उत्तरप्रदेश श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म – UP Shrmik Card Registretion

उत्तरप्रदेश श्रमिक कार्ड पंजीयन कैसे करे, UP Shrmik Card Registretion Form, Labour card, Uttarpradesh Majdur card, Shrmik Card Up , लेबर कार्ड Up , मजदुर कार्ड UP , श्रमिक कार्ड UP , उत्तरप्रदेश लेबर कार्ड सम्पूर्ण जानकारी , यूपी श्रमिक कार्ड पंजीकरण ऑनलाइन, श्रमिक कार्ड अनलिमिटेड उत्तर प्रदेश, यूपी श्रमिक कार्ड पंजीकरण ऑनलाइन, यूपी श्रमिक कार्ड ऑनलाइन आवेदन करें,

UP Shrmik Card Registretion Online लेबर कार्ड कैसे बनाय उत्तरप्रदेश

उत्तरप्रदेश लेबर कार्ड यानी मजदुर कार्ड आप इसे श्रमिक कार्ड भी बोल सकते हो अगर आप उत्तरप्रदेश के है ओर लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करना चाहते तो किस तरह उत्तरप्रदेश लेबर कार्ड का रेजिस्ट्रेशन कार्ड सकते है सम्पूर्ण जानकारी आपको यहां मिलेगी आपको बता दे श्रम डिपार्मेंट उत्तरप्रदेश बंदुआ मजदुर व श्रम करने वाले लोगो के लिए कई साडी योजना चला रहा है इन योजना में लेबर कार्ड धारक को लाभ मिलता है uttar pradesh lablor card की कई योजना है

जिसमे कन्यादान योजना , मृतक अंत्योष्टि योजना , छात्रवर्ती योजना, श्रमिक आवास योजान जैसे कई योजना उत्तरप्रदेश लेबर कार्ड से ले सकते है उत्तरप्रदेश लेबर कार्ड आप बहुत ही काम डॉक्यूमेंट के साथ स्वय रेजिस्ट्रेशन कर सकते है up सरकार द्वारा शुरू श्रम पोर्टल के जरिए आप लेबर कार्ड बना सकते है लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन की पूरी प्रकिरिया निचे दी गई है

Labour card Registretion UP यूपी लेबर कार्ड क्या है

यूपी लेबर कार्ड – मजदूर कार्ड मित्र, इस लेख में, हम आपको मजदूर कार्ड के बारे में जानकारी देंगे। मित्रों, जैसा कि आप जानते हैं, सरकार ने देश के श्रमिकों के लिए कई प्रकार की योजनाएं शुरू की हैं। इसके लिए, देश की मजदूर सरकार की हर योजना का लाभ प्राप्त करने के बाद, सरकार ने मजदूरों के लिए कर जारी किया है, जिसे मजदूर कार्ड / श्रमिक कार्ड / श्रमिक कार्ड कहा जाता है।

दोस्तों, इस लेख में, हम आपको बताएंगे कि आप लेबर कार्ड के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं और लेबर कार्ड के क्या लाभ हैं, तो दोस्तों, आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना चाहिए। इस लेख में, हम आपको यूपी श्रमिक कार्ड पंजीकरण पूरी जानकारी के बारे में विस्तार से बताएंगे।

UP Labour Card , Shrmik Card , और मजदुर क्या है

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मिकियो को मिलने वाला कार्ड श्रमिक कार्ड, लेबर कार्ड, और मजदुर कार्ड के नाम से जाना जाता है यह दिन नाम एक ही कार्ड ज्यादातर इसे श्रमिक कार्ड के नाम से जाना जाता है श्रमिक कार्ड अस्थाई नौकरी करने वाले लोगो का बनाया जाता है अगर आप उतरप्रदेश से है और आपने अपना श्रमिक कार्ड नहीं बनाया है तो आप ऑनलाइन स्वय श्रमिक कार्ड बनवा सकते है इसके लिए आपको क्या पात्रता चाहिय आदि जानकारी यहा देख सकते है |

