला हि ले सकती है
- महिलाओं को बेंकिंग सुविधाओं कि जानकारी होना आवश्यक है
- महिला कम से कम 10 वीं पास होनी चाहिए
- आवेदन करने वाली महिला को पैसे का लेन देन करना जानती हो
- महिलाओं को इलेक्ट्रोनिक डिवाइस चलाने कि जानकारी होनी चाहिए
BC सखी योजना के लिए आवेदन कैसे करे?
उत्तरप्रदेश BC सखी योजना के तहत अगर आप आवेदन करना चाहती है तो आप हमारे द्वारा बताये गये तरीके को फोलो करे ऑनलाइन आवेदन घर बैठे हि कर सकते है तो आइये जानते है इसके बारे में
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Play Store में जाना होगा फिर आपको इस Google Play Store में BC सखी अप्प सर्च करना होगा
- इसके बाद आप अपने फोन में BC सखी अप्प डाउनलोड कर ले
- अब आपको BC सखी अप्प को ओपन करना होगा
- इसे ओपन करने के बाद आपके सामने इस योजना का मुख्य पेज खुल जाएगा इस पेज में आपको अपने मोबाइल नंबर डालने है जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का OTP आयेगा
- अब आपको इस OTP को अगले पेज में दर्ज करना है
- OTP डालने के बाद आपके सामने जो अगला पेज ओपन होगा उसमे आपको कुछ जगहों पर सही के निशान लगाने है
- इसके बाद आपको NEXT के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद इस योजना का एक और पेज खुलेगा जो एक फॉर्म के रूप में होगा
- इस फॉर्म में आपको पूछी गई जानकारी को सही सही भरना है और Submit कर देना है
- Submit करने के बाद जो अगला पेज ओपन होगा उसमे आपको बताये गये दस्तावेजों को अपलोड करना है
- अब आपको लास्ट में इसे ओके कर देना है और इस तरह आपका आवेदन फॉर्म पूरा हो जाएग
- राजस्थान किसान कर्ज माफी लिस्ट 2021: Kisan Karj Mafi List ,जिलेवार सूचि
- मध्यप्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म – Ladli Lakshmi Yojana Online Application Form
- बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना 2021 Bihar Aanganbadi Yojana online apply
- सरकारी योजना 2021 : Sarkari Yojana List , प्रधानमंत्री योजना
- लाड़ली योजना आवेदन फॉर्म – ladli yojana apply online 2021
BC सखी योजना हेल्पलाइन नंबर:-
इस योजना से जुडी कोई भी जानकारी के लिए आप सरकार कि और से जारी किये गये हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके जानकारी ले सकते है – 8005380270
Pingback: UP EPENSIONS Yojna पेंशन और अन्य पुनरीक्षण लाभ
Pingback: रोजगार मिशन योजना उत्तरप्रदेश ऑनलाइन आवेदन UP Rojgar Mishion Yojana Form 2021
Bc shakhi ka foam kaise bhare 7266046602 par bataye ser plese