Solar Panel Form PDF, उत्तरप्रदेश किसान सोलर पैनल कैसे लगवाय, Uttar Pradesh Solar Pump Yojana Online Apply, उत्तरप्रदेश सोलर पैनल योजना ऑनलाइन पंजीयन, pradhan mantri solar panel yojana uttar pradesh, uttar pradesh solar subsidy, उत्तरप्रदेश सोलर पैनल योजना

उत्तरप्रदेश सोलर पैनल योजना (Uttar Pradesh Solar Panel Yojana)
Sour Urja Yojana Uttar Pradesh – उत्तरप्रदेश के किसान अब अपनी खाली जमीन
या कृषि योग्य भूमि पर सिचाई के लिए सोलर पंप लगा सकते है Sarkar की Yojana के
तहत इसमें किसानो को (Solar Pump) सोलर पंप व सोलर पैनल (Solar Panel) के लिए
Sarkar की और सहायता राशी प्रदान की जाती है
Kisan Solar Yojana का उद्देश्य कृषि उत्पादकता मेंबढोतरी करना व उर्जा सुरक्षा
अभियान के तहत अभी तक जिन क्षेत्रो में बिजली नहीं वहा बिजली उपलब्ध कराना इस
Solar Panel Yojana के तहत किसान अपनी खली जमीन पर Solar Penal लगाकर
बिजली बनाकर बेच सकते है व उस जमीन पर साथ में खेती भी कर सकते है
इसके अलावा जिन क्षेत्रो में अभी बिजली नहीं पहुची है किसान सोलर पंप के माध्यम से
सिचाई शुरू कर सकते है Solar Yojana के बारे में यहा हम सोलर पैनल के लिए Kisan
कैसे लाभ प्राप्त कर सकते है क्या क्या दस्तावेज की आवश्यकता होती है किसान की पात्रता
आदि की जानकारी जन सकते है
Uttarpradesh Kisan Solar Panel Yojana उत्तरप्रदेश किसान सोलर पैनल योजना
केंद्र सरकार द्वारा उर्जा सुरक्षा महाभियान के तहत किसानो के लिए Solar Panel कुसुम
Yojana शुरू की है कुसुम योजना (Solar Panel) के तहत Kisan अपनी खाली जमीन पर
सोलर पैनल लगा सकते है इसके अलावा उत्तरप्रदेश के एसे क्षेत्र के किसान कि जमीन जहा
बिजली उपलब्ध नहीं है
सोलर पंप (Solar Pump) योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकते है किसानो इस
उत्तरप्रदेश सोलर पैनल योजना में किसानो को 40 से 70 प्रतिशत अनिदन दिया जाता है
इसके अलावा किसान किसान बंजर जमीन पर Solar Panel लगाकर कमाई भी कर सकते
है
उत्तरप्रदेश सोलर पैनल योजना से होने वाले लाभ:-
सरकार द्वारा Solar Panel Yojana में मिलने वाला लाभ (Uttar Pradesh Farmer Solar Panel Scheme) निम्न प्रकार है
- इस योजना का पूरा नाम किसान ऊर्जा सुरक्षा व उत्थान महाअभियान (कुसुम) है|
- कुसुम योजना के तहत देश के कृषि पंपों को सौर ऊर्जा से चलाया जाएगा | साथ की साथ इस
योजना में सोलर ग्रिड भी लगाए जाएंगे - किसानों को कुल लागत का सिर्फ 10 फीसद ही देना होगा|
- वहीं करीब 45 हजार करोड़ रुपये का इंतजाम बैंक ऋण से किया जाएगा|
- 2022 तक देश में तीन करोड़ पंपों को बिजली या डीजल की जगह सौर ऊर्जा से चलाने का
लक्ष्य रखा गया है| - इस योजना के पहले चरण में डीजल से चल रहे 17.5 लाख सिंचाई पंपों को सौर ऊर्जा से चलाया जाएगा|
- यह योजना किसानों को दोहरा लाभ देगी|