यूपी ई श्रम कार्ड e Shram Card Uttarpradesh

जिस तरह श्रमिक कार्ड योजना है वैसे ही केंद्र सरकार ने श्रमिको का डाटा एकत्रित करने के लिए व इन श्रमिको को रोजगार उपलब्ध करने के लिए ई श्रम कार्ड योजना शुरू कि जिसमे श्रमिको को जिसमे लाभार्थियों को एक UAN Card मिलता है इसके लिए कोई भी कभी भी ऑनलाइन पंजीयन कर अपना e Shram Card बनवा सकते है इसके साथ केंद्र सरकार ने 12 से 15 सरकारी योजनाओ का लाभ भी जोड़ा है इन ई श्रम कार्ड कि योजनाओ के लाभ के लिए आप स्वय रजिस्ट्रेशन कर सकते है उत्तरप्रदेश के लोग कैसे e-Shram Card के लिए कैसे पंजीयन कर सकते है यहा देखे – ई श्रम कार्ड आवेदन फॉर्म

उत्तरप्रदेश लेबर कार्ड ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट Labour card Registretion

UP Shrmik card के लिए आवश्यक दस्तावेज में आपको एक फोटो , एक ID प्रूफ , आधार कार्ड या परिचय पत्र , pan card , बैंक पास बुक ,इन डॉक्यूमेंट के साथ आप बड़ी आसानी से लेबर कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है इसके लिए सबसे पहले आपको एक रेजिस्ट्रेशन करना होगा इसके बाद आपका लेबर कार्ड बनेगा

महत्वपूर्ण जानकारी उत्तरप्रदेश लेबर कार्ड

  • उत्तरप्रदेश लेबर कार्ड कैसे बनाए
    • यूपी लेबर कार्ड बनाने के आपको एक आवेदन फॉर्म जमा करवाना होता है जो आप ऑनलाइन व ऑफलाइन जमा करवा सकते है इसके लिए आवेदन करने के बाद आपको एक कार्ड मिलता है आवेदन कैसे करते है इसके लिए आपको यहा सम्पूर्ण जाकारी जिसकी सहायता से आप उत्तरप्रदेश लेबर कार्ड बनवा सकते है
  • लेबर कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखे
    • उत्तरप्रदेश लेबर कार्ड सूचि में अपना नाम कैसे देख सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट http://upbocw.in/ पर जाना है यहा जाने के बाद आपको पंजीक्रत श्रमिक पर क्लिक करना है इसके बाद आपको + पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने आपके जिले के नाम पर क्लिक करना है इसी फिर तहसील फिर ग्राम पर क्लिक कर उत्तरप्रदेश लेबर कार्ड (श्रमिक कार्ड) सूचि में आप अपना नाम चेक कर सकते है
  • उत्तरप्रदेश लेबर कार्ड बनने कि कितनी फीस लगती है
    • आम तोर पर लेबर कार्ड फीस 100 रु से 250 रु तक होती है इसके अलावा अन्य कोई फीस नहीं लगती है लेबर कार्ड फीस यानी लेबर कार्ड बनाने वाले मजदुर को एक अंशदान करना होता है जो BOCW विभाग में जमा होता है
  • यूपी लेबर कार्ड से क्या लाभ मिलता है
    • उत्तरप्रदेश लेबर कार्ड बनाने के बाद कई तरह कि योजना जैसे टूल किट योजना का लाभ , लेबर कार्ड धारी मजदुर कि बेटियों कि शादी के समय सहायता राशी मजदुर महिला के प्रसव पर अंशदान आदि कई तरह कि योजनाओ का लाभ दिया जाता है मजदुर के बच्चो को छात्रवृत्ति आदि, अन्य कई तरह कि योजना उत्तरप्रदेश लेबर कार्ड धारी को मिलता है

