uttar pradesh berojgari bhatta online registration | उत्तरप्रदेश बेरोजगारी भत्ता
ऑनलाइन पंजीयन~ | uttar pradesh berojgari bhatta yojana apply online |
berojgari bhatta uttar pradesh last date | उत्तरप्रदेश बेरोजगारी भत्ता कि जानकारी
हिंदी में | uttar pradesh berojgari bhatta online form kaise bhare
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे कि कि उत्तरप्रदेश सरकार कि और से इस
योजना इको उन लोगों के लिए शुरु किया है जो शिक्षित बेरोजगार युवक और युवतियां है उनको
सरकार कि और से हर महीने 1000 रूपये से लेकर 1500 रूपये ताकि कि ह्स्यता राशि बेरोजगार
भत्ता के रूप में दिए जायेगी क्योंकि बहुत से बेरोजगार ऐसे है जिनकी आर्थिक हालत इतनी
कमजोर है कि वो सरकारी कि और से निकाली जाने वाली नोकरी के लिए पंजीयन भी नही कर
ओपाते है मगर अब वो इस भत्ता के लिए आवेदन करने के बाद में उनको जो बेरोजगारी भत्ता
दिया जाएगा उससे नोकरी के लिए आवेदन कर पायेगे तो आइये जानते है इस बेरोजगारी भत्ता के
बारे में विस्तार से

