Uttar Pradesh Awas Yojana – उत्तर प्रदेश के नागरिक उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री आवास योजना सूचि में नाम ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते है कैसे पंजीयन कर सकते है इस योजना के लिए कोन पात्र है कोन पात्र नहीं है इस अतिकाल में हम जानेगे उत्तर प्रदेश आवास योजना से जुडी सम्पूर्ण जानकारी जिसमे आवेदन फॉर्म, ऑनलाइन लिस्ट , पात्रता , दस्तावेज आदि
Table of Contents
उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री आवास योजना Up Awas Yojana
प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को घर बनाने के लिए सरकार की और से सहायता प्रदान की जाती है जो परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट (सूचि) में शामिल होते है उन सभी परिवारों को आवास योजना का लाभ दिया जाता है प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण आवास योजना व शहरी आवास योजना अलग अलग है PMAY – Urban & PMAY-G Rural यानी ग्रामीण आवास योजना व शहरी आवास योजना इन दोनों योजना में ग्रामीण व शहरी दोनों लोग शामिल होते है और और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी दोनो के लिए अलग अलग लाभ होते है
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में आवास बनाने के लिए 1.20 लाख रु कि सहायता सरकार द्वारा दी जाती है और शहरी आवास योजना में सरकार द्वारा घर खरीदने के लिए लोन उपलब्ध कराया जाता है और उस लोन पर सब्सिडी दी जाती है जो 2 .50 लाख रु से 3 लाख तक होती है इसमें ब्याज रेट भी काम होती है जिससे घर खरीदने पर लिया गया लोन का समय 20 साल तक का दिया जाता है शहरी व ग्रामीण आवास योजना के लिए अलग अलग लाभ प्राप्त करने के तरिके है
YOJANA | UP Awas Yojana |
Location | Uttar Pradesh |
Yojana Type | Free Housing |
Official website | www.pmaymis.gov.in/ |
Update post | June 2020 |
PMAY-U उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लिए लाभ कैसे ले
PMAY-U प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना कि सूचि में नाम होना जरुरी है उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लिए एक सूचि जारी की गई है जो bpl सर्वे 2011 के आधार पर आधारित है 2011 में की गई देश भर मी BPL सर्वे में सबका नाम है मगर BPL सर्वे में कोड के रूप में नम्बर दिय गए थी जैसे -0 से 1 , 1 से 2 ,3,4,से 30 तक या अधिक श्रेणी बनाई गई जिसके आधार पर प्उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री आवास योजना की सूचि जारी की गई है
इसके अलावा अगर आपका नाम प्रधानमंत्री आवास सूचि में नहीं है तो आप कैसे जुड़वा सकते है इसके लिए टोल फ्री नंबर भी दिय गए है अगर आपका नाम सूचि नहीं है तो आप कैसे आवेदन कर सकते है व प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में नाम जुड़वा सकते है जानकारी प्राप्त कर सकते है नंबर पोस्ट के लत में दिय गए है
PMAY-G प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ कैसे ले पीएम आवास योजना सूचि
PMAY-G प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ लेने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना कि सूचि में नाम होना जरुरी है अगर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना सूचि में नाम है तो आप प्रधामंत्री आवास योजना का लाभ ले सकते है और प्रधानमंत्री आवास योजना कि सूचि में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन भी कर सकते है ग्रामीण आवास योजना में किसी भी प्रकार का लोन नहीं लेना होता इस योजना में आपकी राज्य सरकार के माध्यम से डायरेक्ट बैंक खाते में तीन किस्तों में 1 .20 लाख रु दिय जाते है
ग्रामीण आवास योजना कि लिस्ट में नाम आने के बाद ग्रामपंचायत का ग्राम सेवक सबसे पहले Jio टेकिंग करता है अगर आपके राज्य में लागु हो तो उसके बाद पहली क़िस्त काम शुरू होने पर दूसरी क़िस्त आपका काम आधे से ज्यादा होने पर व तीसरी क़िस्त काम कम्प्लीट होने पर आपको मिलती है अगर ग्रामीण आवास योजना कि लिस्ट में नाम न होने पर आप आवेदन कर सकते है आवेदन करने के लिए हर साल आपके ग्राम पंचायत में सम्पर्क करना होता है
PMAY-U प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी सूचि में नाम कैसे देखे पीएम आवास योजना सूचि
- सबसे पहले आवास योजना Official Website – pmaymis.gov.in/ पर जाय
- यहा आपके सामने एक नया पेज ऑपन होगा
- जिसमे आपको मेनू बार में Search Beneficiary पर क्लिक करना है
- जिसके बाद एक एक बॉक्स ऑपन होगा जिसमे आधार नंबर भरे
- और सर्च करे जिसके बाद Up आवास योजना शहरी लिस्ट आपके सामने होगी
- अगर लिस्ट में नाम नहीं है Not Found आ रहा है तो आपको नाम जुडवाना होगा
- इसके लिए आपको दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करे
उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी PMAY-U TollFree Number – श्री राज कुमार गौतम
निदेशक (एचएफए-V),
आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय,
कमरा सं. 118, जी विंग, एन.बी.ओ. बिल्डिंग,
निर्माण भवन,
नई दिल्ली-110011
दूरभाष -011-23060484, 011-23063285
ई-मेल: pmaymis-mhupa@gov.in, grievance-pmay@gov.in
NHB और HUDCO के टोल फ्री नंबर
NHB:1800-11-3377, 1800-11-3388
HUDCO: 1800-11-6163
PMAY-G प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना सूचि में नाम कैसी देखे पीएम आवास योजना सूचि
- PMAY-G सबसे पहले आपको ग्रामीण आवास योजना की इस वेबसाइट पर जाना होगा -PMAY-G Official Website – rhreporting-nic-in
- यहा आपके सामने एक नया पेज ऑपन होगा
- जिसमे आपको आपको मांगी गई जानकारी भरनी है
- जिसमे सबसे पहले उत्तर प्रदेश सेलेक्ट करे
- जिसके बाद आपको अपना जिला सेलेक्ट करना है
- फिर ब्लाक या तहसील सेलेक्ट करना है
- इसके बाद ग्राम पंचायत सेलेक्ट करनी है
- इसके निचे वाले बॉक्स में आपको वर्ष सेलेक्ट करनी है
- फिर योजना का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना सेलेक्ट करना है
- और लास्ट में कैप्चा कोड जो माइनस प्लस जोड़ गुना बैग कर लिखना होता है
- और सबमिट पर क्लिक करना है
- जिसके बाद आपके सामने आवास योजना ग्रामीण लिस्ट आ जायगी
- जिसमे नाम चेक कर सकते है व लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते है
यह भी पढ़े –
भाग्य लक्ष्मी योजना पंजीयन फॉर्म और लिस्ट ऑनलाइन चेक 2020-21
उत्तर प्रदेश सरकारी योजना लिस्ट
उत्तर प्रदेश ग्रामीण आवास योजना के लिए पंजीयन कैसे करे
ग्रामीण आवास योजना के लिए पंजीयन कर सूचि में नाम जुडवाने के लिए आपको अपनी ग्राम पंचायत या पंचायत समिति ( ब्लाक) से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होता है जिसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को भरकर आवश्यक दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) लगाकर जमा करवाना होता है हम जल्द ही उत्तरप्रदेश ग्रामीण आवास योजना का आवेदन फॉर्म अपडेट करेंगे इसी आर्टिकल में
Hy