Labour card Registretion UP मजदूर इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं: –

  • विकलांग पेंशन योजना
  • पेंशन सहायता योजना
  • निर्माण कार्य मृत्यु और विकलांगता सहायता योजना
  • निर्माण कामगार अन्ते यती योजना
  • कन्या विवाह योजना
  • आवास सहायता योजना
  • गंभीर बीमारी सहायता योजना
  • संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
  • कौशल विकास तकनीकी योजना
  • आवासीय विद्यालय योजना
  • सोर ऊर्जा सहायता योजना
  • चिकित्सा सुविधा योजना
  • मेधावी छात्र पुरुवर्ण योजना
  • शिशु हितलाभ योजना
  • निर्माण कार्य दल बालिका सहायता योजना
  • निर्माण श्रमिक भोजन सहायता योजना
  • मातृत्व हितलाभ योजना-

मजदूर कार्ड के तहत आने वाले श्रमिक Labour card Registretion UP

  • बढई
  • लौहार
  • कुशल कोटि के कामगार
  • राजमिस्त्री और उसके हेल्पर
  • भवन निर्माण करने वाले मजदुर
  • टेलीफोन ,हावी आड्डा अदि का निर्माण करने वाले
  • मनरेगा कार्यकर्म के तहत वानिकी का कार्य करने वाला मजदुर
  • सडक निर्माण करने वाले
  • मशीन चलने वाले मजदुर

Labour card Registretion UP यूपी श्रमिक कार्ड पंजीकरण के लिए दस्तावेज

अगर आप उत्तरप्रदेश मजदुर कार्ड बनाना चाहते है तो आपको निम्न दस्तावेज की जरूरत होगी :-

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Benefits of UP Shramik Card Labour card Registretion UP

  • कई प्रकार के मजदूरों के लिए सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • आप प्रत्येक राज्य के श्रम संसाधन विभाग के माध्यम से यूपी श्रमिक कार्ड पंजीकृत कर सकते हैं।
  • यदि लाभार्थी गंभीर रूप से बीमार है, तो सरकार लाभार्थी को चिकित्सा सुविधा प्रदान करती है।
  • लाभार्थी के बच्चों की शिक्षा के लिए 60,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करता है।
  • मदजूर की बेटी की शादी के लिए, सरकार उसे रुपये की मदद देती है। 55,000 रु।
  • मजदुर के घर में, सरकार एक बेटे के लिए 12,000 रुपये और एक बेटी के लिए 25,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
  • बिहार में, 10 वीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे को सरकार की ओर से प्रोत्साहन दिया जाता है।
  • मेधावी छात्रों को कक्षा 5 से 7 तक 4,000 रुपये, कक्षा 8 से 10 तक 5 हजार रुपये, 11 वीं और 12 वीं में 8 हजार रुपये, स्नातक या इंजीनियरिंग पर 11 से 22 हजार रुपये दिए जाते हैं।

उत्तरप्रदेश श्रमिक कार्ड पात्रता

  • आवेदक उत्तरप्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 साल से 60 वर्ष होनी चाहिए |
  • आवेदक को पिछले 12 महीने में कम से कम 90 दिन निर्माण श्रमिक के रूप में काम करने का प्रूफ देना होगा |
  • लेबर कार्ड परिवार के मुखिया के नाम से बनाया जाता है |

उत्तरप्रदेश लेबर कार्ड अप्लाई प्रोसेस Labour card Registretion UP

यूपी श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन का सही तरीका यहा देखे आप ऑनलाइन स्वय श्रमिक कार्ड के लिए पंजीयन करना चाहते है तो कैसे कर सकते है इसके लिए सम्पूर्ण जानकारी दी गई है Up Shrmik Card Online Registration Form

