उत्तरप्रदेश मजदुर कार्ड पंजीयन फॉर्म – UP Majdur Card list 2022

उत्तरप्रदेश मजदुर कार्ड पंजीयन फॉर्म, UP Majdur Card Online Application Form, मजदुर कार्ड पंजीयन फॉर्म उत्तरप्रदेश, यूपी मजदुर कार्ड लिस्ट, Majdur Card Application Uttarpradesh,

उत्तरप्रदेश मजदुर कार्ड पंजीयन फॉर्म, UP Majdur Card Online Application Form, मजदुर कार्ड पंजीयन फॉर्म उत्तरप्रदेश, यूपी मजदुर कार्ड लिस्ट, Majdur Card Application Uttarpradesh,

UP Majdur Card list – मजदुर कार्ड पंजीयन फॉर्म

उत्तरप्रदेश मजदुर कार्ड पंजीयन फॉर्म एसे मजदुर जो असंगठित क्षेत्र में काम करते है और जिनके परिवार कि आय बहुत कम है वो अपना श्रमिक पंजीयन करवाकर BOCW Uttar Pradesh कि विभिन योजना का लाभ ले सकता है BOCW यानी Board of Construction Worker अगर असंगठित क्षेत्र मजदुर कि श्रेणी में आते हो और आपने अभी तक अपना मजदुर कार्ड नहीं बनवाया है तो आप इस आर्टिकल को पड़कर Majdur Card उत्तरप्रदेश के बारे में जान सकते है व मजदुर कार्ड डायरी के लिए ऑनलाइन पंजीयन कर सकते है

उत्तरप्रदेश मजदुर कार्ड क्या है UP Shrmik Card

उत्तरप्रदेश सर्कार द्वारा श्रमिक के लिए BOCW Labour Department स्थापित किया गया है जो श्रमिक के लिए कई तरह कि नई नई योजना का संचालन करता है जो असंगठित क्षेत्र में काम करते है उन मजदूरो का पंजीयन व उनके हित के लिए काम करता है मजदुर कार्ड एक मजदुर कार्ड होता है जिससे ये तय किया जाता है कि ये एक मजदुर है

उस इस योजना के साथ कई योजना जुडी होती है जैसे – श्रमिक के बच्चो को छात्रवर्ती, दो बेटियों तक 50 हजार रु, टूल किट सहायता , श्रमिक आवास योजना, महिला को प्रसव पर सहायता आदि कई योजना है जिनका लाभ पंजीकर्त श्रमिको को दिया जाता है

UP Majdur Card Yojana Highlight –

योजना का नाम मजदुर कार्ड
लोकेशन उत्तरप्रदेश
योजना टाइप मुख्यमंत्री श्रमिक योजना
उद्देश्य श्रमिक के हित में व श्रमिको कि आर्थिक सहायता आदि
लाभ छात्रवर्ती, दो बेटियों तक 50 हजार रु, टूल किट सहायता , श्रमिक आवास योजना, महिला को प्रसव पर सहायता आदि
इस पोस्ट में श्रमिक ऑनलाइन पंजीयन, पात्रता, दस्तावेज , लाभ , हेल्पलाइन नंबर आदि
ऑफिसियल वेबसाइट upbocw.in/

मजदुर कार्ड कोन से मजदुर बना सकते है | Up Majdur Card

उत्तरप्रदेश मजदुर कार्ड बनाने के लिए जो मजदुर असंगठित क्षेत्र में काम करते है वो अपना श्रमिक डायरी बना सकते है अगर आपको नहीं पता कि असंगठित क्षेत्र में काम कराने वाले मजदुर कोन से होते है तो यहा आपको लिस्ट देंगे जिसमे आप देख सकते है कि मजदुर कार्ड किन मजदूरो का बनाया जाता है या बनवा सकते है

  • कारपेंटर
  • वेल्डर
  • इलेक्ट्रोनिक मिस्त्री
  • भवन निर्माण मिस्त्री
  • लोहार 
  • सीमेंट पत्थर ढोने वाले श्रमिक
  • कुआ खोदने वाले
  • सड़क निर्माण करने वाले
  • हतोड़ा चलाने वाले 
  • पुताई करने वाले
  • बिल्डिंग का काम करने वाले
  • इट भट्टो पर काम करने वाले
  • राज मिस्त्री
  • मोजोक पोलिस
  • चुना बनाने वाले
  • छप्पर छाने वाले 
  • बाँध प्रबन्धन वाले मजदूर
  • सड़क निर्माण श्रमिक आदि
  • मनरेगा मजदुर भी असंगठित क्षेत्र में आते है जो अपना श्रमिक पंजीयन करवा सकते है

