educationa Portel All Govt Yojana

Yuva Swabhiman Yojana Registration Form - युवा स्वाभिमान योजना पंजीयन फॉर्म 2023 आज करे पंजीयन पाए हर महीने 4000 रु

युवा स्वाभिमान योजना आवेदन फॉर्म, Yuva Swabhiman Yojana Application Form, मध्यप्रदेश युवा स्वाभिमान योजना लिस्ट, युवा स्वाभिमान योजना पंजीयन फॉर्म, Yuva Swabhiman Yojana, yuva swabhiman yojana, yuva swabhiman yojana mp, yuva swabhiman yojana madhya pradesh, yuva swabhiman yojana registration, yuva swabhiman yojana account, yuva swabhiman yojana account calculator,yuva swabhiman yojana all episodes,


युवा स्वाभिमान योजना आवेदन फॉर्म, Yuva Swabhiman Yojana Application Form, मध्यप्रदेश युवा स्वाभिमान योजना लिस्ट, युवा स्वाभिमान योजना पंजीयन फॉर्म, Yuva Swabhiman Yojana, yuva swabhiman yojana, yuva swabhiman yojana mp,

Yuva Swabhiman Yojana Form युवा स्वाभिमान योजना आवेदन फॉर्म

Yuva Swabhiman Yojana – मध्यप्रदेश सरकार द्वारा युवाओ के लिए शुरू युवा स्वाभिमान योजना कि सम्पूर्ण जानकारी यहा पढ़े हिंदी में अगर आप मध्यप्रदेश के युवा है और आपको रोजगार कि आवश्यकता है तो आप Yuva swabhiman yojana के तहत ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते है इस पोस्ट में आपको युवा स्वाभिमान योजना कि सम्पूर्ण जानकारी जैसे लाभ पात्रता पंजीयन फॉर्म दस्तावेज आदि


युवा स्वाभिमान योजना में बदलाव - Changes in Yuva Swabhiman Yojana

Yuva Swabhiman Yojana – मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना में सरकार द्वारा बदलाव किया गया है MP Yuva Swabhiman Yojana 2023 की घोषणा फरवरी 2019 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने अपने कार्यकाल के दौरान भोपाल से किया था जिसमे शरू में 100 दिन रोजगार के साथ 4 रु हजार महीना देने की घोषणा कि है

मध्यप्रदेश सरकार ने हाल योजना बदलवा किया गया जिसमे युवाओ को 100 दिन रोजगार कि जगह पुरे एक साल तक रोजगार दिया जायगा साथ में जहा इस योजना के लिए युवाओ को पहले 4 हजार रु दी जाते थे वही अब युवाओ को 5 हजार रु महिना दिया जायगा यानी युवा स्वाभिमान योजना में अब युवाओ को 365 दिन रोजगार के साथ सालाना 60 हजार रु दिए जाएँगे युवा स्वाभिमान योजना के लिए आवेदन कैसे करे व पात्रता आदि जानकारी यहा देखें ( युवा स्वाभिमान योजना पंजीयन फॉर्म )

Overivew Yuva Swabhiman Yojana

योजना का नामयुवा सवाभिमान योजना
लोकेशनमध्यप्रदेश
योजना टाइपमुख्यमंत्री योजना
योजना का लाभ365 दिन का रोजगार + 60 हजार रु भत्ता
योजना का उद्देश्ययुवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करना
इस पोस्ट मेंयोजना के लिए आवेदन फॉर्म , लाभा , पात्रता दस्तावेज , हेल्पलाइन नंबर आदि
द्दिकिअल वेबसाइटyuvaswabhimaan.mp.gov.in
योजना शुरू हुई2023

युवा स्वाभिमान योजना के बारे में - About Yuva Swabhiman Yojana

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार म.प्र. के शहरी क्षेत्रों की कुल जनसंख्‍या लगभग 2.00 करोड़ है जो कि प्रदेश की कुल जनसंख्‍या का 28 प्रतिशत है। शहरी क्षेत्र में निवासरत् 21-30 वर्ष के आयु वर्ग में आने वाले युवाओं की जनसंख्‍या लगभग 17 प्रतिशत है। इस आयु वर्ग में से 17 प्रतिशत रोजगार पाने के आकांक्षी है।

इस अनुपात में वर्ष 2019 की स्थिति में रोजगार पाने के आकांक्षी युवाओं की यह संख्‍या 6.50 लाख होना संभावित है। प्रदेश के इन 6.50 लाख युवाओं को आने वाले समय में आत्‍मनिर्भर बनाने के लिये व्‍यवसायिक कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाना आवश्‍यक है।

साथ ही कल्‍याणकारी राज्‍य का यह नैतिक दायित्‍व बनता है कि जीवन-यापन की तात्‍कालिक आवश्‍यकताओं की पूर्ति के लिए वर्ष में एक निर्धारित अवधि तक इन महत्‍वकांक्षी युवाओं को सार्थक रोजगार के अवसर प्रदान किए जाए। प्रस्‍तावित युवा स्‍वाभिमान योजना के द्वारा इस दोहरे उद्देश्‍य – यथा दीर्घकालिक आत्‍मनिर्भरता हेतु व्‍यवसायिक कौशल प्रशिक्षण एवं जीवन यापन की तात्‍कालिक आवश्‍यकता हेतु वर्ष में एक निश्‍चित अवधि तक रोजगार प्रदान करना, को साधने का प्रयास किया जा रहा है।


