युवा नोकरी प्रोत्साहन योजना पंजीकरण ऑनलाइन,Yuva naukri protsahan yojana online apply | yuva naukri protsahan yojana registration form | युवा नोकरी प्रोत्साहन योजना | yuva naukri protsahan yojana application form | युवा नोकरी प्रोत्साहन योजना पंजीकरण
युवा नोकरी प्रोत्साहन योजना-आज के इस दोर में बेरोजगारी जैसी समस्या देश के हर राज्य में तेजी से फ़ैल रही है ऐसे में हरियाणा सरकार ने अपने राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार देनें के उदेश्य से इस योजना को शुरु किया है इस योजना के तहत हरियाणा राज्य के सभी बेरोजगार युवा जो शिक्षित होने के बावजूद भी रोजगार नही लग पा रहे है उनको छोटे,सूक्षम और लघु उधोगों में नोकरी दी जायेगी युवाओंको हरियाणा सरकार कि तरफ से ये मोका दिया जा रहा है
ताकि युवा नोकरी लगकर अपनी आजीविका स्वयं चला सके तो आइये जानते है कि किस प्रकार इस युवा नोकरी प्रोत्साहन योजना का लाभ लिया जा सकता है इसके आवेदन में लगने वाले दस्तावेज,पात्रता,उदेश्य और इस योजना से होने वाले लाभ क्या क्या है

Yuva Naukri Protsahan Yojana (युवा नोकरी प्रोत्साहन योजना पंजीकरण):-
हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर कि और से इस योजना कि सुरुआत कि गई है इस योजना से राज्य में रहने वाले शिक्षित बोजगार युवाओं को लाभ होने वाला है उन्हें सरकारी या फिर निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करवाए जा रहे है युवाओं को इस योजना के तहत रोजगार दिलाकर उन्हें हर महीने 3 हजार रूपये कि प्रोत्साहन राशि मुहिया करवाई जायेगी आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हरियाणा राज्य में 1.20 लाख छोटे उधोग धंधे है और 2415 बढ़े उधोग धंधे है
Yojana | Yuva Naukri Protsahan Yojana |
Official Website | Click |
Location | Haryana |
Yojana Type | Only Berojgar |
और इन उधोग धंधों के सालाना टर्नओवर कि बात करे तो इनमे हर साल 89006.17 करोड़ रूपये का है यानी हर साल इनमे इतने रूपये का कारोबार किया जाता है सरकार इन उधोग धंधों कि मदद से राज्य में ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा करना चाहती है और जो निजी सेक्टर मे रोजगार कि समस्या चल रही है उसको दूर करने में आसानी हो जायेगी बेरोजगारी हरियाणा राज्य कि हि नही बल्कि देश के हर राज्य कि समस्या है जो दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है
सभी सरकारी योजना
ऐसे में सरकार ने इस योजना कि सुरुआत कि है ताकि राज्य में सभी बेरोजगार लोगों को रोजगार मिल सके युवा इस योजना का लाभ लेने के लिए ओस योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसमें ऑनलाइन पंजीकरण कर पायेगे युवाओं को अब रोजगार के लिए इधर उधर नही भटकना होगा उन्हें अपने हि राज्य में रोजगार मिल जायेगे यदि आप भी हरियाणा राज्य से है और सरकार कि इस युवा नोकरी प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए इसमें ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े
Yuva Naukri Protsahan Yojana का मुख्य उदेश्य क्या है?
राज्य में बेरोजगार युवाओं को नोकरी के अवसर देने के उदेश्य से इस Yuva Naukri Protsahan Yojana को शुरु किया गया है हरियाणा सरकार चाहती है कि राज्य में ऐसे बेरोजगार युवा जो पढ़ लिखने के बाद भी नोकरी नही प्राप्त कर पाते है जिसके कारण उन्हें आर्थिक तंगी से परेशान रहना पड़ता है रोजगार कि तलास में इधर उधर भटकना पड़ता है ऐसे युवाओं को सरकार कि और से राज्य में छोटे बड़े उधोग धंधों में नोकरी के अवसर प्रदान किये जा रहे है ताकि युवाओं को बेरोजगार बनकर नही घूमना पड़े युवाओं को इस योजना में 3 वर्ष तक नोकरी करने का मोका दिया जा रहा और
जब युवा को 3 वर्ष में कोई अन्य नोकरी मिल जाती है तो वह इस योजना के जरिये मिली नोकरी को छोड़ सकता है इस योजना में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 3 हजार रूपये हर महीने प्रोत्साहन राशि दी जायेगी ताकि युवा अपना गुजारा आसानी से चला सके उसे पैसे के लिए किसी अन्य व्यक्ति के सामने जलील न होना पड़े हरियाणा सरकार कि इस Yuva Naukri Protsahan Yojana से राज्य में ज्यादा से ज्यादा नोकरी के अवसर पैदा होंगे और युवाओं को नोकरी करने के अवसर प्राप्त होंगे
Yuva Naukri Protsahan Yojana के क्या क्या लाभ है?
