उत्तराखंड लेबर कार्ड ऑनलाइन पंजीयन~Uttarakhand Labour Card Application Form

उत्तराखंड लेबर कार्ड कैसे बनाए, Uttarakhand Labour Card, Majdur Card Uttrakhand, majdur card ke fayde, labour card kaise banaye, Uttarakhand Labour Card Online Apply,उत्तराखंड लेबर कार्ड ऑनलाइन पंजीयन

Department of Labour Government Of Uttarakhand – श्रम आयुक्त संगठन, उत्तराखण्ड की स्थापना वर्ष 2000 में हुई थी।संवैधानिक, वैधानिक एवं अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के अभिसमयों (Convention) के अन्तर्गत प्रतिबद्धताओं के संदर्भ में विभाग के प्रमुख कार्यो एवं दायित्वों का विवरण निम्नांकित हैः-

उत्तराखंड लेबर कार्ड ऑनलाइन पंजीयन~Uttarakhand Labour Card Application Form
  • केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा अधिनियमित विभिन्न श्रम कानूनों का प्रवर्तन सुनिश्चित करना। विशेष रूप से न्यूनतम वेतन एवं वेतन भुगतान, कर्मकार प्रतिकर भुगतान, समान कार्य केलिये महिला एवं पुरूष श्रमिकों को समान मजदूरी भुगतान, मातृका हितलाभ सुनिश्चित कराने के साथ-साथ कार्यस्थलों पर उनके यौन उत्पीड़न की शिकायतों के सम्बन्ध में औद्योगिक नियोजन (स्थाई आदेश) अधिनियम के अन्तर्गत आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करना,
  • श्रमिकों को ग्रेच्युटी भुगतान, बोनस भुगतान, अन्तर्राज्यिक एवं संविदा श्रमिकों के हितलाभ आदि तथा सामाजिक सुरक्षा के लाभ सुनिश्चित कराना।
  • बाल/बंधुवाश्रम प्रथा के उन्मूलन हेतु संबंधित कानूनों एवं माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करना।

उत्तराखंड लेबर कार्ड (Uttarakhand Labour Card):-

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो के लिए शुरू किया गया UP Labour Deparment व लेबर कार्ड योजना (श्रमिक कार्ड योजना) जिसके माध्यम से मजदूरो को कई तरह कि सहायता राशी दी जाती है जिसमे मजदूरो को घर बनाने के लिए Labour Awas Yojana, मजदुर महिलाओ के लिए प्रसूति सहायता योजना, लेबर कार्ड छात्रवर्ती योजना, बालिका विवाह योजना, आदि कई तरह कि योजनाओ का लाभ उत्तराखंड लेबर कार्ड योजना में मिलता है यहा हम आपको बताएँगे कि आप किस तरह इन योजनाओ का लाभ ले सकते है कैसे Labour Card Yojana के तहत लेबर कार्ड बना सकते है आदि up Labour Card से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी (उत्तराखंड लेबर कार्ड)

Yojana उत्तराखंड लेबर कार्ड
Location उत्तराखंड
Yojana Type Cm Yojana
Official website https://labour.uk.gov.in
Post Update 2021

उत्तराखंड लेबर कार्ड योजना क्या है?

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो के लिए शुरू कि गई योजना जिससे गरीब मजदूरो को आगे बढाने व उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए इस योजना को शुरू किया गया देश में बहुत से जिससे मजदूरो को उनकी सही मजदूरी मिले व किसी अन्याय से मजदूरो को बचाया जा सके

Sarkar ने मजदूरो को सहायता देने के लिए कई तरह Yojana शुरू कि है जो UK Labour Card Yojana के अंतर्गत आती है और इन योजना का लाभ मजदुर कार्ड धारक ले सकते है

ग्रामीण बैंक बैलंस चेक कैसे करे Gramin Bank Balance Check

लेबर कार्ड योजना का उद्देश्य क्या है (UK Labour Card Form):-

बहुत से मजदुर है जिन्हें समय पर मजदूरो नहीं मिलती है साथ में कई एसे मजदुर है जो सिर्फ एक वक्त कि रोटी कमा सकते है एसे मजदूरो को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने मजदूरो के विकास के लिए एक Deparment बनाया Labour Deparment ये डिपार्टमेंट मजदूरो के लिए समय समय पर नई नई योजनाओ कि घोषणा आवश्यकता अनुसार करता है और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो कि देख रेख करता है जिससे मजदूरो को सही लाभ मिल सके

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदुर कोन से होते है ?

यहा देख List जो असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो कि श्रेणी में आते है ये मजूदर अपना मजदुर कार्ड बना सकते है

1- अकुशल कारीगर और भवन और सड़क निर्माण के कार्यकर्ता
2- राजमिस्त्री
3- राजमिस्त्री हेल्पर
4- बढ़ई
5- लोहार
6- पेंटर
7- इलेक्ट्रीशियन
8- टाइल मिस्त्री
9-केन्द्रित और लोहे का बांधना
10 – गेट ग्रिल वेल्डिंग रिड्यूसर
11- कंक्रीट मिक्सर
12- सीमेंट घोल मिक्सर
13- रोलर चालक
14 – सड़क पुल आदि बनाने वाले कारीगर और सहायक।
15- मनरेगा कार्य में बागवानी और वानिकी को छोड़कर श्रमिक
इसके अलावा, मजदुर कार्ड योजना में मजदुर कारीगरों की कई श्रेणियां शामिल हैं।

उत्तराखंड लेबर कार्ड योजना के ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

Labour card के लिए आवश्यक दस्तावेज में आपको एक फोटो , एक ID प्रूफ , आधार कार्ड या परिचय पत्र , pan card , बैंक पास बुक ,इन डॉक्यूमेंट के साथ आप बड़ी आसानी से लेबर कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है

लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया:-

सर्वप्रथम एड्रेस बार पर “https://labour.uk.gov.in”टाइप करें और इंटर बटन को दबाएँ |

अब आपके सामने उत्तर प्रदेश लेबर डिपार्टमेंट की वेबसाइट खुल गयी है |
यदि हिंदी में Website देखना चाहते हैं तो “हिंदी” बटन पर क्लिक करें |
अब “अधिनियम प्रबंधन प्रणाली (Online Registration and Renewal)” लिंक पर क्लिक करें|
अब आपके सामने “Labour Act Management System” Website खुल गयी है
अब यहाँ से आप अपनी भाषा का चयन कर सकते हैं |
यदि हिंदी में देखना चाहते हैं तो ‘हिंदी’ भाषा का चुनाव करे |

Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

4 thoughts on “उत्तराखंड लेबर कार्ड ऑनलाइन पंजीयन~Uttarakhand Labour Card Application Form”

Leave a Comment