  • सबसे पहले आप upbocw.in अधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा इस तरह का
  • यहा आपको श्रमिक पंजियन का आवेदन पर करना है
  • इसके बाद नया पेज ओपन होगा
  • जिसमे आपको अपनी जानकारी भरनी है
  • यहा इस फॉर्म में सबसे पहले आधार कार्ड नंबर दर्ज करे
  • इसके बाद अपना मंडल सेलेक्ट करे
  • फिर अपना जनपद सेलेक्ट करे
  • इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करे
  • लास्ट में आपको आवेदन / संसोधन के पर क्लिक करना है
  • इसके बाद नया पेज ओपन होगा जिसमे लॉग इन ID Password मिलेगा
  • इसके बाद आपको लॉग इन करना है
  • अब आपको लाॅगिन वाले बटन पर क्लिक करना हैं।
  • User Id Password दर्ज करे
  • इसके बाद यूजर लॉग इन सेलेक्ट करे
  • फिर आपके लॉग इन करे पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा
  • यहा डैशबोर्ड में श्रमिक पंजीकरण पर क्लिक करे
  • इसके बाद पंजीकरण फॉर्म पर क्लिक करे
  • अब आपके सामने श्रमिक कार्ड का फॉर्म ओपन होगा इस तहर का
  • यहा आपको फॉर्म में आधार संख्या दर्ज करनी है
  • आवेदक का नाम माता पिता का नाम
  • कार्य का प्रकार आदि सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी है
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो उपलोड करे
  • आधार कार्ड अपलोड करे
  • बैंक खाता पासबुक अपलोड करे
  • इसी तरह सभी दस्तावेज अपलोड करे
  • Form भरने के बाद Submit पर क्लिक करे
  • इसके बाद पेमेंट का ऑप्शन होगा आपको पेमेंट करना है 40 रु का
  • पेमेंट होने के बाद आपका आवेदन हो जायगा

Labor Card Payment Process Labour card Registretion UP

  • जैसे ही आप फॉर्म को सेव करते हैं और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करते हैं, आपके सामने पेमेंट ऑप्शन आ जाता है। बाद में आपको पेमेंट पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर डालना है। भुगतान करने का माध्यम आपके सामने आता है, आप जो कुछ भी करना चाहते हैं वह कर सकते हैं।
  • भुगतान के बाद, आपको अंतिम सबमिट करना होगा। आपको पेमेंट स्लिप को सेव करना होगा। आप आवेदन संबंधित विभाग में जाएं।
  • यदि आप अपने लेबर कार्ड के लिए योग्य पाए जाते हैं, तो उसके बाद आपको लेबर कार्ड डाउनलोड करने और प्रिंट करने का विकल्प मिलता है। और इस तरह से आप उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

यूपी श्रमिक कार्ड पंजीयन संख्या कैसे देखे

  • सबसे पहले आपको https://www.uplmis.in/ वेबसाइट पर जाना है
  • यहा आपको सबसे पहले श्रमिक par Click करना है
  • इसके बाद एक लिस्ट मिलेगी
  • यहा आपको अपनी आवेदन पंजीयन संख्या जाने पर क्लिक कर है
  • इसके बाद नया पेज ओपन होगा
  • इसमें आपको आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है और मोबाइल नंबर लिखे
  • फिर आपको Search पर क्लिक करे
  • Search पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके पंजीयन सख्या आ जायगी
  • जिसके बाद आप अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते है

UP Shramik Card Status चेक कैसे करें ?