- मुफ्त में सिंचाई के लिए बिजली मिलने के अलावा किसान अतिरिक्त बिजली बना कर ग्रिड को
भेजेंगे तो उसकी भी कीमत किसानों को मिलेगी| - इस योजना से 28 हजार मेगावाट अतिरिक्त बिजली का उत्पादन होगा|
1- किसान बहुत ही कम पैसे में अपनी जमीन पर Solar Penal लगा सकते है
2- इसके सरकार कि और से किसानो को subsidy भी दी जाती है जो 40 से 70 प्रतिशत हो
तक हो सकती है
3- किसान बिजली बनाकर ग्रीड को बेच सकते है व एक एकड़ से सालाना 1 से 2 लाख की
कमाई कर सकते है
4- सोलर पंप के जरीय किसान अपनी जमीन पर सिचाई कर सकते है इसमें किसानो को 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है
5- किसानो को फ्री में बिजली भी मिल जाती है
6- इसके अलावा भी किसानो को कई तरह के लाभ होते है
उत्तरप्रदेश सोलर पैनल योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता:-
UP के कोन से किसान Solar Panel सरकार की योजना के तहत लगा सकते है व लाभ ले
सकते है तो आइये जानते है
सोलर पैनल योजना में उत्तरप्रदेश के सभी श्रेणी के किसान योजना का लाभ ले सकते है जिसमे किसान के पास खुद की जमीन होना अनिवार्य है
1- सभी श्रेणी के किसान योजना का लाभ ले सकते है
2- Solar Panel Yojana का लाभ लेने के लिए Kisan के पास खुस की जमीन होना अनिवार्य है
3- सोलर पैनल के लाभ के लिए Kisan अपनी राज्य राज्य सरकार के निर्देश अनुसार लाभ प्राप्त कर सकते है
4- लाभ प्राप्त करने के लिए किसान को आश्यक दस्तावेज के साथ Apply करना होगा
उत्तरप्रदेश सोलर पैनल योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
Solar Penal के लिए किसान आवेदन के साथ लगने वाले दस्तावेज (Uttarpradesh Solar Panel Yojana) कुछ इस प्रकार है इसके लिए किसान को एक फाइल लगनी होती है जो किसान अपने क्षेत्र के ग्रीड में या Online लगा सकता है जिसके साथ किसान निम्न दस्तावेज जरुर लगाय
1- किसान का आधार कार्ड
2- जमीन कि नक़ल (जमाबंदी/खेतोनी)
3- बैंक पास बुक
4- आय प्रमाणपत्र
5- आवेदन फाइल
उत्तरप्रदेश सोलर पैनल योजना के लिए आवेदन कैसे करे?
Up के Kisan Solar Penal के लिए कैसे आवेदन कर योजना लाभ ले सकते है Up Solar Yojana Application किसान सोलर योजना केंद्र सरकार की Yojana है लेकिन इसका लाभ किसानो को केंद्र सरकार व राज्य सरकार दोनों द्वारा मिलकर दिया जाता है देश में सभी हिसो में योजना लागु है
इसके अलावा राज्य के अलग अलग ग्रीड भी अलग अलग प्रोसेस से आवेदन ले सकते है इसके लिए किसान सबसे पहले आवेदन पत्र Download करे इसके बाद आवेदन कि एक फाइल बनाए और आवश्यक दस्तावेज के साथ अपने ग्रीड में समपर्क करे अगर Yojana सुचारू है तो फाइल जमा करवाए अगर योजना के लिए आवेदन Online लिए जा रहे है तो किसान Online आवेदन कर सकते है
किसान सोलर पैनल योजना आवेदन पत्र डाउनलोड करे:-
किसान यहा इस PDF को Download कर इस से Yojana की सम्पूर्ण जानकारी पढ़ सकते है व इसमें आवेदन पत्र भी उपलब्ध है