उत्तरप्रदेश विवाह अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन, uttar pradesh vivah anudan yojana online registration, उत्तरप्रदेश विवाह अनुदान योजना कि जानकारी हिंदी में, uttar pradesh vivah anudan yojana application, uttar pradesh vivah anudan yojana helpline number,
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे कि उत्तरप्रदेश कि योगी सरकार ने इस योजना को राज्य के अनुसूचित जाती,जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग,अल्पसंख्यक तथा कमजोर आर्थिक स्तिथि वाले तथा सामन्य श्रेणी में आने वाले लोगों को इसका लाभ दिया जाएगा यानी जिस परिवार में दो बेटी है उस परिवार को बेटियों कि शादी के लिए 51-51 हजार रूपये कि
आर्थिक मदद राज्य सरकार कि और से कि जायेगी अगर आप भी इस योजना के इन्छुक है तो आप इसका लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है तो आइये जानते है इसके आवेदन कि विधि के बारे में और आवेदन में लगने वाले दस्तावेजों के बारे में

Table of Contents
उत्तरप्रदेश विवाह अनुदान योजना (Uttarpradesh Vivah Anudan Yojana):-
उत्तरप्रदेश विवाह अनुदान योजना को उत्तरप्रदेश कि योगी सरकार कि और से शुरु किया गया है इस योजना के जरिये राज्य में ऐसे परिवार जिनकी आर्थिक स्तिथि इतनी कमजोर है कि वो अपनी बेटियों कि शादी करने में असमर्थ है यानी अपनी बेटी कि शादी का खर्च नही उठा पाते है उनको योगी सरकार कि इस विवाह अनुदान योजना के जरिये 2 बेटियों कि शादी के लिए 51-51 हजार रूपये कि सहायता राशि दी जाती है
ताकि बेटी कि शादी कर सके राज्य में जिन परिवारों का इस योजना में चयन किया जाएगा उनमे से जो अनुसूचित जाती,जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग,अल्पसंख्यक और सामान्य वर्ग को सामिल किया जाएगा इस योजना का लाभ तब दिया जाएगा जब बेटी 18 वर्ष कि वो जायेगी और वर कि आयु कम से कम 21 वर्ष होगी तभी इस योजना का लाभ उत्तरप्रदेश सरकार कि और से दिया जाएगा तथा इस योजना में 2 बेटी तक हि 51-51 हजार रूपये कि सहायता राशि शादी के लिए दी
जायेगी अगर 3 बेटी है तो फिर 2 तक हि लाभ मिलगे तीसरी बेटो को इस योजना का लाभ नही मिल पायेगा राज्य में बहुत से ऐसे गरीब परिवार है
सरकारी योजना – Sarkari Yojana List 2021
Yojana | UP Vivah Anudan Yojana |
Location | Uttrprdesh |
Yojana Type | Only Greeb Privaar Scheme |
Official Website | http://shadianudan.upsdc.gov.in/ |
जिनके घर बेटी के जन्म लेने के तुरत बाद हि माता पिता को ये चिंता सताने लग जाती है कि बेटी कि पढाई और शादी का खर्च कैसे उठाया जाएगा पहले के समय में कुछ परिवार तो ऐसे भी थे जो बेटी के जन्म के तुरंत बाद हि उसकी हत्या कर देते थे और अब भी कुछ परिवारों में बेटी को माता पिता अपने उपर बोझ मानते है इसलिए उत्तरप्रदेश सरकार ने इस योजना को लोगों कि एसी भ्रान्ति को दूर करने के लिए शुरु किया है अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो इसका ऑनलाइन आवेदन कर दे ऑनलाइन विधि आप इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़कर जान सकते है
उत्तरप्रदेश विवाह अनुदान योजना का मुख्य उदेश्य क्या है?