  • अपने आवेदन की स्थिति देखने के लिए आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर श्रमिक के आप्शन में पंजीयन की स्थिति का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • इस पेज पर आने के बाद आपको अपने आवेदन की संख्या और मोबाइल नंबर दर्ज करके सर्च पर क्लिक करना है |जैसे ही आप क्लिक करोगे आपके आवेदन की स्थिति आपके सामने आ जाएगी |

शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

  • अगर आपको उत्तरप्रदेश मजदुर कार्ड के बारे में किसी भी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज करनी है तो आपको इसके लिए सबसे पहले उत्तरप्रदेश लेबर डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर Grievance का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जाता है |
  • इस पेज पर आने के बाद आपको निचे की और Add New Grievance का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जाता है |
  • इस पेज पर आने के बाद आपके सामने शिकायत फॉर्म ओपन हो जाता है इसमें आको मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी है उसके बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है |

शिकायत की स्थिति कैसे देखें ? Labour card Registretion UP

  • अगर आपने शिकायत दर्ज की है और आप अपनी शिकायत की स्थिति देखना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले उत्तरप्रदेश लेबर डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Grievance  का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आप्पके सामने न्यू पेज ओपन हो जाता है |
  • इस पेज पर आने के बाद आपको अपने शिकायत नंबर दर्ज करने है उसके बाद आपको GO पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी शिकायत की स्थिति आ जाती है |

How to see UP Labour card list 2021?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर श्रमिक के आप्शन में श्रमिको की सूचि का आप्शन आपको दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जायेगा |
  • इस पेज पर आने के बाद आपको जनपद , नगर निकाय या विकास खंड और कार्य की प्रकृति को सेलेक्ट करना है
  • उसके बाद सबमिट पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जायेगा |
  • न्यू पेज पर आने के बाद आपके सामने सूची ओपन हो जाएगी
  • इसमें आपको अपने नाम के आगे view का आप्शन दिखाई देगा
  • इस पर क्लिक करना है |
  • जैसे ही आप इस आप्शन पर क्लिक करते है आपके श्रमिक कार्ड की पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी |

ऐसे करे लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन

Online Registration Process

  • अब आपके सामने उत्तर प्रदेश लेबर डिपार्टमेंट की वेबसाइट खुल गयी है |
  • यदि हिंदी में वेबसाइट देखना चाहते हैं तो “हिंदी” बटन पर क्लिक करें |
  • अब “अधिनियम प्रबंधन प्रणाली (Online Registration and Renewal)” लिंक पर क्लिक करें|
  • आपके सामने “Labour Act Management System” वेबसाइट खुल गयी है
  • अब यहाँ से आप अपनी भाषा का चयन कर सकते हैं |
  • यदि हिंदी में देखना चाहते हैं तो ‘हिंदी’ भाषा का चुनाव करे |

यूपी लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन फॉर्म Online Apply Up Labour Card

  • uttarpradesh labour Card बनाने के लिए आपको क्या क्या करना होता है इसके लिए आपको सबसे पहले अधिकारी वेबसाइट पर जाना है upbocw.in
  • यहा आपको होम पेज पर श्रमिक पंजीयन आवेदन का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करना है
  • यहा सबसे पहले आपको उत्तरप्रदेश श्रमिक पंजीयन का आवेदन के आप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने नया पेज ऑपन होगा जिसमे आपको सबसे पहले आधार नंबर दर्ज करना है इसके बाद आपको अपना मंडल सेलेक्ट करना है जिसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज कर आवेदन/संसोधन पर क्लीक करना है
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ऑपन होगा जिसमे आपको अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरकर सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर सबमिट कर देना है इसके बाद आपका आवेदन हो जायगा जिसके बाद अप्प्रूव होने पर आपका श्रमिक कार्ड बन जायगा

उत्तरप्रदेश लेबर कार्ड ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन कैसे करे – Labour card Registretion UP

  • वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों को पढ़ें |
  • पोर्टल के उपयोग हेतु पोर्टल की सदस्यता प्राप्त करनी होगी |
  • अब यदि आप नए यूजर हैं तो “Register Now” बटन पर क्लिक करेंतत्पश्चात New Registration पर क्लिक करें |
  • दिए गए फॉर्म में अपना विवरण भरें तथा यूजर-आईडी(User Name) और पासवर्ड बनाएं |
  • अप आप अपना यूजर-आईडी(उपयोगकर्ता नाम) और पासवर्ड डालकर लोग-इन करें |
  • अब इस पोर्टल के अधिनियमों के अंतर्गत पंजीयन,
  • नवीनीकरण, वार्षिक रिटर्न, निरिक्षण रिपोर्ट इत्यादि के लिए उपयोग कर सकते हैं |
  • सर्वप्रथम एक्ट (Act) का चयन करें और पंजीयन (Registration) पर क्लिक करें |
  • अब दिया गया निर्देश पढ़ें और “I have read all instructions carefully” पर
  • टिक कर के I AGREE बटन पर क्लिक करें |
  • अब दिए गए फॉर्म को भर के ‘शुल्क की गणना (Calculate Fee)’ करें और फॉर्म को सुरक्षित (सेव) करें |
  • सुरक्षित आवेदन (View Application) पर जा कर आप अपना सुरक्षित (सेव्ड) फॉर्म देख सकते हैं |
  • अब आप अपना सुरक्षित फॉर्म (Application) का चयन कर के उसको संपदित
  • (एडिट) कर सकते हैं, जरुरी संलग्नक लगा सकते हैं, भुगतान कर सकते हैं इत्यादि |
  • संलग्नक(Upload Attachments) बटन पर जा कर आप जरूरी संलग्नक (Attachment) अपलोड आकर सकते हैं जैसे की संस्था की फोटो, पहचान प्रमाण पत्र, पैन कार्ड | CHOOSE FILE पर जा कर संलग्नक को सेलेक्ट कर के ओपन करें (नोट: संलग्नक GIF,PNG अथवा JPEG प्रारूप में होना चाहिए)

उत्तरप्रदेश लेबर कार्ड ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन कैसे करे – Labour card Registretion UP

अब आप भुगतान (Payment) बटन पर जा कर आवेदन संख्या (APPLICATION NO.) डाल कर भुगतान प्रकार(Payment Mode) का चयन कर सकते हैं | भुगतान प्रकार (Payment Mode) के 2 प्रकार है 1. चालान 2. ऑनलाइन | चालान पर क्लिक कर के आप चालान फॉर्म डाउनलोड कर सम्बंधित जिले की ट्रेजरी बैंक में जमा कर सकते हैं अथवा ऑनलाइन (Online Mode) सेलेक्ट कर के proceed to payment कर सकते हैं |

ऑनलाइन सेलेक्ट कर अब आप राजकोष की वेबसाइट पर हैं जहा आपpay without registration पर क्लिक कर के डिपार्टमेंट (SRV-श्रम तथा रोजगार विभाग, उ० प्र०) सेलेक्ट करें उसके बाद Division के कॉलम में सम्बंधित क्षेत्रीय कार्यालय का नाम डालें उसके बाद Select Treasury के कालम में सम्बंधित जनपद की Treasury को चुनें उसके बाद depositor name में फर्म का नाम डालें उसके पश्चात सावधानीपूर्वक सम्बंधित अधिनियम के हेड का चयन कर शुल्क अंकित करें :

एक्ट / अधिनियम का नाम (Name of the Act) संबंधित हेड (Related Head) विवरण (Description) सीरीयल नम्बर (Serial no.)
मोटर परिवहन कार्यकर अधिनियम, 1961 Motor Transport Workers Act, 1961 023000800060000 मोटर परिवहन कार्यकर अधिनियम, 1961के अधीन फीस 12

