UP Krishi Yantr Yojana उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना का लाभ कैसे ले

कृषि यंत्र सब्सिडी योजना उत्तरप्रदेश, Up krishi yantr Yojana Online Apply, Krishi Yantr Uttarpradesh, कृषि यंत्रों पर कितनी छूट है, टोकन जनरेट कैसे करें, up agriculture pm kisan, e-krishi yantra up

UP Krishi Yantr Yojana UP Krishi Yantr Yojana उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना का लाभ कैसे ले

उत्तरप्रदेश कृषि अनुदान योजना

उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना मे up के किसानो को योजना के अंतरगत चनीयत कृषि यंत्रो पर अनुदान दिया जाता है Uttarpradesh के किसान कृषि यंत्र पर 40 से 75 प्रतिशत का लाभ प्राप्त कर सकते है कृषि यंत्र योजना मे किसानो को कृषि यंत्रो पर सब्सिडी योजना का लाभ DBT के माध्यम से दिया जाता है उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र मे कृषि यंत्रो सिचाई यंत्रो बीज आदि पर अनुदान दिया जाता है किसानो कोई भी कृषि यंत्र क्रय कर सब्सिडी योजना का लाभ ले सकता है कृषि यंत्र योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले किसान को कृषि यंत्र खरीदना होता है

जो किसी पंजीकरत डीलर से खरीद सकते है जिसके बाद कृषि यंत्र योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र DBT पोर्टल कि सम्पूर्ण जानकारी के लिए यहा देखे किन किन कृषि यंत्रो पर लाभ मिलता है क्या योग्यता है ओए किसान कैसे कृषि यंत्र योजना का लाभ ले सकते है

उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना 

up krishi yantr yojana उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना पात्रता

Uttarpradesh कृषि यंत्र योजना का लाभ कोण से किसान ले सकते है up कृषि यंत्र योजना का लाभ सभी श्रेणी के किसान ले सकते है एसे किसान जिनहोने पहले कभी इस योजना का लाभ लिया न हो ओर उपयोगी कृषि यंत्र के लिए किसान हकदार हो कृषि यंत्र योजना का लाभ अलग अलग केटेगरी के किसानो को अलग अलग अनुदान दिया जायगा कृषि यंत्र योजना के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर कृषि यंत्र अनुदान प्राप्त कर सकेंगे किसानो को पहलेकृषि यंत्र खरीदना होगा जिसके बाद कृषि यंत्र के सभी आवश्यक दस्तावेज़ किसान के पास होना जरूरी है

कृषि यंत्र उत्तरप्रदेश आवश्यक दस्तावेज़

किसान द्वारा खरीदा गया कृषि यंत्र किसान के नाम से खरीदा जाना चाहिए ट्रेक्टर जैसे कृषि यंत्र के अनुदान के लिए ट्रेक्टर किसान के नाम होना चाहिए कृषि यंत्र किसी पंजीयन विक्रेता से खरीदे ओर पका बिल ले तभी कृषि यंत्र योजना का लाभ मिलेगा इसके अलावा किसान का आधार कार्ड ओर खेत की नकल (जमाबंदी) होना जरूरी है

  • किसान का आधार कार्ड
  • बैंक पास बूक
  • खेत की नकल (जमाबंदी)
  • जाती प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • खरीदे गए कृषि यत्र के दस्तावेज़ रसीद सहित

उत्तरप्रदेश उपयोगी कृषि यंत्र लिस्ट

क्र० सं० कृषि उपयोगी यन्त्र क्र० सं० कृषि उपयोगी यन्त्र
1. शुगर केन प्लांटर / कटर 23. सेमी आटोमेटिक पोटेटो प्लांटर
2. स्प्रिंग लोडेड 9 टाइन कल्टीवेटर 24. 8 रो सेल्फ प्रोपेल्ड राइस ट्रांस प्लांटर
3. 6 लेवलर 25. 5 टाइन कल्टीवेटर
4. 7 टाइन रिजिड कल्टीवेटर 26. शाबाश प्लाऊ (6)
5. ट्रैलिंग हैरो (10 डिस्क हैवी टाइप) 27. पैडी थ्रेसर
6. रिजर (3 फरो) 28. ऊसाई पंखा
7. पावर  थ्रेसर  (4पहिया) 29. ब्रास नैपसेक स्प्रेयर
8. पावर विनोइंग और डिस्क हैरो 12 डिस्क माउंटेड 30. ट्री गार्ड
9. रीपर बाइंडर 31. अष्टाकार हैंड मेज शेलर
10. मैज थ्रेसर 32. ग्राउंड नट डिकोरटीकेटर
11. पैडी रीपर 33. स्ट्रारीपर
12. राइस ट्रांस प्लांटर 34. स्ट्राचोपर
13. हैरो (6 डिस्क) 35. रोटावेटर
14. 3 टाइन काल्टीवेटर 36. रोटरी सीडर
15. हैरो 8 डिस्क टी.टी. 37. लैन्डलेजर लेवलर
16. पावर स्प्रैयर 38. हे रैक
17. जीरो टिलेज सीड कम फर्टी ड्रिल 39. हैप्पी सीडर
18. बंड फार्मर (ब्लेड टाइप) 40. रिवर्सेबुल प्लाऊ
19. सूरजमुखी पावर थ्रेसर 41. बेलर
20. पैडी पडलर ट्रैक्टर माउंटेड वर्टीकल कंवेयर रीपर 42. न्यूमेटिक प्लान्टर
21. आटोमेटिक पोटेटो प्लांटर 43. ड्रम सीडर
22. मल्टीक्राप थ्रेसर  

उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र के लिए आवेदन कैसे करे

UP कृषि यंत्र अनुदान योजना के लिए आवेदन कैसे करे आवेदन करें के लिए सबसे पहले किसान uttarpradesh DBT porte upagriculture.com पर जाए जिसके बाद पंजीयन पर क्लिक करे जो यहा आप देख सकते है

UP Krishi Yantr Yojana उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना का लाभ कैसे ले

यहा किसान पंजीकरण पर क्लिक कर कृषि यंत्र के लिए पंजीयन कर सकते है इसके लावा किसान अपने पंजीकरण हेतु विकासखण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार प्रभारी अथवा जनपद के उप कृषि निदेशक से सम्पर्क करे

Up कृषि यंत्र योजना इंपोर्टेंट लिंक

अगर आप उतर प्रदेश के निवाशी है और आपने अभी तक यूपी कृषि यंत्र योजना का लाभ नहीं लिया है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पड़कर इस योजना का लाभ ले सकते है

Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

Leave a Comment