उत्तरप्रदेश मजदुर कार्ड पंजीयन दस्तावेज | Document Majdur application

Majdur Card बनाने के लिए क्या क्या दस्तावेज कि आवश्यकता इसके लिए आपको बता दे कि आप निम्न दस्तावेज के साथ श्रमिक पंजीयन कर सकते है

  • आवेदक का आधार (Aadhar Card)
  • राशन कार्ड (Ration Card)
  • बैंक खाता पासबुक (Bank Account Passbook)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • आवेदक का फोटो पास पोर्टसाइज़ (Passport Photo)
  • जोबकार्ड अगर है तो (Jobcard)
  • इन दस्तावेज वेज के साथ आप उत्तरप्रदेश मजदुर कार्ड का पंजीयन कर सकते है

पात्रता मजदुर कार्ड – Up Majdur Card Eligibility

मजदुर कार्ड बनाने के लिए मुख्यपात्रता क्या है कोनसे श्रमिक श्रमिक पंजीयन करवा सकते है यहा निम्न पात्रता दी गई –

  • उत्तरप्रदेश के मूलनिवासी श्रमिक अपना Majdur Card बनवा सकते है
  • मजदुर कार्ड बनवाने के लिए आपने किसी नियोजक के पास या मनरेगा में 100 दिन का कार्य किया हो
  • आपके परिवार कि वार्षिक आय 1 लाख से ज्यादा ना हो
  • आपके परिवार में कोई सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिय
  • श्रMajdur Card महिला या पुरुष कोई भी बना सकता है यहा तक मजदुर कार्ड पति पत्नी दोनों बनवा सकते है

लाभ उत्तरप्रदेश मजदुर कार्ड

जिन श्रमिको का मजदुर कार्ड बना है वो श्रमिक उत्तरप्रदेश BOCW द्वारा शुरू विभिन योजना का लाभ ले सकते है यहा योजना का नाम व लाभ दी गए है जिनका लाभ मजदुर कार्ड धारी ले सकते है Majdur Card बनने के बाद

  • मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना – इस योजना में बालिकाओ को 20 हजार सहायता राशी दी जाती है
  • मेधावी छात्र योजना – मेघावी श्रमिको के बच्चो को छात्रवर्ती दी जाती है
  • संत रविदास शिक्षा सहायता योजना – इस योजना के तहत सभी श्रमिको के बच्चो को कक्षा 1 से डिग्री डिप्लोमा तक छात्रवर्ती दी जाती है
  • निर्माण कामगार आवास सहायता योजना – इसमें श्रमिक को आवास बनाने के लिए श्रमिक आवास सहायता दी जाती है जो 1.50 लाख तक होती है
  • चिकित्सा सुविधा योजना – मजदुर कार्ड कि इस योजना में फ्री में कई तरह कि चिकत्सा सुविधा दी जाती है
  • आवासीय विद्यालय योजना – गरीब श्रमिको के बच्चो को आवासिय विधालय उपलब्ध कराए जाते है
  • कन्या विवाह सहायता योजना – श्रमिक कि दो बालिकाओ तक विवाह पर 50 -50 हजार रु कि सहायता दी जाती है
  • सौर ऊर्जा सहायता योजना
  • महात्मा गांधी पेंशन सहायता योजना
  • कामगार गंभीर बीमारी सहायता योजना
  • निर्माण कामगार अन्त्येष्टि सहायता योजना
  • निर्माण कामगार मृत्यु, विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना
  • शौचालय सहायता योजना
  • पं. दीन दयाल उपाध्याय चेतना योजना

उत्तरप्रदेश मजदुर कार्ड पंजीयन फॉर्म | UP Majdur Card Online Application Form

uttarpradesh Majdur Card panjikaran के लिए आपको यहा स्टेप बी स्टेप बताया गया यहा आपको ऑनलाइन पंजीयन व ऑफलाइन पंजीयन श्रमिक के बारे में जानकारी दी गई ध्यान से पढ़े सबसे पहले उत्तरप्रदेश श्रमिक कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए यहा आपके सामने इस तरह का पेज ऑपन होगा जो यहा देख सकते है