भुगतान कर पेमेंट स्लिप सेव कर लें |

  • 21. भुगतान के पश्चात चालान नंबर, दिनांक, बैंक का नाम आवेदन पत्र में अंकित कर फाइनल सबमिट करें |
  • 22. अब आपकी एप्लीकेशन सम्बंधित उप श्रमायुक्त के पास प्रेषित हो चुकी है |
  • 23. उप श्रमायुक्त निरीक्षण के बाद एप्लीकेशन को अप्प्रूव/रिजेक्ट कर सकते हैं |
  • 24. रिजेक्ट होने की दशा में कमियों को दूर करते हुए एप्लीकेशन पुनः सबमिट करें |
  • 25. Signed Certificate downloadकरने के लिए रजिस्ट्रेशन एप्रूव्ड होने के बाद view application
  • पर जाएँ तत्पश्चात application को सेलेक्ट करें तथा नीचे आ रहे optionsमें से
  • download certificate पर क्लिक करें |
  • 26. अब आप सुरक्षित आवेदन में जा कर निरीक्षण रिपोर्ट, रिजेक्शन रिपोर्ट इत्यादि देख सकते हैं |

Note:

Payment आप्शन पर जा कर Payment Details (Challan no. challan date and bank name)
अवश्य भरेंअन्यथा आपकी application department में नहीं आ सकेगी |

List of Documents

  • Photograph of Establishment
  • Identity Proof
  • DIN/PAN Card
  • Treasury Challan/Bank Name

श्रमिक कार्ड हेल्पलाइन नंबर उत्तर प्रदेश

  • अगर आपको उत्तरप्रदेश श्रमिक पंजीकरण के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लेनी है तो आप सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद site के होम पेज पर आपको Contact Us का आप्शन दिखाई देगा
  • इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जाता है |
  • इस पेज पर आने के बाद आपके सामने कांटेक्ट डिटेल आ जाती है |
  • इस पेज पर आने के बाद आपको UP Labour Card Helpline Number मिल जायेगें |

उत्तरप्रदेश श्रमिक कार्ड हेल्पलाइन नंबर

श्रम विभाग उत्तरप्रदेश हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करने के लिए आप निम्न नंबर पर कॉल कर सहायता जानकारी आदि प्राप्त कर सकते है 1800-180-5412 अपनी कोई भी सिकायत या सवाल इन नंबर पर प्राप्त करे

Q. 1श्रमिक पंजीकरण क्या है ?

Ans. अगर आप एक श्रमिक है रो आपको इस पोर्टल पर जाकर के रजिस्ट्रेशन करना चाहिए | इस पोर्टल up labour card का मुख्या उद्देश्य प्रदेश के श्रमिको को प्रदेश की सरकारी योजनाओ का लाभ प्रदान करना है |

Q.2 यूपी लेबर कार्ड कैसे बनवाए?

Ans- उत्तरप्रदेश लेबर कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको उत्तरप्रदेश BOCW कि वेबसाइट पर जाना जहा आपको श्रमिक पंजीयन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो ऑपन होगी जिसमे आपको आवेदन फॉर्म मिलेगा जिसे भरकर आप आवेदन कर सकते है

Q-3 UP Shrmik Cardकि कितनी योजना है

Ans– श्रमिक कार्ड उत्तरप्रदेश से आप 20 योजनाओ का लाभ ले सकते है जैसे श्रमिक कार्ड आवास योजना , छात्रव्रत्ति योजना व अन्य कई सरकारी योजनाओ का लाभ श्रमिक कार्ड उत्तरप्रदेश से ले सकते है

Q-4 यूपी श्रमिक कार्ड कि वैधता कितनी है

Ans – उत्तरप्रदेश श्रमिक कार्ड 1 से 3 वर्ष बाद नवीनीकरण करवाना होता है हर 3 साल में आपको एक बार इसके लिए पेमेंट करना होता है

Q-5 उत्तरप्रदेश श्रमिक कार्ड आवेदन फीस कितनी है

Ans- shrmik card बनाने के लिए आपको कुछ अंशदान जमा करवाना होता है जिसमे आवेदन के समय आपको 40 रु का पेमेंट करना होता है यूपी श्रमिक कार्ड आवेदन फीस 40 रु है

6 thoughts on “उत्तरप्रदेश श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म – UP Shrmik Card Registretion”

Leave a Comment