श्रमिक कार्ड लिस्ट उत्तरप्रदेश, नाम से श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे देखे, Uttarpradesh Shrmik Card List 2022, ऑनलाइन मोबाइल से श्रमिक कार्ड चेक कैसे करे, Labour Card List uttarpradesh, ई श्रमिक कार्ड लिस्ट उत्तरप्रदेश, Up e Shramik Card Suchi यूपी की सभी श्रमिक कार्ड लिस्ट देखे,

उत्तरप्रदेश श्रमिक कार्ड लिस्ट 2022
UP Shrmik Card List – भवन निर्माण और अन्य सनिर्माण श्रमिक जिन्होंने BOCW Department Uttarpradesh मे अपना पंजीयन करवा रखा है वो मजदुर ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल के जरीय श्रमिक कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है असंगठित क्षेत्र में कम करने वाले श्रमिको के लिए श्रम विभाग स्थापित किया गया है जिसमे श्रमिको को सभी राईट के साथ कई कल्याणकारी योजनाओ का लाभ प्रदान करने के लिए Shrmik Card Yojana भारत सरकार अधिनियम 1996 के अंतर्गत योजना शुरू की गई है इसमें एक वर्ष में 100 दिन का कार्य करने वाले निर्माण श्रमिको का पंजीयन कर लाभ दिया जाता हिया
Building and Other Construction Worker Department द्वारा पंजीयन श्रमिको को प्रति 5 वर्ष में नवीनीकरण करने के लिए डायरी दी जाती है जिसे हम श्रमिक कार्ड के नाम से या फिर लेबर कार्ड के नाम से जानते है 18 – 59 वर्ष के श्रमिक ऑनलाइन upbocw.in portel के माध्यम से पंजीयन कर सकते है श्रमिक कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है आदि इनफार्मेशन प्राप्त कर सकते है
उत्तरप्रदेश श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म
ई श्रम कार्ड क्या है उत्तरप्रदेश के श्रमिको को क्या लाभ
केंद्र सरकार द्वारा श्रमिको के लिए शुरू की गई ई श्रम कार्ड योजना जिसका उद्देश्य श्रमिको का डाटा एकत्रित कर किसी आपदा के समय में आर्थिक मदद करना है व श्रमिको के लिए शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओ का लाभ प्रदान करना श्रमिको को बुढ़ापे में पेंस्तिओं योजना का लाभ देना आदि Uttarpradesh e Shram Card 16 – 59 वर्ष के श्रमिक स्वय ऑनलाइन eshram.gov.in पोर्टल के माध्यम पंजीयन कर सकते है व ई श्रम पेंशन योजना का लाभ भी ले सकते है
- Up e Shramik Card 16- 59 वर्ष के श्रमिक UAN Card बनवा सकते है
- इसके अलावा भारत का कोई भी नागरिक अपन ई श्रम कार्ड बनवा सकते है
- ई श्रम कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड मोबाइल नंबर बैंक खाता पास बुक मोबाइल नंबर
- ई श्रम कार्ड , 10 से 15 सरकारी योजनाओ का लाभ मिलता हिया
यूपी श्रमिक कार्ड के बारे में जानकारी
उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में गरीब व शोषित दशा में भवन निर्माण व सन्निर्माण कार्य करने वाले श्रमिको की स्थिति में सुधार करने के लिए लिए BOCW Up अधिनियम 1996 के अंतरगत विभाग स्थपि किया गया है इसमें असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदुर ऑनलाइन श्रमिक कार्ड जिसे हम लेबर कार्ड के नाम से भी जानते है पंजीयन कर सकते है श्रम विभाग द्वारा श्रमिको योजनाओ के तहत लाभ प्रदान करती है उत्तरप्रदेश के स्थाई निवासी श्रमिक इन योजनाओ का लाभ ले सकते है
उत्तरप्रदेश श्रमिक कार्ड के लाभ
- मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना
- संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
- मेधावी छात्र पुरस्कार योजना
- आवासीय विद्यालय योजना
- कौशल विकास, तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना
- सौर उर्जा सहायता योजना
- कन्या विवाह अनुदान योजना
- आवास सहायता योजना
- शौचालय सहायता योजना
- चिकित्सा सुविधा योजना
- आपदा राहत सहायता योजना
- महात्मा गाँधी पेन्शन योजना
- गम्भीर बीमारी सहायता योजना
- मृत्यु, विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना
- अन्त्येष्टि सहायता योजना
- प0 दीनदयाल उपाध्याय चेतना योजना
श्रमिक कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक एसे करे Up Shrmik Card List Check
- shrmik Card List के लिए सबसे पहले आपको www.upbocw.in पर जाना है
- इसके बाद नया पेज ओपन होगा
- जिसमे आपको श्रमिक पर क्लिक करना है

