educationa Portel All Govt Yojana

राजस्थान में आज से मिलेंगा इन 7 साल बड़ी योजनाओ का लाभ फ्री 200यूनिट बिजली फ्री 500 रु में गैस सिलेंडर 25 लाख तक फ्री इलाज

राजस्थान बजट में की गई घोषनाए आज से लागु होगी जिसमे चिरंजीवी योजना में 25 लाख रु तक आज से इलाज फ्री हो गया है SSP सामाजिक सुरक्षा पेंशन आज से 1000 रु मिलेंगे घरेलु बिजली कनेक्शन 100 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी , 76 लाख रसोई गैस सिलेंडर 500 रु मिलेंगे किसानो को 200 यूनिट फ्री बिजली के साथ सभी 7 योजनाओ का लाभ राजस्थान के नागरिको को आज से मिलना शुरू होगा 

राजस्थान में आज से मिलेंगा इन 7 साल बड़ी योजनाओ का लाभ फ्री 200यूनिट बिजली फ्री 500 रु में फ्री गैस सिलेंडर 25 लाख तक फ्री इलाज

आज से लगु होगी ये राजस्थान कि सात बड़ी सरकारी योजना 

राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा बजट 2023 में की गई घोशनाए आज 1 अप्रैल से लागु होगी जिसमे 500 रु में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा 100यूनिट फ्री बिजली मिलेगी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 1000 रु मिलेंगे, चिरंजीवी योजना में 25 लाख तक फ्री इलाज आज से लागु होगा और महिलाओ को रोडवेज में 50% किराया माफ़ होगा और पात्र परिवारों को खाद्य किट उपलब्ध कराइ जायगी राजस्थान का यह बजट 2023 में पढ़ा गया था जिसमे इन सभी योजना की घोशनाए की गई थी और इन्हें आज से लागु कर दिया गया है जिसका लाभ राजस्थान के लाभार्थी ले सकते है |

चलिए एक एक करके जानते है की राजस्थान के नए लाभ किस तरह मिलेंगे |

25 लाख फ्री चिकित्सा इलाज चिरंजीवी योजना 

राजस्थान में स्वास्थ्य सेवा में चिरंजीवी योजना शुरू की गई थी जिसमे पहले 5 लाख रु तक फ्री इलाज दिया जा रहा था अब इस योजना में 25 लाख रु तक सालाना एक परिवार फ्री में इलाज करवा सकता है इसमें सरकारी अस्पताल व प्राइवेट अस्पताल भी सामिल है जिनमे चिरंजीवी योजना लागु होगी और इसके इसके अलावा भी राजस्थान में चिरंजीवी के साथ अन्य कई तरह के लाभ दिए गए है |

आज से मिलेगा 500 रु गैस सिलेंडर 

राजस्थान में आज से सिर्फ 500 रु गैस सिलेंडर दिया जायगा जो हर महीने एक गैस सिलेंडर 500 रु प्राप्त कर सकते है इसमें राजस्थान के 76 लाख परिवार लाभ प्राप्त कर पायंगे जिन्हें 500 रु सालाना 12 गैस सिलेंडर मिलेंगे जो रसोई गैस है उसका लाभ मिलेगा 

आज  से 100 यूनिट फ्री बिजली 

राजस्थान सरकार द्वारा भी आज से प्रदेश में अब 100 यूनिट तक फ्री बिजली दी जायगी इससे पहले यह योजना लागु थी जिसमे 50 यूनिट फ्री बिजली मिलती थी अब वह 100 यूनिट तक फ्री बिजली का लाभ प्राप्त कर पायंगे राजस्थान फ्री बिजली योजना में एक करोड़ से अधिक लाभार्थी परिवारों को लाभ मिलेगा |

1000 रु मिलेगी सामाजिक सुरक्षा पेंशन 

राजस्थान वर्ध पेंशन , विधवा पेंशन , दिव्यांग पेंशन योजना में पहले 500 रु 750 रु आदि मिलते थे जिसे अब बढाकर 1000 रु कर दिया है राजस्थान में अब पेंशन 1000 रु कर दी गई है वार्ध्जानो को अब राजस्थान सरकार हर महीने 1000 रु पेंशन प्रदान करेगी |

महिलाओ का लगेगा अब 50% किराया 

राजस्थान के सरकारी रोडवेज बसों में अब महिलाओ का किराया आज 1 अप्रैल से 50% ही लगेगा | बजट 2023 में महिलाओ का सफ़र सस्ता करने की घोषणा की थी जिसमे आज से यह नियम लागु हो जायगा और महिलाओ को आधा किराया ही देना होगा |

गाय भैंस लोन योजना पंजीयन

फ्री सिलाई मशीन के लिए फॉर्म

फ्री स्मार्ट फ़ोन योजना राजस्थान

राशन किट का लाभ आज से मिलना होगा शुरू 

राजस्थान में अब राशन किट प्रदान की जायगी जिसमे खादय सामग्री के साथ पूरी किट मिलगी जिसमे कई घरुलू खादय सामग्री उपलब्ध होगी साथ में बच्चो को पोष्टिक आहार भी राजस्थान सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जायगा 

Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group