उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन,ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन उत्तर प्रदेश,उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस एप्लीकेशन फॉर्म,uttrprdesh driving license online application
अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य से है और आप ड्राईविंग लाइसेंस बनवाना चाहते है तो आप हमारी इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़े
उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन:-
आज हम आपको बतायेगे कि उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन क्या है अगर आप किसी वाहन के ड्राइवर है आप के लिए ये जानना बहुत हि जरूरी है कि ये उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन केसे और किस प्रकार बनता है आप सभी को पता है कि जब हम कोई भी वाहन जैसे मोटर,बस,ट्रक,या फिर मोटर साइकल के ड्राइवर बन जाते है तो उसके लिए हमे एक ड्राइविंग लाइसेंस कि आवश्यकता होती है क्योंकि इसके बिना हम कोई भी वाहन नही चला सकते है इसकी सरकार से परमिसन नही है या फिर हम कोई भी साधन बिना लाइसेंस के चलाते हुए पकड़े जाते है तो आरटीओ विभाग हम पर कानूनी कार्यवाही कर सकता है एसा सरकार ने प्रावधान बनाया है इसलिए अगर हमे कोई वाहन चलाना है
तो इसके लिए हमे सबसे पाहले लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा अगर भगवान् न करे और यदि हमारे हाथ से कोई वाहन से एक्सीडेंट हो जाता है और उस व्यक्ति कि मोत हो जाती तो अगर हमारे पास कोई ड्राइविंग लाइसें नही है तो हम पर कानून कार्यवाही कि जाती है और यदि हमारे पास अगर ड्राइविंग लाइसेंस है तो हमारे ऊपर कोई कानूनी कार्यवाही नही कि जायेगी
कुछ महतवपूर्ण बातें:-
उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस के लिए हम आपको कुछ बाते बताना चाहते है जो आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है
- अब आपको आरटीओ ऑफिस में चकर नही लगाने पड़ेगे इसकें लिए अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
- इसके जरिये अब न हि आपको किसी एजेंट को पैसे खिलाने पड़ेगे क्योंकि हम आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगाने के दर से कुछ एजेंटो को पैसे खिला कर अपना ड्राइविंग आइसेंस बनवा लेते है
- ये ऑनलाइन आवेदन आप अपने मोबाइल से भी कर सकते है
- किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर (PMKSNY) Tol Free Number
- आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे Check Bank Balence Aadhar
उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन के लिए काम आने वाले मुख्य दस्तावेज के है:-
अगर आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना है तो आपको हमारे द्वारा बतायेगे निम्न प्रकार के दस्तावाज लगाने होगे
- आवेदक कर्ता का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- आपने शिक्षा कहा तक ग्रहण कि है उसका कोई प्रमाण होना चाहिए जैसे 10 वि अंकतालिका, 12 वि अंकतालिका या फिर कोई गेजुएसन का प्रमाण
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- राशन कार्ड,मूल निवास प्रमाण पत्र
आज हम आपको इस आवेदन के लिए लगने वाली फ़ीस के बारे में भी बतायेगे
1 | Grant of Learner’s License for each class of vehicle (on paper) | Rs 30.00 |
2 | Renewal of DL on Smart Card after expiry of grace period | Rs 200.00 + penalty @ Rs 50 per year or part thereof |
3 | Endorsement of new class of vehicle on Smart Card DL | Rs 200.00 |
4 | Driving test for each class of vehicle | Rs 50.00 |
5 | Renewal of Driving License on Smart Card | Rs 250.00 |
6 | Permanent Driving License on Smart Card | Rs 200.00 |
7 | International Driving Permit (on paper) | Rs 500.00 |
उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन आवेदन कैसे करे:-
लाइसेंस भी दो प्रकार के होते है पहला तो लर्निंग और दूसरा लाईट अगर आपको लर्निंग के लिए आवेदन करना हो तो आप हमारे इस पोइंटो को फोलो करे
- सर्वप्रथम तो आपको इसकि ओफोसियल वेबसाईट को ओपन करना है जो इस प्रकार है https://sarathi.nic.in:8443/nrportal/sarathi/LLDLForm.jsp
- जब आप इसको ओपन कर लेगे तो आपके सामने इस साईट का मुख्य पेज खुल जाएगा जिसमे आपको न्यू लर्निंग लाइसेंस पर ओके करना है
- इसके बाद इसमें आपके सामने दूसरा फॉर्म खुल जाएगा
- इस फॉर्म में आपको अपना आधार नंबर,अपनी फोटो,आप जहा रहते है वहा का एड्रेश जिला भरना होता है
- तत्पश्चात इसमें आपको कोनसा वाहन चलायेगे इसकी जानकारी भरनी है
- फिर इसे ओके कर देना है और उसके बादमे इसमें हमने जो दस्तावेज आपको बताये है उनको स्केन करके अपलोड करना है
- और पेमेंट भरने के लिए भी इसमें एक ओपसन आपको दिखाई देगा जिसमे आपको इसमें ओके कर देना है और जिसमे आपसे ये जितनी राशि के लिए कहता है उतनी राशि आपको ऑनलाइन पेमेंट करनी है
- और यदि आप लाईट या हेवी लाइसेंस के लिए अप्लाई करना चाहते है तो साईट को ओपन करके उसमे स्टेट भरकर आरटीओ नाम से ओपसन पर ओके करने है
- इसके बाद आपको इसमें आपके लर्निंग लाइसेंस का नंबर इसमें डालना है और ओके कर देना है
- बाकी काम आपको वही करना है जो हमने आपको पहले लर्निंग के लिए बताया है और इसके बाद आपका ऑनलाइन लाइसेसं अप्लाई हो जाएगा
- किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर (PMKSNY) Tol Free Number
- आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे Check Bank Balence Aadhar
- LDMS श्रमिक (मजदुर कार्ड) लिस्ट नाम से पता करे श्रमिक कार्ड नंबर Labour Card List in Name
- प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2021 Pradhan Mantri Awas Yojana List
- बिहार लेबर कार्ड पंजीयन फॉर्म 2021- Bihar Majdur Card Application Form List