- यहा आने के बाद आप देख सकते है आपको श्रमिको की सूचि पर क्लिक करना है
- इसके बाद नया पेज ओपन होगा |

- यहा आपको सबसे पहले अपना जनपद सेलेक्ट करना है
- इसके बाद ग्रामीण के लिए विकास खंड सेलेक्ट करे शहरी के लिए नगर निकाय
- सीके बाद आपको कार्य सेलेक्ट करे
- फिर आपको लास्ट में Submit पर क्लिक करना है
- इसके बाद नई विंडो ऑपन होगी जिसमे लिस्ट ओपन होगी
- इस लिस्ट में आपको नाम पता एड्रेस आदि जानकारी मिलेगी

- यहा श्रमिक की फोटो सही जानकारी आ जायगी
- इसमें आपको फोटो के आगे लिखे View पर क्लिक करना है
- अब आपके श्रमिक कार्ड का सम्पूर्ण विवरण आ जायगा इस तरह से

- इस तरह से श्रमिक कार्ड की सम्पूर्ण डिटेल श्रमिक कार्ड लिस्ट में चेक कर सकते है
- आप इसे प्रिंट भी कर सकते है
- इस लिस्ट में आपको श्रमिको का नाम पिता का नाम फोटो व कार्य का विवरण पंजीयन की तिथि आदि
यूपी ई श्रम कार्ड लिस्ट कैसे देखे
उत्तरप्रदेश के ई श्रम कार्ड पंजीयन कर्ता श्रमिक e Shram Card लिस्ट में नाम कैसे चेक कर सकते है इसके लिए यहा देख Uttarpradesh e Shram Card List देखने का तरीका,
- सबसे पहले आपको eshram.gov.in वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा
- इसमें आपको डैशबोर्ड पर क्लिक करना है

- यहा आपको Dashboard पर क्लिक करना है
- अब एक नया पेज ओपन होगा
- इसमें आपको सबसे पहले अपना राज्य सेलेक्ट करना है
- फिर आपको अपना ब्लॉक / तहसील सेलेक्ट करनी है
- इसके बाद आपको निचे स्क्रोल करना है
- अब आपके सामने सामने यूपी ई श्रम कार्ड लिस्ट ओपन हो जायगी
- सी तरह से आप ई श्रम कार्ड लिस्ट उत्तरप्रदेश ऑनलाइन चेक कर सकते है
उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट |
राशन कार्ड लिस्ट उत्तरप्रदेश |
उत्तरप्रदेश किसान कर्ज माफी योजना |
BC सखी योजना रजिस्ट्रेशन |
FQA Uttarpradesh shrmik Card List
Q. श्रमिक कार्ड लिस्ट में किन श्रमिको के नाम होते है
Ans- जो श्रमिक BOCW department में पंजीकर्त होते है उन श्रमिको के नाम श्रमिक कार्ड लिस्ट में सामिल किए जाते है इ ऑनलाइन किए जाते है जिसके बाद श्रमिक कार्ड ऑनलाइन चेक कर अपने श्रमिक कार्ड का डाटा चेक कर सकते है
Q. लेबर कार्ड लिस्ट उत्तरप्रदेश क्या है
Ans – labour Card List UP श्रमिक कार्ड को ही लेबर कार्ड के नाम से जाना है जिसे उत्तरप्रदेश में मजदुर कार्ड डायरी के नाम से भी जानते है
Q. क्या महिला के नाम से श्रमिक कार्ड बनवा सकते है
Ans – महिला श्रमिक का भी श्रमिक कार्ड बनवा सकते है इसके अलावा पति पत्नी दोनों का भी श्रमिक कार्ड अलग अलग बनवा सकते है इसमें दोनों श्रमिक होने चाहिय