हरियाणा राज्य के युवाओं को नोकरी देनें के उदेश्य से शुरु कि गई इस Yuva Naukri Protsahan Yojana से से होने वाले लाभ निम्न प्रकार है
- युवाओं को इस योजना में 3 वर्ष तक नोकरी करने के अवसर दिए जा रहे है
- इसमें हर महीने 3 हजार रूपये कि प्रोत्साहन राशि युवाओं को दी जायेगी
- जो कम्पनियां युवाओं को रोजगार देगी उन्हें भी हरियाणा सरकार कि और से प्रोत्साहित किया जाएगा
- इस Yuva Naukri Protsahan Yojana का लाभ हरियाणा राज्य के स्थाई निवासी युवा हि ले सकते है
- युवा इस योजना में ऑनलाइन पंजीकरण घर बैठे हि कर पायेगे उन्हें इसके आवेदन के लिए कही नही जाना होगा
- राज्य में फैली इस बेरोजगारी के निवारण में आसानी हो जायेगी
- सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इस योजना के तहत रोजगार देकर उनकी आर्थिक स्तिथि में सुधार लाया जाए तथा राज्य कि अर्थव्यवस्था में भी सुधार लाया जा सके
- इस योजना के तहत राज्य में बेरोजगार युवाओं को उनकी शैक्षिक योग्यता के हिसाब से नोकरी दी जायेगी
- युवा अपने परिवार का पालन पोषण आसानी से कर पायेगे
युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन
युवा नोकरी प्रोत्साहन योजना के पंजीकरण के लिए मुख्य दस्तावेज:-
Yuva Naukri Protsahan Yojana के ऑनलाइन पंजीकरण में काम आने वाले मुख्य दस्तावेज निम्न प्रकार है
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- बैंक खाता संख्या
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- शैक्षिक योग्यता
- फ़ोन नंबर
- नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखे 2021 Narega Job Card Application Form
- जन सूचना पोर्टल राजस्थान Jan Soochna Portel Rajasthan 2021 jansoochna.rajasthan.gov.in
- किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर (PMKSNY) Tol Free Number
- आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे Check Bank Balence Aadhar
- LDMS श्रमिक (मजदुर कार्ड) लिस्ट नाम से पता करे श्रमिक कार्ड नंबर Labour Card List in Name
युवा नोकरी प्रोत्साहन योजना में ऑनलाइन पंजीकरण कि विधि:-
यदि आप भी हरियाणा राज्य से है और शिक्षित योने के बावजूद भी बेरोजगार घूम रहे है और आप हरियाणा सरकार कि और से शिक्षित युवाओं को रोजगार देने के उदेश्य से शुरु कि गई इस युवा नोकरी प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए इसमें ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते है तो आपको बता दे कि अभी इस योजना कि सिर्फ घोषणा हि कि गई है इसके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरु नही किये गये है और न हि इसकी ऑफिसियल वेबसाइट जारी कि गई है इसलिए अभी इस योजना में ऑनलाइन पंजीकरण नही किया जा सकता है
जानकारी मिली है कि बहुत जल्द हि इस योजना के पंजीकरण फॉर्म सरकार शुरु करने वाली है जैसे हि इसके आवेदन शुरु कर दिए जायेगे सबसे पहले हम आपको आर्टिकल के माध्यम से इसके पंजीकरण के बारे में जानकारी पहुचा देंगे
Pingback: मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना हरियाणा Pariwar Samriddhi Yojana 2021
Pingback: हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन आवेदन फॉर्म Haryana Pension Yojana List 2021
Pingback: हरियाणा कृषि उपकरण अनुदान योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन