भाग्य लक्ष्मी योजना का लाभ कैसे उठाएं, भाग लक्ष्मी योजना क्या है, Bhagy Lakshmi Yojana Registration, भाग्य लक्ष्मी योजना के फायदे, Bhagy Lakshmi Yojana List kaise dekhe, भाग्य लक्ष्मी योजना आवेदन फॉर्म, क्या है भाग्य लक्ष्मी योजना, Online Registration Bhagy Lakshmi Yojana, भाग्यलक्ष्मी योजना के लिए दस्तावेज, भाग्य लक्ष्मी योजना से बेटियों को मिलेगे 2 लाख रूपये

UP bhagya Lakshmi Yojana 2022
भाग्य लक्ष्मी योजना – उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू कि गई भाग्य लक्ष्मी योजना के तहत बेटियों कि आयु 21 वर्ष होने पर 2 लाख रूपये दिए जाते है साथ में बेटी के जन्म पर माँ को 51,00 रूपये दिए जाते है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में भ्रूण हत्या रोकने और प्रदेश में लिंगानुपात को कंट्रोल में करने के उदेश्य से Bhagya Lakshmi Yojana को शुरू किया गया है इस योजना के अंतर्गत बेटी के जन्म से लेकर के 21 वर्ष कि आयु होने तक लाभ दिया जाता है जिसमे बेटी के जन्म पर बेटी कि माँ को 5,100 रूपये कि मदद दी जाती है साथ में 50 हजार रुपए के बांड देती हैं. योजना का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रता और नियम बनाये गए है जिनके आधार पर लाभ दिया जाता है.
योजना का उद्देश्य
बाल विकास कार्य कर्म के दोरान बेटियों के लिए Bhagya Lakshmi Yojana शुरू कि गई है जिसमे बेटियों कि शिक्षा स्वरोजगार व परवरिस के लिए सरकार द्वारा आर्थिक राशी प्रदान कि जाती है समाज में बेटियों के लिए गलत सोच के साथ शिक्षा से वंचित रखना रोजगार में भाग न लेने देना आदि सोच को बदलने के लिए सरकार यूपी में बेटी के जन्म से लेकर शिक्षा व रोजगार आदि के लिए सहायता प्रदान करती है
उत्तरप्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना लाभ:-
इस योजना का लाभ प्रदेश के गरीब के परिवार कि बेटियों को दिया जाता है जिसमें इस योजना के तहत बेटी के पैदा होने पर पेरेंट्स को आर्थिक मदद के साथ बेटी की पढ़ाई के दौरान भी मदद की जाती है योजना के तहत लाभ लेने के लिए बेटी के जन्म के एक महीने के भी आंगनबाड़ी केंद्र में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है लाभ लेने के लिए आपको योजना कि कुछ शर्ते पूरी करनी है जो आपको आर्टिकल में स्टेप वाइज दी गई है.
- बेटी के जन्म पर 50,000 रुपए का बांड |
- बेटी 21 वर्ष कि होने के बाद 2 लाख रु मिलती है
- पुत्री कि माता को 5100रु परवरिस के लिए
- स्कूल में प्रवेस के बाद 1000 रु
- कक्षा 6 में प्रवेश के बाद 3000रु |
- कक्षा 8 में पहुचने पर 5000 रु का लाभ
- बेटी कक्षा 10वी में होने पर 7 हजार रु का लाभ
- कक्षा 12वी में 8 हजार रु का लाभ मिलता है |
इस तरह से मिलेगी बेटी को सहायता राशी:-
यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना का लाभ कई चरणों में मिलता है साथ में बेटी के जन्म से लेकर 21 वर्ष कि होने तक इस योजना का लाभ मिलता है जो इस प्रकार यहा देख सकते है कब कैसे कितना लाभ मिलता है |
- बेटी का जन्म होने पर सरकार 50,000 रुपए का बांड देती है. योजना के तहत दिए जाने वाले बांड 21 साल बाद मेच्योर होकर 2 लाख रुपए मिल जाते हैं.
- जन्म के समय की बेटी की मां को 5100 रुपए अलग से दिए जाते हैं ताकि शुरुआती परवरिश और सेहत का ध्यान रखा जा सके. और कक्षा 6 में आने पर उसके खाते में 3,000 रुपए डाले जाते हैं.
- बेटी को कक्षा 8 में पहुंचने पर 5,000 रुपए का फायदा दिया जाता है. और कक्षा 10 में पहुंचने पर बेटी के खाते में 7,000 रुपए कि धनराशी भेजी जाती है.