उत्तरप्रदेश विवाह अनुदान योजना कि सुरुआत राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कि है इस योजना को शुरु करने का मुख्य उदेश्य है कि राज्य में ऐसे गरीब परिवार जिनकी वार्षिक आय काफी कम है और वो लोग अपनी बेटी कि शादी का खर्च नही उठा पाते है उनको इस योजना के लाभ दिया जाएगा राज्य के जिन परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा
उनमे अनुसूचित जाती, जनजाति, अल्पसंख्यक, सामान्य श्रेणी के लोगों को सामिल किया गया है उत्तरप्रदेश विवाह अनुदान योजना के जरिये बेटी कि शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना हि इस योजना का मुख्य उदेश्य है और राज्य में बेटी को लेकर फ़ैल रही गलत भ्रान्ति को सरकार दूर करना चाहती है आप भी इस योजना से जुड़कर लाभ प्राप्त कर सकते है
उत्तरप्रदेश विवाह अनुदान योजना से होने वाले फायदे:-
UP Vivah Anudan Yojana से राज्य के हर गरीब परिवार को बहुत से फायदे होने वाले है तो आइये जानते है इस योजना से होने वाले फायदे
- इस योजना का आवेदन करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में चक्कर नही लगाने पड़ेगे घर बैठे हि ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा
- उत्तरप्रदेश सरकार कि इस विवाह अनुदान योजना का लाभ राज्य के हर गरीब परिवार कि बेटी को दिया जायेगा
- राज्य में बेटी को लेकर लोगो कि गलत भ्रान्ति को दूर करना इस योजना का मुख्य उदेश्य है
- राज्य में अनुसूचित जाती,जनजाति,अल्पसंख्यक,सामान्य वर्ग के लोगों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है ताकि अपनी बेटी कि शादी आसानी से कर सके
- बेटी कि शादी के लिए माता पिता को 51 हजार रूपये कि आर्थिक सहायता राज्य सरकार कि और से कि जाती है
- ये लाभ सिर्फ 2 बेटी तक हि दिया जाएगा यदि किसी परिवार में 3 बेटी है तो उसमे से दो बेटी हि इस योजना के लिए पात्र मानी जायेगी
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना ऑनलाइन पंजीयन
उत्तरप्रदेश विवाह अनुदान योजना का आवेदन करने के लिए योग्यताएं:-
उत्तरप्रदेश सरकार कि इस योजना का लाभ लेने के लिए जो योग्यताएं जरूरी है वो निम्न प्रकार है
- इस योजना का लाभ सिर्फ उत्तरप्रदेश राज्य का निवासी हि ले सकता है
- यदि कोई ग्रामीण परिवार से इस योजना का आवेदन करना चाहता है तो उस परिवार कि सालाना आय 46080 से उपर नही होनी चाहिए
- शहरी क्षेत्र के लोग यदि इस योजना का आवेदन करना चाहता है तो उस परिवार कि सालाना आय 56460 रूपये से अधिक नही होनी चाहिए
- बेटी कि उम्र 18 वर्ष पूरी होने के बाद शादी के लायक हो जाने के बाद इस योजना का पात्र माना जाएगा
- राज्य में अनुसूचित जाती,जनजाति,,अल्पसंख्यक,सामान्य श्रेणी या फिर कमजोर वर्ग के लोग हि इस योजना का आवेदन कर सकते है
- अगर आप भी इस योजना का आवेदन करना चाहते है तो बेटी कि शादी के 90 दिन पहले या फिर शादी के 90 दिन बाद तक आवेदन किया जा सकता है
- योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास खुद का बैंक खाता होना जरूरी है और वो भी आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
नविन रोजगार छतरी योजना ऑनलाइन पंजीकरण
UP Vivah Anudan Yojana के ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
उत्तरप्रदेश विवाह अनुदान योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको जिन दस्तावेजों कि जरूरत पड़ेगी वो इस प्रकार है
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक खाता संख्या
- आय प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बेटी का शादी का प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
UP Vivah Anudan Yojana का ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार होगा?
अगर आप भी इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते है तो आप अपने नजदीकी CSC Canter पर जाकर के ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या फिर आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर खुद हि आवेदन कर सकते है इसके लिए आप इन स्टेपों को फोलो करे
- सबसे पहले आपको उत्तरप्रदेश विवाह अनुदान योजना कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसके बाद आपके सामने इस योजना का मुख्य पेज ओपन होगा http://shadianudan.upsdc.gov.in/
- अब आपको इस पेज में नये पंजीकरण का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आपको इसके ठीक निचे जाती के कुछ ऑप्शन मिलेगे आप अपने हिसाब से जाती का ऑप्शन सलेक्ट कर ले और उस पर क्लिक करे
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका दूसरा पेज ओपन होगा ये पेज एक फॉर्म के रूप में ओपन होगा
- इस फॉर्म में आपसे पूछी गई जानकारी को सही सही भर दे और इसके बाद केप्चर कॉड डाल दे
- अब आपको आगे के पेज में दस्तावेजों को अपलोड करना है और Submit कर देना है
- और इस तरह आपका ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जाएगा
- उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट 2021: UP Gram Panchayat Chunav List
- यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2021 UP Ration Card List | APL, BPL New List, राशन कार्ड सूची
- उत्तरप्रदेश किसान कर्ज माफी योजना Uttar Pradesh Kisan Debt Waiver Scheme 2021
- {Asan Kist Yojana Registration} यूपी आसान किस्त योजना 2021:
- उत्तरप्रदेश सोलर पैनल सब्सिडी योजना पंजीयन फॉर्म Apply Form 2021
उत्तरप्रदेश विवाह अनुदान योजना हेल्पलाइन नंबर:-
अगर आपको इस योजना का आवेदन करने में कोई दिक्कत आ रही है या फिर इस योजना के बारे में कोई जानकारी लेनी है तो राज्य सरकार कि और से जारी किये गये हेल्पलाइन नंबर पर फ़ोन करके जानकारी ले सकते है
- 1800-180-5131
Rahul