  • यहा आपको Online Registration and Renewal पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको New Registration पर क्लिक करना होता है जिसके बाद आपके सामने एक और नया पेज ओपन हो जायगा
  • यहा आपको NEW Registration पर क्लिक करना है
  • जिसके बाद एक पेज और खुलेगा
  • यहा आपको मांगी गई जानकारी भरनी है जैसे – नाम ईमेल ID मोबाइल नंबर आदि
  • जिस्केब आड़ कैप्चा कोड भरकर रजिस्टर करे
  • इसके बाद आप इस पोर्टल पर रजिस्टर हो जाओगे जिसके बाद आपको फिर से इसी मोबाइल पर प्राप्त ID Password से लॉग इन करना है और मजदुर कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म भरना है
  • जब आप ये पोर्टल लोगिन कर लेते हो तो आपके सामने मजदुर पंजीयन फॉर्म का आप्शन आता है
  • जिसमे आपको श्रमिक कि सम्पूर्ण जानकारी भरनी होती है व मजदुर कि फोटो दस्तावेज आदि अपलोड भी करने होते है इसके अलावा आप मजदुर कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है

यूपी श्रमिक पंजीयन ऑफलाइन / Uttarpradesh Majdur card Apply Offline

अगर आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते है या कोई समस्या आती है तो आप यहा दी गए निम्न स्टेप के माध्यम से मजदुर कार्ड पंजीयन ऑफलाइन कर सकते है सबसे पहले आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे

  • Up Majdur Application Form PDF
  • आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर इसमें अपनी सही सही जानकारी भरे
  • जिसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज लगाने होते है
  • और आपको इस आवेदन फॉर्म को अपने विकास खंड में जमा करवाना होता है अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो
  • शहरी के लिए आपको मजदुर कार्ड नगर पालिका या नगर परिषद से बनवाना होता है

यूपी मजदुर कार्ड लिस्ट कैसे देखे – Check Up Majdur Card List

उत्तरप्रदेश लेबर डिपार्टमेंट में पंजीकर्त मजदूरो कि ऑनलाइन सूचि कैसे देखे अगर आप उत्तरप्रदेश के मजदुर कार्ड लिस्ट में नाम देखना चाहते है अपने मोबाइल से से तो यहा दिए गए स्टेप के माध्यम से आसानी से उत्तरप्रदेश मजदुर कार्ड लिस्ट में नाम सर्च कर सकते है और पता कर सकते है आपका मजदुर कार्ड बना या नहीं आदि जानकारी ऑनलाइन देखे –

  • इसके लिए सबसे पहले आपको उत्तरप्रदेश कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ऑपन होगा जो इस तरह का होगा
  • यहा इस पेज पर आपको कुल पंजीकर्त श्रमिक पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको सामने एक नया पेज ऑपन हो जायगा
  • जो यहा देख सकते है इस तरह का
  • यहा आपको + पर क्लिक करना है जिसके बाद निचे सभी जिलो की लिस्ट ऑपन हो जायगी
  • आपको अपने जिले के नाम से पहले लिखे + पर क्लिक करना है
  • जिसके बाद आपके जिले में उपलब्ध सभी पंचायत समिति (तहसील) नाम दिखाई देंगे
  • इस तरह से
  • अब आपको सबसे पहले अपने जापद के आगे लिखी संख्या पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको लॉग इन करना होगा
  • आप जैसे ही लॉग इन करते है आपके सामने समस्त सूचि आ जायगी
  • तो इस तरह आप उत्तरप्रदेश मजदुर कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है

मजदुर कार्ड हेल्पलाइन नंबर | Helpline number Majdur card UP

अगर आपको मजदुर कार्ड से सम्बन्धित कोई सिकायत है या जानकारी प्राप्त करना है या किसी भी तरह कि सहायता कि आवश्यकता है तो आप श्रमिक हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते है यहा आपको उत्तरप्रदेश मजदुर कार्ड हेल्पलाइन टोलफ्री नंबर दी गए है – Helpline Tollfree Number – 1800-180-5412

Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

2 thoughts on “उत्तरप्रदेश मजदुर कार्ड पंजीयन फॉर्म – UP Majdur Card list 2022”

  1. I think this is an informative post and it is very useful knowledge. therefore, I would like to thank you for the efforts you have made in writing this great article.

  2. I think this is an informative post and it is very useful knowledge. therefore, I would like to thank you for the efforts you have made in writing this great article.

Leave a Comment