योजना का उद्देश्‍य तथा पात्रता

इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के नगरीय निकायों में निवासरत् 21-30 वर्ष की आयु वर्ग के बेरोजगार युवाओं को एक वर्ष में 100 दिवस का रोजगार उपलब्‍ध कराया जाना है तथा उनकी रूचि अनुसार ऐसे क्षेत्र (Trade) में कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है जिससे भविष्‍य में उन्‍हें स्‍थाई रोजगार प्राप्‍त हो सकें। योजना में पात्रता हेतु परिवार की समस्‍त स्‍त्रोतों से वार्षिक आय 2.00 लाख रूपये से कम होना चाहिए।

स्वाभिमान योजना का स्‍वरूप तथा क्रियान्‍वयन - Design and implementation of Swabhiman Yojana


योजना का परिचालन - operation of the scheme

पंजीयन- युवा स्वाभिमान योजना - Registration- Yuva Swabhiman Yojana

अभ्यर्थी द्वारा www.yuvaswabhimaan.mp.gov.in से किया जाकर अभिस्वीकृति पत्र का प्रिन्ट आउट प्राप्त किया जायेगा, जिसके विवरण अंतिम/स्वपोषण आधारित होंगे। और ऑनबोर्डिंग के समय आधार सत्यापन के अधीन होगे। पंजीयन में अभ्यर्थी को अपनी पंसद के तीन नगरीय निकाय, तीन कार्य एंव तीन कौशल प्रशिक्षण ट्रेड प्राथमिकता क्रम में चयन करने के विकल्प उपलब्ध होंगे। पंजीयन योजना प्रारम्भ के बाद कभी भी किया जा सकता है। पंजीयन के समय अभ्यर्थी द्वारा निवास, आय एवं मनरेगा जॉब कार्ड धारी न होने का स्वप्रमाणन किया जायेगा।

कार्य आंवटन- राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी द्वारा अभ्यर्थी को वाछिंत नगरीय निकाय पर कार्य आंबटन को पोर्टल के माध्यम से पहले-आओ, पहले-पाओ के आधार पर किया जायेगा। प्रत्येक नगरीय निकाय ऐसे कार्यो की सूची तैयार करेगा जो निर्माण कार्य अथवा सेवा से जुड़े हो और जहां अस्थाई रोजगार की संभावनाएं है। ऐसे कार्य मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास कार्यक्रम, अमृत योजना के तहत स्वीकृत कार्य अथवा नागरिक सेवाएं जैसे जलकर अथवा संपत्ति कर की वसूली/सर्वे आदि हो सकते है। इन विहित कार्यो की सूची नगरीय निकाय के पोर्टल पर सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जाएगी। ।


Yuva Swabhiman Yojana मत्वपूर्ण जानकारी

युवा स्वाभिमान योजना पंजीयन फॉर्म ऑनलाइन - Yuva Swabhiman Yojana Registration Form Online

मध्यप्रदेश युवा स्वाभिमान योजना के लिए आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे जिससे आप आसानी से Yuva Swabhiman Yojana के लिए पंजीयन कर सकते है

युवा स्वाभिमान योजना पंजीयन फॉर्म Yuva Swabhiman Yojana Online Application Form

FAQ’s - Yuva Swabhiman Portal

Q: - युवा स्वाभिमान योजना क्या है?

Ans: - युवा स्वाभिमान योजना यह योजना राज्य के उन सभी बेरोजगार नागरिकों के लिए की गई जो रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटकते हैं। योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा ताकि वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।

Q: - युवा स्वाभिमान योजना किस राज्य के अंतर्गत चलाई जा रही है?

Ans: - युवा स्वाभिमान योजना मध्यप्रदेश राज्य में चलाई जा रही है।

Q: - युवा स्वाभिमान योजना के लिए आवेदन करने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट कौन सी है?

Ans: - युवा स्वाभिमान योजना की वेबसाइट http://yuvaswabhimaan.mp.gov.in है।

Q: - युवा स्वाभिमान योजना से कितने नागरिकों को लाभ मिलेगा ?

Ans: - युवा स्वाभिमान योजना के तहत प्रदेश के 6.5 लाख युवा नागरिकों को इसका लाभ दिया जाएगा।

  • लाडली बहना योजना प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे - How to download Ladli Bahna Yojana Certificate
  • Ladli Lakshmi Yojana Registration Form - लाडली लक्ष्मी योजना आवेदन फॉर्म मध्यप्रदेश
  • Laldi Bahna Yojana DBT Status - ऑनलाइन चेक करे की आपको लाडली बहना योजना का लाभ मिलेगा या नहीं पात्रता चांजे
  • मध्यप्रदेश मजदुर कार्ड ऑनलाइन आवेदन – Majdur Card online Application 2023