उत्तरप्रदेश बेरोजगारी भत्ता (Uttar Pradesh Berojgari bhatta):-
उत्तरप्रदेश राज्य कि तत्कालीन योगी सरकार ने इस uttar pradesh berojgari bhatta कि
सुरुआत राज्य के उन बेरोजगार युवक और युवतियों के ली कि है जो शिक्षित है मगर उनके पास
कोई रोजगार नही है उनके घर कि आर्थिक स्तिथि इतनी कमजोर है कि जब कि केंद्र सरकार या
फिर राज्य सरकार कि और से कोई नोकरी के लिए आवेदन फॉर्म निकाले जाते है या फिर कोई
अन्य रोजगार के आवेदन फॉर्म निकाले जाते है
उन फॉर्म के आवेदन के पैसे भी उनके पास नही ते है जिसके कारण वो सरकारी नोकरी के लिए
आवेदन नही कर पाते है बेरोजगारी राज्य में हि नही बल्कि पुरे देश में अपने पाँव पसार रही है मगर
केंद्र सरकार और राज्य सरकार कीओर से इस बेरोजगारी कि समस्या से लड़ने के लिए सही सही
कदम उठाये जा रहे है उत्तरप्रदेश सरकार ने निश्चय किया है कि राज्य में जो शिक्षित युवक और
युवतियां बेरोजगार है जो किसी सरकारी नोकरी के लिए आवेदन नही कर पाते है पैसे के अभाव में
उनको अब हर महीने बेरोजगारी भत्ता दिया जाए
Yojana | Uttar Pradesh Berojgari bhatta |
Location | Uttrprdesh |
Yojana Type | Only Berojgar |
Official website | http://sewayojan.up.nic.in/ |
Update | 2020-21 |
और इस पर कार्य भी किया जा रहा है सरकार हर महीने 1000 रूपये से लेकर 1500 रूपये तक का
बेरोजगारी भत्ता दे रही है अगर आप भी इस बेरोजगारी भत्ते के इन्छुक है तो सरकार की ओर से
जारी किये गये पोर्टल पर जाकर के ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है इसके ऑनलाइन पंजीयन
कि विधि जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े
Uttar Pradesh Berojgari bhatta मुख्य उदेश्य:-
उत्तरप्रदेश कि योगी सरकार ने इस उत्तरप्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना को लेकर मुख्य उदेश्य है
कि राज्य में ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवक और युवतियां जो काम कि तलास में है मगर सरकार कि
और से आने वाली सरकारी नोकरी का वो लोग ऑनलाइन आवेदन नही कर पाते है क्योंकि उनके
पास ऑनलाइन आवेदन के पैसे नही होते है
उत्तरप्रदेश कि सरकारी योजनाओं के बारे में:-
घर कि आर्थिक स्तिथि कमजोर होने के कारण जिसके चलते वो लोग नोकरी से वंचित रह जाते है उनको इस बेरोजगारी भत्ता से जोड़कर हर महीने 1000 रूपये से लेकर 1500 रूपये तक का बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है इस बेरोजाग्री भत्ते से राज्य में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी जैसी समस्या को दूर किया जा सकेगा आप भी इस बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन कर सकते है
उत्तरप्रदेश बेरोजगारी भत्ता से होने वाले फायदे:-
अगर आप भी उत्त्रप्र्देश्राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवक या युवती है तो इसका उत्तरप्रदेश बेरोजगारी भत्ता के लिए अआवेदन कर सकते है इससे होने वाले फायदे निम्न प्रकार है
- इस बेरोजगारी भत्ते से आपको हर महीने समय पर 1000 रूपये से लेकर 1500 रूपये तक कि राशि मिल जायेगी
- राशि आपके सीधे बैंक खाते में भेज दी जायेगी आपको किसी सरकारी कार्यालय में चक्कर नही लगाने होंगे
- जब आप किसी नोकरी को प्राप्त कर लेगें तो आपको इस बेरोजगारी भत्ते से दूर कर दिया जाएगा
- आपको आवेदन के लिए कही जाने कि जरूरत नही है आप अपने घर बैठे हि इसका ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है
- आपको सरकार कि और से निकाली जाने वाली सरकारी नोकरी के बारे में आपके Email पर जानकारी भेज दी जायेगी
- राज्य में बेरोजगारी जैसी समस्या दूर होगी
- इस योजना का लाभ सर्फ उत्तरप्रदेश राज्य के शिक्षित युवक और युवतियों को दिया जाएगा
- साथ हि इस बेरोजगारी भत्ते कि कोई अंतिम तिथि नही है कभी भी इसका ऑनलाइन पंजीकरण करवाया जा सकता है
मुख्यमंत्री किसान सर्वहित बिमा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन~Application Form
उत्तरप्रदेश बेरोजगारी भत्ता के ऑनलाइन आवेदन के लिए आयु सीमा:-
अगर कोई इस उत्तरप्रदेश बेरोजगारी भत्ते के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते है तो सरकार के तय नियमानुसार आवेदक कि आयु 18 साल से लेकर 35 साल के बीच कि होनी चाहिए और कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए तथा परिवार कि वार्षिक आय 3 लाख रूपये से अधिक नही होनी चाहिए
उत्तरप्रदेश बेरोजगारी भत्ता स्कीम के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए दस्तावेज:-
उत्तरप्रदेश बेरोजगारी भत्ता स्कीम के आवेदन में काम आने वाले दस्तावेज निम्न प्रकार है
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र (वोटर आईडी)
- बैंक खाता संख्या
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र पिता का
- जन्म प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- शैक्षणिक योग्यता
उत्तरप्रदेश आसान क़िस्त योजना ऑनलाइन पंजीयन~UP Asan Kist Yojana Form
उत्तरप्रदेश बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया:-
अगर आप भी इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते है तो घर बैठे हि इसका पंजीकरण कर सकते है इसके लिए आप इन स्टेपों को फोलो करे
- सबसे पहले आपको उत्तरप्रदेश बेरोजगारी भत्ता कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा http://sewayojan.up.nic.in/
- इसके बाद आपके सामने इस स्कीम का होम पेज ओपन होगा




- या फिर आप चाहे तो इसकी दूसरी वेबसाइट पर सीधे जाकर के आवेदन कर सकते है http://sewayojan.up.nic.in/SewaApp/Init/reg.aspx इसके बाद आपके सामने एक पंजीकरण नुमा फॉर्म ओपन होगा




- इस फॉर्म में आपको पूछी गई जानकारी को सही सही भरना है और इसके बाद आपको केप्चर कोड डालकर Submit कर देना है जिसके बाद दूसरा पेज ओपन होगा
- इस पेज में आपको अपने दस्तावेजो को अपलोड करना है और ऑनलाइन हस्ताक्षर अपलोड करना है और अंत में Submit करना है जिसके बाद आपका उत्तरप्रदेश बेरोजगारी भत्ता स्कीम में आवेदन पूरा हो जाएगा
उत्तरप्रदेश बेरोजगारी भत्ता हेल्पलाइन नंबर:-
उत्तरप्रदेश सरकार कि इस भत्ता स्कीम के आवेदन या फिर आपको किसी और प्रकार कि जानकारी लेनी है तो आप जारी किये गये हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके जानकारी ले सकते है
- 0522-2638995
- 7839454211