- कक्षा 12वीं में आने पर 8,000 रुपए का योगदान सरकार की ओर से दिया जाता है. और स्कूली पढ़ाई के दौरान बेटी के नाम अकाउंट में 23 हजार रुपए डाले जाते हैं.
ई श्रम कार्ड आवेदन फॉर्म |
ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने का तरीका |
किसान स्मार्ट फ़ोन योजना |
जमीन नक़ल खेत कि जमाबंदी कैसे निकाले |
योजना का आवेदन करने के लिए पात्रता:-
- योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी गरीब परिवार कि बेटियों को ही दिया जाता है.
- स्कीम का लाभ लेने के लिए लिए बेटी का विवाह 18 वर्ष से पहले नहीं किया जा सकता है.
- भाग्य लक्ष्मी योजना का फायदा उन्हीं बेटियों को दिया जाता है जिनका जन्म 2006 के बाद हुआ हो.
- योजना का लाभ लेने के लिए बेटी के परिवार कि वार्षिक आय 2 लाख से अधिक नही होनी चाहिए.
- योजना के तहत माता-पिता को अपनी बेटी कि पढाई सरकारी स्कुल से करानी होगी तभी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है.
- अगर बेटी के माता -पिता सरकारी कर्मचारी है तो उनको योजना का लाभ नही दिया जायेगा.
- योजना का लाभ प्रदेश के BPL परिवार की बेटियों को दिया जायेगा.
आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज:-
- बेटी और माता-पिता का आधार कार्ड
- BPL राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साईज फोटो
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता पासबुक आदि.
भाग्य लक्ष्मी योजना कि आवेदन प्रिकिर्या:-
अगर आप योजना का आवेदन करना चाहते है तो आपको इसके लिए अपने क्षेत्र के नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र या ई-मित्र पर जाना होगा जिसके बाद आप योजना का लाभ लेने के लिए सभी दस्तावेज के साथ आवेदन करा सकते है आपको बता से योजना के तहत रजिस्ट्रेशन फीस नहीं देनी पड़ती है रजिस्ट्रेशन मुफ्त में किया जाता है. और आप यह से आवेदन करके योजना का लाभ ले सकते है.
उत्तरप्रदेश किसान कर्ज माफी योजना
उत्तरप्रदेश राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे
Bhagya lakshmi Yojana Form Download
उत्तरप्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना का आवेदन करने के लिए सबसे पहले यह फॉर्म डाउनलोड जो यहा दिया गया फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको इस आवेदन फॉर्म के माध्यम से पंजीयन करना होता है
- सबसे पहले भाग्य लक्ष्मी योजना फॉर्म डाउनलोड करे PDF
- इस आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज लगाए
- आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरे जैसे बेटी का नाम माता पिता का नाम जन्म दिनाक कास्ट आदि
- इसके बाद इस फॉर्म को आपको अपनी ग्राम पंचायत में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र या महिला कल्याण विभाग में जमा करवाए
- इसके बाद आवेदन अप्प्रूव होने पर आपके बैंक खाते में पैसे आ जायंगे
FQA – Bhagya lakshmi Yojana Uttarpradesh
Q-1. भाग्य लक्ष्मी योजना क्या है
Ans- गरीब परिवारों कि बेटियों के लिए शुरू कि गई लाभकारी योजना है जिसमे बेटी के जन्म पर व 21 वर्ष कि आयु होने पर 51 हजार रु तक का लाभ मिलता है
Q-2. यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना के आवेदन के लिए दस्तावेज
Ans- आधार कार्ड , बैंक खाता पासबुक, पासपोर्ट साइज़ फोटो, राशन कार्ड मूलनिवास , आवेदन फॉर्म व आय प्रमाण पत्र के साथ भाग्य लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन कर सकते है
#भाग्यलक्ष्मीयोजना, #BhagyaLakshmiYojana, #UPBhagyaLakshmiYojana, #BhagyaLakshmiYojanaUP, #UttraprdeshBhagyaLakshmiYojana, #भाग्यलक्ष्मीयोजनायूपी, #UPBhagyaLakshmiYojanaOnlineForm, #BhagyaLakshmiYojanaForm, #BhagyaLakshmiYojanaOnlineApply, #उत्तरप्रदेशभाग्यलक्ष्मीयोजना, #भाग्यलक्ष्मीयोजनायूपी, #BhagyaLakshmiYojanaRegistration, #BhagyaLakshmiYojanaBenefit, #BhagyaLakshmiYojanaDocuments, #BhagyaLakshmiYojanaUpdate,